क्या रोहित शर्मा को अब टेस्ट से संन्यास ले लेना चाहिए! WTC Final जैसे बड़े मैच में फिर फेल

11
क्या रोहित शर्मा को अब टेस्ट से संन्यास ले लेना चाहिए! WTC Final जैसे बड़े मैच में फिर फेल


क्या रोहित शर्मा को अब टेस्ट से संन्यास ले लेना चाहिए! WTC Final जैसे बड़े मैच में फिर फेल

लंदन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्कोरबोर्ड पर 469 रन टांगे। पहाड़ से स्कोर के जवाब में भारतीय फैंस को अपने स्टार बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीद थी। खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा से, जिनका बल्ला लंबे समय से खामोश है। मगर हिटमैन ने द ओवल ग्राउंड पर कंगारू गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। 26 गेंद में महज 15 रन बनाकर अपनी टीम को संकट में छोड़ गए। रोहित छठे ओवर में तब आउट हुए जब स्कोर सिर्फ 30 रन था। विरोधी कप्तान पैट कमिंस ने एक बेहतरीन तेज तर्रार बॉल पर इंडियन कैप्टन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस बॉल का रोहित के पास कोई जवाब नहीं था।

ICC नॉकआउट में रोहित का प्रदर्शन

  • 2007 वर्ल्ड कप- सेमीफाइनल, 8(5)
  • 2007 वर्ल्ड कप- फाइनल, 30(16)
  • 2013 चैंपियंस ट्रॉफी- सेमीफाइनल, 33(50)
  • 2013 चैंपियंस ट्रॉफी- फाइनल, 9(14)
  • 2014 वर्ल्ड कप- सेमीफाइनल, 24(13)
  • 2014 वर्ल्ड कप- फाइनल, 29(26)
  • 2015 वर्ल्ड कप- सेमीफाइनल, 34(48)
  • 2016 वर्ल्ड कप- सेमीफाइनल, 43(31)
  • 2017 चैंपियंस ट्रॉफी- सेमीफाइनल, 123*(129)
  • 2017 चैंपियंस ट्रॉफी- फाइनल, 0(3)
  • 2019 वर्ल्ड कप- सेमीफाइनल, 1(4)
  • 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप- फाइनल, 34,30
  • 2022 वर्ल्ड कप- सेमीफाइनल, 27(28)
  • 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप- फाइनल 15(26)

WTC Final: रॉकेट थ्रो और काम तमाम, बिना खेले ही अक्षर पटेल ने बजाई ऑस्ट्रेलिया की बैंड, दिल जीत लेगा वीडियो
बीते दो साल से सुस्त हुए रोहित

रोहित के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डाले तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2013 से लेकर 2023 के बीच 50 टेस्ट मैच में 3394 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 45.25 का रहा। मगर बीते दो साल से उनके प्रदर्शन पर भारी गिरावट देखने को मिली है। साल 2022 में दो टेस्ट की तीन पारियों में 90 रन तो साल 2023 में पांच मैच की सात पारियों में 257 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 30 और 36.71 रहा जो ओवरऑल औसत के आगे कहीं नहीं टिकता।

IPL में भी शांत था बल्ला
रोहित शर्मा को इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास का सबसे सफल कप्तान माना जाता है। मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित बीते महीने खत्म हुए 16वें सीजन में भी कुछ खास नहीं कर पाए। 16 मैच में 20.75 की लचर औसत से 332 रन ही बनाने में सफल रहे। इससे पहले वह लगातार फिटनेस की समस्याओं से भी जूझते रहे हैं।


विराट कोहली भी सुपरफ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में अकेले रोहित शर्मा ने ही निराश नहीं किया बल्कि विराट कोहली भी भारतीय फैंस का दिल तोड़ गए। रोहित और शुभमन गिल के जल्दी-जल्दी आउट हो जाने के बाद सारा दारोमदार विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर था। इंग्लैंड में ही रहकर काउंटी का अनुभव ले रहे पुजारा 14 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा शिकार बने तो पांच ओवर के भीतर ही मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली का भी काम तमाम कर दिया। पूर्व भारतीय कप्तान ने भी 14 रन का ही योगदान दिया। अब भारतीय टीम पर लगातार दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने का खतरा मंडरा रहा है।

Navbharat Times -Mohammed Siraj ने लिया Steve Smith से पंगा, गुस्से में मारी बॉल फिर आंखों में आंखें डालकर दिया जवाब

ऐतिहासिक The Oval ग्राउंड के भीतर की तस्वीरें रोमांचित कर देंगी





Source link