कानपुरः बीमार दोस्त से मिलने आ रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, फोन पर जाना था हालचाल, परिवार में जश्न जैसा माहौल

287

कानपुरः बीमार दोस्त से मिलने आ रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, फोन पर जाना था हालचाल, परिवार में जश्न जैसा माहौल

कानपुर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर के दौरे पर आने वाले हैं। यहां वह अपने दोस्त सतीश मिश्र से भी मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक, सतीश मिश्र बीमार हैं। राष्ट्रपति ने उन्हें फोन कर उनका हालचाल जाना था। जब उन्हें पता चला कि उनके दोस्त बीमार हैं, तो उन्होंने उनसे मिलने का वादा कर दिया। अपने पैतृक गांव परौंख के दौरे के दौरान वह सतीश से मुलाकात करेंगे।

कानपुर देहात के पुखरायां में रहने वाले सतीश मिश्र लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। रामनाथ कोविंद और सतीश मिश्रा की लगभग 38 साल पुरानी दोस्ती है। सतीश मिश्र को जब जानकारी मिली कि राष्ट्रपति खुद उनसे मिलने आ रहे हैं, तो उनके परिवार में खुशी का माहौल हो गया। रामनाथ कोविंद के आगमन की खबर सुनकर सतीश मिश्र खुद को ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं।

मिश्र के मन में आज भी पुरानी यादें ताजा हैं, जिन्हें याद कर उनकी आंखों से आंसू छलकने लगते हैं। सतीश मिश्र का कहना है कि रामनाथ कोविंद से मेरी पहली मुलाकात बीएनएसडी कॉलेज में हुई थी। हम दोनों एक साथ कॉलेज में पढ़ाई करते थे। इसके बाद हम दोनों ने डीएवी कॉलेज में भी एक साथ पढ़ाई की। रामनाथ एलएलबी की पढ़ाई करने लगे और पुखरायां लौट आए।

चुनाव लड़वाया था
रामनाथ साल 1991 में घाटमपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे। इस दौरान मैं उनके साथ पूरे चुनाव में था। हम दोनों चुनाव की रणनीति बनाते थे लेकिन चुनाव में सफलता नहीं मिल सकी। सतीश मिश्र बताते हैं कि हम लोगों की अक्सर मुलाकात होती रहती थी। हमारे परिवारिक रिश्ते थे, शादी समारोह या घरेलू फंक्शन हो आना-जाना लगा रहता था।

राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हुए थे शामिल
सतीश मिश्र के मुताबिक पुखरायां कस्बे में रहने वाले स्व. केदार द्विवेदी ने रामनाथ कोविंद को संघ परिवार के वीरेश्वर द्विवेदी से मुलाकात कराई थी। इसके बाद अशोक सिंघल से उनका संपर्क कराया था। सतीश मिश्र का कहना है कि राष्ट्रपति अपने हर कार्यक्रम में उन्हें जरूर बुलाते हैं। बीते 8 अगस्त 2015 को जब रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल बने थे तो उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में बुलाया था।

इसके साथ ही 20 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी वह दिल्ली गए थे। उन्होंने कहा कि अब राष्ट्रपति खुद मिलने आ रहे हैं, इससे ज्यादा मेरी लिए खुशी की बात दूसरी नहीं हो सकती है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News