गडकरी ने दिखाया दिन में सपना! या बिहार अमेरिका बनेगा… यहीं के ईंधन से दौडेंगी गाड़ियां, जानिए क्‍या रोड मैप

122

गडकरी ने दिखाया दिन में सपना! या बिहार अमेरिका बनेगा… यहीं के ईंधन से दौडेंगी गाड़ियां, जानिए क्‍या रोड मैप

देश के केंद्रीय परिवहन एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार की जनता को बिहार की सड़कें अमेरिका जितनी बनाने का सपना दिखाया है। उन्‍होंने कहा कि 2024 से पहले बिहार में अमेरिका जितनी सड़कें बना कर दूंगा। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि बिहार में एथेनॉल उत्‍पादन संयत्र लग चुका है। जल्‍द ही एथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां भी ला रहा हूं। यानी आने वाले कुछ समय में देश में पट्रोल पर निर्भरता कम करने की योजना है। उन्‍होंने कहा इससे बिहार समृद्ध बनेगा। किसानों और युवाओं दोनोंं को इसका फायदा होगा।

 

नीतीश कुमार और नितिन गडकरी
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को बिहार में 15 राष्ट्रीय उच्च मार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 13,585 करोड़ रुपए है। परियोजनाओं के अलावा केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री ने बिहार को अमेरिका जितनी सड़कें बनाने का वादा भी किया है। उन्‍होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए वो हर संभव काम करेंगे। जल्‍द ही वो एथेनॉल से चलने वाली गाडि़या लाएंगे। और बिहार के एथेनॉल से ही बिहार में गाडि़यांं चलेंगी। इसके पंप भी खुलेंगे। जिससे युवाओं और किसानोंं दोनों को फायदा मिलेगा। गांधी सेतु के पूर्वी लेन के उद्घाटन के बाद उन्‍होंने 15 अन्‍य परियोजनाओं का भी शिलान्‍यास और लोकार्पण किया। इनमें छपरा से गोपालगंज के बीच दो लेन में की 94 किमी सड़क है। जिसकी लागत 1150 करोड़ रुपए आएगी। इसके निर्माण से सारण प्रमंडल से गोरखपुर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर के साथ-साथ वाराणसी की संपर्कता मिलेगी। नितिन गडकरी ने कहा छपरा से गोपालगंज जाने वाली 94 किलोमीटर की इस सड़क से उत्‍तर प्रदेश जाने वालों को सबसे ज्‍यादा फायदा होगा। खास कर सड़क के रास्‍ते बनारस जाना आसान हो जाएगा। इसके अलावा गोरखपुर, देवरिया, बलिया और यूपी का गाजीपुर नजदीक हो जाएगा।
navbharat times -Gandhi Setu News : सिर्फ चकाचक गांधी सेतु ही नहीं, 7 जून को बिहार को मिलेगा पूरे 13 हजार करोड़ रुपयों का तोहफा
इन परियोजनाओं का किया शिलान्‍यास

  • मुंगेर-भागलपुर-मिर्जाचौकी फोर लेन ग्रीन फील्ड। इस सड़क की लंबाई 124 किमी और लागत 5788 करोड़ रुपए होगी। इस सड़क के निमार्ण से बिहार और झारखंड के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
  • औरंगाबाद से चोरदाहा (झारखंंड सीमा) छह लेन सड़क परियोजना। यह सड़क 70 किमी लंबी और इसकी लागत 1508 करोड़ है। यह सड़क योजना भी बिहार झारखंड के बीच कनेटिविटी बढ़ाएगी। साथ ही बंगाल जाने वालों के लिए समय की बचत करवाएगी।
  • बेगूसराय शहर में चार लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जा रहा है जिसकी लंबाई चार किमी और लागत 256 करोड़ होगी।
  • कायम नगर से आरा शहर तक चार लेन सड़क बनाई जाएगी इसकी लंबाई नौ किमी और लागत 98 करोड़ होगी।
  • जयनगर बाईपास पर दो लेन अप्रोच रोड के साथ आरओबी। इसकी लंबाई एक किमी और लागत 70 करोड़ है।
  • उमगांव से भेजा तक दो लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, इसकी लंबाई 89 किमी और लागत 1614 करोड़ आएगी है।
  • पुरानी मुंगेर-मिर्जाचौकी सड़क का भी लोकार्पण किया गया, इसकी लंबाई 108 किमी और लागत 1044 करोड़ होगी।
  • गोपालगंज शहर में चार लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर तैयार किया जाएगा इसकी लंबाई तीन किमी और लागत 185 करोड़ की होगी।
  • एम्स पटना से नौबतपुर के बीच अतिरिक्त दो लेन सड़क का भी शिलान्‍यास किया गया जिसकी लंबाई 11 किमी और लागत 88 करोड़ रुपए होगी।

navbharat times -गांधी सेतु के उद्घाटन के साथ गडकरी ने बिहार की जनता से किया ये बड़ा वादा, बोले जो कहता हूं वो पूरा करता हूं, जानिए क्‍या है वो वादा
बिहार से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाएं जल्द होंगी पूरी
केंद्रीय पथ परिवहन निर्माण मंत्री ने अपने भाषण के दौरान बिहार की जनता को आश्‍वासन दिया कि बिहार से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं जल्द से जल्‍द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रालय बौद्ध,सर्किट, जैन सर्किट और राम जानकी सर्किट के अलावा-अयोध्या सर्किट जैसी कुछ परियोजनाओं की डीपीआर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 436 किलो मीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2024 से पहले बिहार का रोड नेटवर्क अमेरिका जैसा होगा। गडकरी ने कहा कि मैं जो कहता हूं, डंके की चोट पर करता हूं, जल्द ही इथेनॉल के क्षेत्र में बिहार काफी प्रगति करेगा। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार बहुत तेजी से बदल रहा है। हमें बिहार को भय भूख और आतंकवाद से मुक्‍त कर बिहार का रोड नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा।
navbharat times -40 साल पुराने 46 खंभे, उस पर 67 हजार टन का खास स्टील, गडकरी ने उद्घाटन करते ही बताया पटना के महात्‍मा गांधी सेतु का सीक्रेट
बिहार में जल्‍द एथेनॉल से चलेगी गाड़ियां
बिहार की तस्‍वीर बदलने की बात करते हुए गडकरी ने कहा कि मैं एथेनॉल से चलने वाली गाडियां ला रहा हूं। एथेनॉल के पंप खुलेंगे बिहार में मक्‍के से इथेनॉल बनेगा। इससे बिहार के किसानों को मक्‍के की अच्‍छी कीमत मिलेगी। साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा। नितिन गडकरी ने कहा कि हम जल्‍द ही एथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां ला रहा हूं। जो बिहार की तकदीर और तस्‍वीर दोनों बदलेगी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : gadkari showed his dream of making america by laying the foundation stone of projects worth 13585 crores, vehicles will run on bihar’s fuel
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News