कश्‍मीर फाइल्‍स को कोसने वाले नदाव ने अब भारत पर ही उठाया सवाल, कहा- ऐसे देश में बोलना जरूरी है

153
कश्‍मीर फाइल्‍स को कोसने वाले नदाव ने अब भारत पर ही उठाया सवाल, कहा- ऐसे देश में बोलना जरूरी है

कश्‍मीर फाइल्‍स को कोसने वाले नदाव ने अब भारत पर ही उठाया सवाल, कहा- ऐसे देश में बोलना जरूरी है

इजरायली फिल्ममेकर और IFFI के जूरी हेड नदाव लैपिड ने विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘वल्गर’ और ‘प्रोपगैंडा’ मूवी कहा था, जिसके बाद पूरे देश में बवाल मच गया था। किसी ने उनका सपोर्ट किया था तो कोई उन्हें खरी-खोटी सुना रहा था। अब नदाव ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है। उनका कहना है कि ऐसे देश जो तेजी से सच बोलने की क्षमता खोल रहे हैं, वहां किसी को बोलने की जरूरत है।

नदाव लैपिड ने गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के समापन समारोह में कहा था कि ‘द कश्मीर फाइल्स वल्गर और प्रोपगैंडा मूवी है। इस तरह की मूवी को फेस्टिवल में दिखाना सही नहीं है।’ उनके इस बयान ने आग सुलगा दी थी।

Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री ने IFFI के जूरी हेड नदाव लैपिड को सुनाई खरी-खोटी, ‘सच और झूठ’ पर किया ट्वीट
नदाव लैपिड ने दी सफाई
नदाव लैपिड ने अब उस बयान के बारे में बात की है, जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान देना आसान नहीं था और वो पूरे दिन भयभीत थे। उन्होंने YNet से बात करते हुए कहा, ‘ये स्थिति आसान नहीं है, क्योंकि आप एक मेहमान हैं, मैं यहां जूरी का प्रेसिडेंट हूं और आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया जाता है। और फिर तुम आकर फेस्टिवल में अटैक करते हो। एक आशंका और बेचैनी थी। मुझे नहीं पता था कि क्या आयाम होंगे, इसलिए मैंने इसे कुछ आशंका के साथ किया। मेरा पूरा दिन शंका में बीता। आइये इसे इस तरह से रखें: मैं अब एयरपोर्ट जाने के रास्ते में आकर खुश हूं।’

देश सच बोलने की क्षमता खो रहा है
Nadav Lapid ने आगे कहा, ‘ऐसे देशों में जो तेजी से अपने मन की बात कहने या सच बोलने की क्षमता खो रहे हैं, किसी को बोलने की जरूरत है। जब मैंने ये फिल्म देखी तो मैं इसके इजरायली के बराबर होने की कल्पना किए बिना नहीं रह सका, जो मौजूद नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से मौजूद हो सकता है। इसलिए मुझे लगा कि मुझे करना ही पड़ेगा, क्योंकि मैं एक ऐसी जगह से आता हूं, जिसमें खुद में सुधार नहीं हुआ है और खुद इस रास्ते पर है।’

navbharat times -Anupam Kher Video: अनुपम खेर ने IFFI के जूरी हेड को लताड़ा, बोले- सच को झूठ साबित करने वालों की आत्मा मर चुकी है
विवेक अग्निहोत्री ने दी चुनौती

अपनी फिल्म का बचाव करते हुए डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बयान दिया था, ‘मैं सभी इंटेलेक्चुअल्स, अर्बन नक्सल और इजरायली फिल्ममेकर को चुनौती देता हूं कि कश्मीर फाइल्स का एक भी डायलॉग, सीन और इवेंट को प्रूव कर दें कि ये सच नहीं है तो मैं फिल्में बनाना छोड़ दूंगा।’

अनुपम खेर भी भड़के

‘द कश्मीर फाइल्स’ में अहम भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने भी नदाव लैपिड को लताड़ा था। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘कश्मीर फाइल्स का सच कुछ लोगों के गले में एक कांटे की तरह अटक गया है। वो ना उसे निगल पा रहे है ना उगल! इस सच को झूठा साबित करने के लिए उनकी आत्मा, जो मर चुकी है, बुरी तरह से छटपटा रही है। पर हमारी ये फिल्म अब एक आंदोलन है फिल्म नहीं। तुच्छ #Toolkit गैंग वाले लाख कोशिश करते रहें।’