कैबिनेट मंत्री की संपत्ति तलाश रही लोकायुक्त पुलिस | Lokayukta police searching for cabinet minister’s property | Patrika News

84
कैबिनेट मंत्री की संपत्ति तलाश रही लोकायुक्त पुलिस | Lokayukta police searching for cabinet minister’s property | Patrika News

कैबिनेट मंत्री की संपत्ति तलाश रही लोकायुक्त पुलिस | Lokayukta police searching for cabinet minister’s property | Patrika News

विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन ने वर्ष 2019 में 406 नंबर का एक मुकदमा दर्ज किया था। प्रकरण में वर्तमान में वन मंत्री विजय शाह आरोपित हैं। हाल ही में लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी ने कलेक्टर, निगमायुक्त और आईडीए सीईओ को एक पत्र लिखकर शाह, उनकी पत्नी व पूर्व महापौर भावना शाह और बेटे दिव्यादित्य की संपत्ति की जानकारी मांगी है। उसके साथ ही एक बार फिर केस सुर्खियों में आ गया है। शाह के सत्ताधारी मंत्री होने के बावजूद केस में हलचल ने सभी को चौंका दिया है।

बकायदा शाह और उनके परिजन के नाम की 13 संपत्तियां पता कर जानकारी मांगी गई है। बताया गया है कि प्रकरण की जांच में दस्तावेज की आवश्यकता है। इन अचल संपत्तियों के स्वामित्व व क्रय संबंधी दस्तावेज (रजिस्ट्री, नोटरी या लीज डीड ) की प्रमाणित कॉपी उपलब्ध कराई जाए। अचल संपत्तियों के अलावा यदि आपके रिकॉर्ड में कुंवर विजय पिता देवीसिंह शाह, भावना शाह, दिव्यादित्य शाह के नाम कोई अचल संपत्ति (मकान, प्लॉट, फ्लैट या कृषि जमीन) पाई जाती है तो उनके स्वामित्व संबंधी दस्तावेज की प्रमाणित कॉपी लोकायुक्त पुलिस को दी जाए।

ये हैं संपत्ति विजय शाह
– कनाडिय़ा सर्वे नंबर 416/1 की कुल 51433 वर्गफीट जमीन (होटल प्रयोजन हेतु परिवर्तित), 31 मार्च 2011 को खरीदी।
– आईडीए की योजना 114 का प्लॉट 86 की 3993.410 वर्गफीट जमीन, 08 नवंबर 2011 को खरीदा।

भावना शाह
– छिटकाना सर्वे नंबर 59 की 1.15 हेक्टेयर जमीन, 11 जून 2012 को खरीदी।
– छिटकाना सर्वे नंबर 51,52 व 61 की 1.95 हेक्टेयर जमीन, 18 अगस्त 2011 को खरीदी।
– छिटकाना सर्वे नंबर 53 की 0.28 हेक्टेयर जमीन, 4 अगस्त 2013 को खरीदी।
– छिटकाना सर्वे नंबर 47/1 व 48 की 1.87 हेक्टेयर जमीन, 26 अप्रैल 2013 को खरीदी।
– छिटकाना सर्वे नंबर 57, 58/1, 58/2, 80, 76, 62, 74, 78, 79/1, 98, 60, 79, 79/2, 79/111 की 4.83 हेक्टेयर जमीन, 30 मार्च 2017 को खरीदी।
– छिटकाना सर्वे नंबर 50/1 की 16770 वर्गफीट जमीन, 24 अप्रैल 2011 को खरीदी।
– खत्रीखेड़ा सर्वे नंबर 62 की 0.18 हेक्टेयर जमीन, 11 जून 2012 को खरीदी।
– कनाडिय़ा सर्वे नंबर 414 व 415 की 1.5 हेक्टेयर जमीन, 24 फरवरी 2012 को खरीदी।
– कनाडिय़ा सर्वे नंबर 49 की 1.242 हेक्टेयर जमीन, 24 जून 2016 को खरीदी।
– मनोरमागंज स्थित प्लॉट 26/3 रायल हाईट्स इमारत की 7वीं मंजिल स्थित टेरेस प्रकोष्ठ 701 कुल 1442 वर्गफीट, 29 मार्च 2005 को खरीदा।

दिव्यादित्य शाह
– छिटकाना सर्वे नंबर 43/1/2 व 43/2 की 17.04 हेक्टेयर जमीन, 14 जुलाई 2015 को खरीदी।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News