गांव वाले लाइनमैन को नहीं देते रुपए तो काट देता बिजली, गर्मी में बेहाल ग्रामीण | villagers not give money to lineman cut off the electricity | Patrika News

236


गांव वाले लाइनमैन को नहीं देते रुपए तो काट देता बिजली, गर्मी में बेहाल ग्रामीण | villagers not give money to lineman cut off the electricity | Patrika News

बीहड़ पट्टी क्षेत्र के किशनपुर गांव में लाइनमैन की मनमानी सर चढ़कर बोल रही है। आरोप है कि लाइनमैन गांव में ग्रामीणों से बिजली के नाम पर अवैध वसूलीकरता है। वसूली न मिलने से नाराज़ लाइनमैन ने गांव की बिजली लाइन काटकर बिजली ठप कर दी। रंजीत सिंह, देवी दयाल, धर्मेन्द्र सिंह ,पवन पाल, श्रीपाल, ओमप्रकाश, गंगादास, सीताराम, पंकज सिंह, श्याम सुन्दर, मंशाराम, शिवकरन, समरसिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से तैनात प्राईवेट लाइनमैन की बिजली की अवैध वसूली से गांव के लोग परेशान है। आये दिन पोल या ट्रांसफार्मर में फाल्ट होना या लाइन टूट जाने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली कर लाइन सही करता है।

अधिकारी भी नही करते कार्यवाही ग्रामीण बताते है कि लाइनमैन बिजली ऐसे जोड़ता है कि दो से तीन दिन ही चल सके। अधिकारियों से शिकायत करने पर लाइनमैन कई-कई दिन तक फाल्ट सही करने नहीं आता है। बीते शुक्रवार को अवैध वसूली के कारण लाइनमैन ने गांव की विद्युत लाइन काट दी। इससे चार दिन से ग्रामीण भीषण गर्मी में दिन व रात अंधेरे में बिता रहे है। जिससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। जैनपुर अवर अभियंता प्रवीण मिश्रा ने बताया कि जानकारी नहीं है। लाइनमैन को भेजकर लाइन जुड़वाई जायेगी। लाइनमैन के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।





Source link