गहलोत सरकार ने दे दी इन नेताओं को राजनीतिक​ नियुक्तियां, अभी दौर रहेगा जारी | Gehlot government gave political appointments to these leaders | Patrika News

124
गहलोत सरकार ने दे दी इन नेताओं को राजनीतिक​ नियुक्तियां, अभी दौर रहेगा जारी | Gehlot government gave political appointments to these leaders | Patrika News

गहलोत सरकार ने दे दी इन नेताओं को राजनीतिक​ नियुक्तियां, अभी दौर रहेगा जारी | Gehlot government gave political appointments to these leaders | Patrika News

इसी तरह ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश बैरवा, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, उर्जा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, डॉक्टर निजाम मोहम्मद और सूरज खत्री भी समिति सदस्य होंगे।

आदेश के अनुसार आर. सी. चौधरी, डॉ संजय पुरोहित, सचिव एसआरकेपीएस राजन चौधरी, लक्ष्मी नारायण पाण्डया, हरेंद्र सिंह राठौड़, हरि सिंह रूंडला, मुख्य सचिव एवं बीस सूत्री कार्यक्रम से संबंधित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव समिति के सदस्य होंगे।

इसके अतिरिक्त आयोजना विभाग के शासन सचिव इस समिति के सदस्य सचिव होंगे। आयोजना (बीस सूत्री कार्यक्रम) विभाग के संयुक्त शासन सचिव सी.पी.मंडावरिया ने बताया कि यह समिति राज्य स्तर पर प्रत्येक सूत्र के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य एवं उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम, प्रक्रियाओं एवं दिशा निर्देशों संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श करेगी एवं विभिन्न सूत्रों के अंतर्गत हुई उपलब्धियों की समय-समय पर समीक्षा करेगी साथ ही समिति की बैठक वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी और इस समिति के सदस्यों का कार्यकाल अग्रिम आदेशों तक होगा।

जिलेवार समिति भी गठित—
राज्य सरकार ने जिलेवार समिति भी गठित कर दी है। इसमें प्रत्येक माह के लिए प्रत्येक सूत्र के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य, उपलब्धियों, कार्यक्रम, प्रक्रियाओं, कठिनाइयों एवं क्रियान्वयन संबंधी विषयों पर विचार विमर्श करेगी। साथ ही इस समिति की बैठक माह में कम से कम एक बार आवश्यक रूप से बुलाई जाएगी और समिति की दो बैठकों का अंतर डेढ़ माह से अधिक नहीं होगा। समिति के सदस्यों का कार्यकाल अग्रिम आदेशों तक रहेगा।

जैसलमेर प्रथम स्तरीय समिति- जिला प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी अध्यक्ष ,उमेश सिंह तंवर उपाध्यक्ष होंगे। भीलवाड़ा प्रथम स्तरीय समिति- जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी अध्यक्ष होंगे। बाड़मेर प्रथम स्तरीय समिति-

जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई अध्यक्ष, फतेह खान उपाध्यक्ष होंगे। बारां प्रथम स्तरीय समिति- जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अध्यक्ष, रामचरण मीणा और माधव लाल उपाध्यक्ष होंगे। उदयपुर प्रथम स्तरीय समिति-

जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट अध्यक्ष होंगे। जालौर प्रथम स्तरीय समिति- प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया अध्यक्ष होंगे। झालावाड़ प्रथम स्तरीय समिति- जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया, वीरेंद्र सिंह गुर्जर उपाध्यक्ष होंगे।

पाली प्रथम स्तरीय समिति- प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली अध्यक्ष होंगे। सिरोही प्रथम स्तरीय समिति- प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी अध्यक्ष होंगे।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News