खूबसूरत लड़कियों की फोटो देख फंस रहे लोग, कहीं आपको भी तो नहीं आया ऐसा मैसेज | Beware of these Online Escort Service mobile messages | Patrika News

260
खूबसूरत लड़कियों की फोटो देख फंस रहे लोग, कहीं आपको भी तो नहीं आया ऐसा मैसेज | Beware of these Online Escort Service mobile messages | Patrika News

खूबसूरत लड़कियों की फोटो देख फंस रहे लोग, कहीं आपको भी तो नहीं आया ऐसा मैसेज | Beware of these Online Escort Service mobile messages | Patrika News



भोपाल. अगर आपके भी व्हॉट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी अज्ञात नंबर से सुंदर लड़कियों की फोटो भेजी जा रही हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आप भी देह व्यापार की आड़ में ठगी करने वाले गिरोह का शिकार हो सकते हैं। ये गिरोह आजकल एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। रोजाना ऐसे मामले में प्रदेश के अलग-अलग शहरों से सामने आ रही है। हैरानी की बात ये है कि बड़े बड़े शहरों के साथ ही अब छोटे-छोटे कस्बों के रहने वाले लोगों को भी सोशल मीडिया के जरिए शिकार बनाए जाने की कोशिश की जा रही है।

 

फोटो देखकर फंस मत जाना
चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि किस तरह से एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर शातिर ठग सोशल मीडिया के लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पहला स्टेप में आपको आपके मोबाइल पर मैसेज भेजा जाता है या फिर फोन किया जाता है। जिसमें आपको बहुत ही कम पैसों में देह व्यापार करने वाली लड़कियों की सर्विस देने का झांसा दिया जाता है। देह व्यापार की आड़ में लोगों को शिकार बनाना आसान तरीका होता है इसलिए खूबसूरत लड़कियों की तस्वीरें आपके मोबाइल पर भेजी जाती हैं और कम पैसों में लड़कियां दिलाने की बात कही जाती है।

देखें पत्रिका- स्टिंग ऑपरेशन पार्ट-1 : जहां चाहो वहां मिलेगी लड़की..

 

दूसरा स्टेप- खूबसूरत लड़कियों की तस्वीर भेजने के बाद आपको दूसरा मैसेज दिया जाता है जिसमें लड़िकयां पसंद आने के बारे में पूछा जाता है और कहा जाता है कि अगर आप इंट्रेस्टेड हैं तो फिर रेट लिस्ट दी जाती है जो कुछ इस प्रकार की होती है…
Rate list
1 hrs 2000
2 hrs 3000
3 hrs 4000
Night 6000 unlimited

Terms and conditions
payment condition online 500 advance for booking confirmation .
By-Phon pe, Google pe,Paytm
Account transfer
Etc.

तीसरा स्टेप- तीसरे चरण में आपसे पहले 500 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराने के लिए कहा जाता है और उसका स्क्रीनशॉट +91 70236 83231 नंबर पर भेजने के लिए कहा जाता है। पेमेंट के लिए बकायदा एक बार कोड भी भेजा जाता है। दावा किया जाता है कि पैसे देने के बाद आपके शहर के होटल में कॉल गर्ल भेज दी जाएगी, इतना ही नहीं पुलिस व होटल वालों से सेटिंग होने के कारण किसी भी तरह की पुलिस टेंशन न होने की बात भी कही जाती है। लेकिन ये सब महज एक जाल होता है और पैसे लेने के बाद इन नंबरों से दोबारा संपर्क नहीं हो पाता और आपके पैसे ठगे जा चुके होते हैं।

देखें वीडियो- STING OPERATION PART 02 : जहां चाहो वहां मिलेगी लड़की

पत्रिका के स्टिंग में हुआ था खुलासा
बता दें कि बीते दिनों पत्रिका के रतलाम रिपोर्टर आशीष पाठक ने भी देह व्यापार की आड़ में हो रहे इस धंधे का खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए किया था। तब रिपोर्ट ने बकायदा खुद ही ग्राहक बनकर सोशल साइट से देह व्यापार करने वाली वेब लिंक के जरिए पहले व्हाट्सऐप और फिर ऑडियो कॉल पर दलाल से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दलाल को भरोसा दिलाने के लिए उसके बताए खाते में करीब 6 हजार रुपए भी ट्रांसफर किए जिससे दलाल को उनकी बातों पर भरोसा हो जाए। इसके बाद देह व्यापार का जो सच निकलकर सामने आया वो हैरान कर देने वाला था। ये खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें…पुलिस से सेटिंग, होटल वालों से जुगाड़, जहां चाहो वहां मिलेगी लड़की, स्टिंग ऑपरेशन

 

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News