गणेश चतुर्थी : हर गतिविधि पर तीसरी आंख की पैनी नजर, तीन दिन काम करेगा कंट्रोल रूम | GANESH CHATURTHI JAIPUR TEMPLE SPECIAL SECURITY ARRANGEMENTS | Patrika News

101
गणेश चतुर्थी : हर गतिविधि पर तीसरी आंख की पैनी नजर, तीन दिन काम करेगा कंट्रोल रूम | GANESH CHATURTHI JAIPUR TEMPLE SPECIAL SECURITY ARRANGEMENTS | Patrika News

गणेश चतुर्थी : हर गतिविधि पर तीसरी आंख की पैनी नजर, तीन दिन काम करेगा कंट्रोल रूम | GANESH CHATURTHI JAIPUR TEMPLE SPECIAL SECURITY ARRANGEMENTS | Patrika News

गणेशजी महाराज के दर्शनों के लिए भक्तों को अलग-अलग लाइनों से प्रवेश दिया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। शहर के बड़े मंदिरों में 29 अगस्त से एक सितंबर तक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मी, निगमकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे। वहीं अग्निशमन वाहन तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़े : 10 साल बाद गणेश चतुर्थी पर बन रहा विशेष संयोग, जन्मोत्सव रहेगा खास… देखिए VIDEO

58 क्लोज सर्किट कैमरें से रखी जाएगी नजर
मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में गणेश चतुर्थी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मंगला आरती सुबह 4 बजे होगी, इसके साथ ही दर्शन खुल जाएंगे। दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए 6 डीएफएमडी व 6 एचएसएमडी की व्यवस्था रहेगी। मंदिर में 58 क्लोज सर्किट कैमरें से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि दर्शनों के लिए 5 लाइनों से मंदिर में आने और 6 लाइनों से मंदिर से निकासी की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए जेडीए सर्किल से मंदिर तक और एमडी रोड पर भैरव पथ से बेरिकेटिंग रहेगी, दूसरी रिजर्व बैंक से मंदिर तक भी बेरिकेटिंग रहेगी। गुजुर्गों के लिए विशेष रिक्शों की व्यवस्था रहेगी।

125 स्वयंसेवक और 40 सुरक्षाकर्मी संभालेंगे व्यवस्था
नहर के गणेशजी मंदिर में गणेश चतुर्थी पर मंगला झांकी के साथ सुबह 5 बजे पट खुलेंगे। इसके साथ ही भक्त गजानन महाराज के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर महंत जय शर्मा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर तैयारियां कर ली गई है। यहां गणेशजी महाराज के दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार होगी। गेटोर की तरफ से भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा, वहीं रामगढ़ मोड की ओर से निकास होगा। मंदिर में सुरक्षा के लिए करीब 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो मुख्यद्वार से लेकर पूरे मंदिर परिसर में लगाए जाएंगे। वहीं 125 स्वयंसेवक व्यवस्थाओं को देखेंगे, जबकि करीब 40 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, इनमें महिला सुरक्षाकर्मी भी शामिल होंगी।

29 अगस्त से एक सितंबर तक कंट्रोल रूम
गणेश चतुर्थी को लेकर शहर के मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर, नहर के गणेशजी मंदिर और गढ़ गणेशजी मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए कंट्रेाल रूम बनाए जाएंगे। ये कंट्रोल रूम 29 अगस्त से शुरू हो जाएंगे, जो एक सितंबर तक काम करेंगे। तीनों जगहों पर पुलिस प्रशासन के अलावा नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। इन कंट्रोल रूम से लोगों की मदद करने के साथ हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News