किसानों के लिए खुशखबरी : 1 अगस्त से मिलना शुरु हो जाएगी किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त

420

किसानों के लिए खुशखबरी : 1 अगस्त से मिलना शुरु हो जाएगी किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त अगस्त 2021 माह की पहली तारीख से किसानों के खाते में आनी शुरु हो जाएगी।

भोपाल। मध्य प्रदेश समेत देशभर के किसानों के लिये राहत की खबर है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 9वीं किस्त किसानों को अब जल्द ही मिलने वाली है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त अगस्त 2021 माह की पहली तारीख से किसानों के खाते में आनी शुरु हो जाएगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- Bank Holidays July 2021 : कल से 31 जुलाई तक 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिये आप किस दिन निपटा सकेंगे अपने काम

मई में दी गई थी 8वीं किस्त

बता दें कि, अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10.90 करोड़ किसान परिवारों के खाते में 1,37,192 करोड़ रुपए पहुंचाए जा चुके हैं। वही पीएम मोदी द्वारा मई माह में 8वीं किस्त जारी की गई थी। इसके तहत 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 2000-2000 यानी 20 हदार करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गए थे। अब अगस्त में 9वीं किस्त देने की तैयारी की जा रही है।

दिसंबर 2018 में केन्द्र सरकार ने शुरु की योजना

आपको ये भी बत दें कि, 1 दिसंबर 2018 से केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया था। इसके तहत केंद्र सरकार 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को सालाना 6000 रुपये भेजने का फैसला किया था। वहीं, पीएम किसान सम्मान निधि के अलावा प्रदेश की शिवराज सरकार भी किसानों को 4 हजार रुपए सम्मान निधि के रूप में देती है। दोनों ही योजनाओं के तहत किसानों क को सरकार की ओर से सालाना 10 हजार रुपए सम्मान राशि के रूप में दिये जाते हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- Bank Holidays July 2021 : कल से 31 जुलाई तक 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिये आप किस दिन निपटा सकेंगे अपने काम

तीन वर्षों में ये रहा किसान सम्मान निधि का वजट

अगर बात करें पीएम किसान सम्मान निधि की, तो वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसका बजट 20,000 करोड़ रखा गया था और 2019-20 में इसका बजट 75,000 करोड़ कर दिया गया था। हालांकि 2020-21 में कोरोना संकट के चलते बजट में किसी तरह की बढ़ोतरी न करते हुए 75,000 करोड़ रुपये राशि ही सुनिश्चित की गई है।

सब मोदी जी से जलते हैं, उन्हीं के पीछे पड़े हैं – साध्वी प्रज्ञा ठाकुर,सांसद – video



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News