कन्हैयालाल का हत्यारा 2014 में गया था कराची, पुलिस ने बताया पाकिस्तानी इस्लामिक संगठन ‘दावत-ए-इस्लामी’ से मिला है लिंक

39

कन्हैयालाल का हत्यारा 2014 में गया था कराची, पुलिस ने बताया पाकिस्तानी इस्लामिक संगठन ‘दावत-ए-इस्लामी’ से मिला है लिंक

udaipur tailor killing : उदयपुर में टेलर की हत्या मामले में बवाल के बीच राजस्थान पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्या के आरोपियों में से एक के लिंक पाकिस्तान के इस्लामिक संगठन दावत ए इस्लामी से पाये गए हैं। टेलर कन्हैयालाल की हत्या एक दिन पहले मंगलवार को दिनदहाड़े दुकाने में घुसकर की गई थी।

 

जयपुर: उदयपुर में टेलर की हत्या मामले (Udaipur Killing) में बवाल के बीच राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्या के आरोपियों में से एक के लिंक पाकिस्तान के इस्लामिक संगठन दावत ए इस्लामी (Dawat-e-Islami) से पाये गए हैं। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक ने बुधवार को बताया कि उदयपुर में कन्हैयालाल (Kanhiyalal Murder) की नृशंस हत्या की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हत्या में शामिल गौस मोहम्मद और उसके साथी के पाकिस्तान के इस्लामिक संगठन ‘दावत-ए- इस्लामी’ (dawat-e-islami sunni islamic organization based in pakistan) से लिंक मिले हैं। प्रदेश पुलिस प्रमुख का कहना है कि पुलिस ने कन्हैयालाल की हत्या में शामिल मुख्य दो आरोपी के संपर्क में रहने वाले तीन और लोगों को हिरासत में लिया है। जयपुर में मीडिया से बातचीत में पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने बताया कि हत्या में शामिल एक आरोपी गौस मोहम्मद के कराची के इस्लामिक संगठन ‘दावत-ए-इस्लामी’ से लिंक पाये गए हैं। वह 2014 में कराची गया था। हत्या में शामिल दो मुख्य आरोपियों सहित अभी तक हमने पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

Udaipur Murder Case: उदयपुर में टेलर की हत्याकर भागे हत्यारों को पुलिस ने जमीन पर पटकर किया गिरफ्तार


हत्या से पहले धमकी, हत्या का भी वीडियो बनाकर शेयर किया
कन्हैयालाल की हत्या के पीछे नुपूर शर्मा के सर्मथन में मोबाइल पर स्टेटस लगाना था। उसी स्टेटस को लेकर उसकी पहले पुलिस में शिकायत की गई। पहले गिरफ्तार करवाया गया। जब पुलिस ने छोड़ा तो उसे जान से मारने की धमकी दी। हत्या के आरोपियों ने हत्या की योजना बनाते हुए 17 जून को एक वीडियो बनाया जिसमे हत्या का उल्लेख किया। 28 जून को हत्या करने के दौरान और हत्या के बाद का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद उदयपुर से भाग निकले। पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों मुख्य आरोपियों को मंगलवार को ही राजसमंद के भीम से हिरासत में लिया गया था।

Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड में इस एंगल ने बढ़ाई टेंशन, शाह ने रातों रात भेजी NIA

एसआईटी और एनआईए ने शुरू की जांच
इस पूरे मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी गठित की है। वहीं एनआईए की भी एक टीम उदयपुर पहुंच चुकी है। दोनों ही एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। उधर, पुलिस महानिदेशक ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपियों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के साथ साथ अन्य भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कन्हैयालाल के हत्या करने वाले रियाज के रिश्तेदार भी शर्मिंदा, सुनिये उन्होंने क्या कहा

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : udaipur tailor killing accused link with dawat-e-islami sunni islamic organization based in pakistan
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News