किरोड़ी मीणा के बहाने मंत्री रमेश मीणा का अपनी सरकार पर निशाना, ‘ऐसी क्या मजबूरी जो नहीं किया जा रहा गिरफ्तार? | Minister Ramesh Meena Targets His Government On The Pretext Of Speaker Kirori Meena | Patrika News

49
किरोड़ी मीणा के बहाने मंत्री रमेश मीणा का अपनी सरकार पर निशाना, ‘ऐसी क्या मजबूरी जो नहीं किया जा रहा गिरफ्तार? | Minister Ramesh Meena Targets His Government On The Pretext Of Speaker Kirori Meena | Patrika News

किरोड़ी मीणा के बहाने मंत्री रमेश मीणा का अपनी सरकार पर निशाना, ‘ऐसी क्या मजबूरी जो नहीं किया जा रहा गिरफ्तार? | Minister Ramesh Meena Targets His Government On The Pretext Of Speaker Kirori Meena | Patrika News

रमेश मीणा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किरोड़ी मीणा की राजनीति का सूर्य अस्त हो चुका है, दबंगई दिखाने और मीडिया में खबर छपवाने के लिए इस तरह की हरकतें करते रहते हैं। मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि किरोड़ी मीणा दावा किया था कि 2 लाख लोग जयपुर कूच करेंगे लेकिन शाम होते-होते 15 हज़ार लोग ही रह गए और उन्हें मालूम था कि शाम को लोग भाग जाएंगे इसलिए प्रशासन से मैच फिक्सिंग करके आंदोलन वापस ले लिया।

तब क्या सो रहे थे किरोड़ी मीणा

मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि ईस्टर्न कैनाल परियोजना की डीपीआर पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय साल 2017 में बनी थी, उस वक्त भ क्या क्या नियम जोड़े जा रहे थे, किरोड़ी मीणा उस वक्त क्यों नहीं बोले।
क्या वह उस वक्त सो रहे थे। रमेश मीणा ने कहा कि इनका विकास से कोई लेना देना नहीं है आज तक उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे जनता को फायदा पहुंचा इनको तो केवल दबंगई दिखानी होती है।
यह लोग केवल लाशों की राजनीति करते हैं और अपनी दबंगई दिखाकर अधिकारियों को भी डराने का काम करते हैं

ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाए

मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार से मांग करते हैं कि प्रशासन और सरकार को बार-बार चैलेंज करने वाले ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाए लेकिन हम भी सोचने को मजबूर है कि आखिर सरकार की क्या मजबूरी है जो गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : ERCP पर फिर निशाने पर गहलोत सरकार, जानें क्या है सांसद किरोड़ी का ‘एक्शन प्लान’?

सरपंचों की कोई मांग पेंडिंग नहीं

इधर सरपंचों के एक धड़े की ओर से 24 अगस्त को प्रस्तावित आंदोलन को लेकर मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि सरपंच से जुड़ी कोई मांग पेन्डिंग नहीं बची है उनकी जो समस्याएं थी सब का निस्तारण कर दिया गया है लेकिन जो लोग आंदोलन की बात कर रहे हैं।ये वो यह लोग जिन्हें राजनीति करनी है या एमएलए बनना है। वो अपनी राजनीति करते रहे लोकतंत्र में धरना देने का अधिकार सभी को है धरने होते रहने चाहिए।

मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि सरपंचों की जो समस्याएं केंद्र से जुड़ी हुई थी उसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है, फाइनेंस से जुड़ी समस्याओं के लिए वित्त विभाग को पत्र लिखा है हमारे विभाग में कोई समस्या पेंडिंग नहीं है फिर भी कोई छोटी मोटी समस्या होगी तो उसका भी निदान कर देंगे। उन्होंने कहा कि जल जनता योजना को लेकर सरपंचों ने मांग उठाई थी कि वह उसका भार नहीं उठा सकते हैं इसके लिए बजट घोषणा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से घोषणा करवाई गई और योजना को पीएचडी विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। इससे पीसीसी मुख्यालय में की जनसुनवाई इससे पहले मंत्री रमेश मीणा और सुखराम बिश्नोई ने पीसीसी मुख्यालय में जनसुनवाई की और फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण करने का प्रयास किया।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News