कौन हैं बॉलीवुड के फ्लॉप और फ्रस्ट्रेट हीरो ? गृहमंत्री ने बताया नाम | who is flop and frustrate hero of bollywood narottam mishra told | Patrika News

64
कौन हैं बॉलीवुड के फ्लॉप और फ्रस्ट्रेट हीरो ? गृहमंत्री ने बताया नाम | who is flop and frustrate hero of bollywood narottam mishra told | Patrika News

कौन हैं बॉलीवुड के फ्लॉप और फ्रस्ट्रेट हीरो ? गृहमंत्री ने बताया नाम | who is flop and frustrate hero of bollywood narottam mishra told | Patrika News

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर की टिप्पणी को गलत ठहराते हुए बयान दिया कि, ‘अभिनेता अर्जुन कपूर द्वारा जनता को धमकाना ठीक बात नहीं है।’ उन्होंने कहा कि, ‘जनता को धमकाने की जगह उन्हें अपने अभिनय पर ध्यान देना चाहिए।’ गृहमंत्री ने ये तक कहा कि, ‘अपनी फिल्मों में हिंदू धर्म को टारगेट करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के हिमायती कलाकार बॉयकॉट पर क्यों जनता को धमकाते हैं?’

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल तस्वीर : 108 एंबुलेंस ने नहीं उठाया फोन, फिर बीमार पिता को ठेले पर लेकर पहुंचा अस्पताल

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया ये बयान

लगातार विरोध का सामना कर रही हैं बॉलीवुड फिल्में

बता दें कि, इन दिनो बॉलीवुड फिल्में लगातार लोगों के निशाने पर हैं। एक्टरों से जुड़े पुराने मुद्दों को उठाकर लोग बायकॉट की मांग करने लगते हैं। हाल ही में अभिनेता आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्मों को लेकर भी लोगों में विरोध देखा गया। दोनों की फिल्मों के बायकॉट की मांग सोशल मीडिया पर जोरों से उठी, जिसका परिणाम फिल्म की कमाई पर साफ तौर देखने को मिला। लोगों के इसी बहिष्कार पर अभिनेता अर्जुन कपूर ने नाराजगी जताई थी।

यह भी पढ़ें- ससुराल में था गमी कार्यक्रम, खुद को आग लगाकर पत्नी से लिपट गया पति, महिला की मौत अर्जुन के इस बयान पर मचा बवाल

एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने कहा था कि, सोशल मीडिया पर फिल्मों के बायकॉट ट्रेंड चल उठा है। अर्जुन ने कहा कि, मुझे लगता है कि हमने इसके बारे में चुप रहकर गलती की। ये हमारी शालीनता थी लेकिन लोगों ने इसका गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि, ‘लगता है कि, हमने ये सोचकर गलती की है कि ‘हमारा काम खुद बोलेगा’। आप जानते हैं कि, आपको हमेशा अपना हाथ गंदा करने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन लगता है कि, हमने इसे बहुत सहन किया और अब लोगों ने इसे एक आदत बना लिया है। अब ज्यादा होने लगा है, जो गलत है।’

अर्जुन ने ये भी कहा कि, ‘अब इंडस्ट्री को एक साथ होने और इस बारे में खुलकर बोलने की जरूरत है। क्योंकि, लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं, ये सच्चाई से बहुत दूर है। जब हम ऐसी फिल्में करते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती हैं तो उस समय लोग उन्हें हमारे नाम की वजह से नहीं बल्कि फिल्म की वजह से पसंद करते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि, ‘अगर एक नई कार पर भी कीचड़ उछाली जाए तो वो भी अपनी थोड़ी चमक तो खो ही देगी। हम तो इस तरह की कीचड़ का सामना सालों से कर रहे हैं। अर्जुन ने ये भी कहा कि, इनमें से अदिकतर को तो ये पता तक नहीं होता कि, आखिर बायकॉट हो क्यों रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि, इसलिए अंधों की तरह बहने से अच्छा है कि फिल्म देखें, अपनी प्रतिक्रिया दें और तब आगे की चीजें तय करें।’



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News