कन्या उत्थान : सत्र 2017-20 में पास छात्राएं फिर करेंगी आवेदन

110
कन्या उत्थान : सत्र 2017-20 में पास छात्राएं फिर करेंगी आवेदन

कन्या उत्थान : सत्र 2017-20 में पास छात्राएं फिर करेंगी आवेदन

-स्नातक पास छात्राओं को नये पोर्टल पर करना है आवेदन

-अब इन छात्राओं को 25 हजार के बदले मिलेंगे 50 हजार

-पूर्व में कन्या उत्थान के लिए किया गया आवेदन निरस्त

आरा। निज प्रतिनिधि

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों से स्नातक के सत्र 2017-20 में पास करनी वाली छात्राओं के लिए अच्छी ख़बर है। अब 25 हजार के बदले उन्हें 50 हजार रुपए सरकार की ओर से खाते में भेजे जाएंगे। हालांकि छात्राओं को इसके लिए थोड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी। पूर्व में कन्या उत्थान के लिए उनकी ओर से किया गया उनका आवेदन निरस्त हो गया है। अब योजना का लाभ लेने के लिए पुनः आवेदन करना होगा। इधर, 50 हजार रुपये की घोषणा होने पर राज्य सरकार का शिक्षा विभाग इसके लिए पुनः पोर्टल बना रहा है। इसी नए पोर्टल पर कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए छात्राएं आवेदन करेंगी। नये पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार का शिक्षा विभाग इस योजना को सरल एवं सुलभ बनाने की दिशा में जुटा है। इसे ध्यान में रखते हुए नया पोर्टल तैयार किया जा रहा है। इसलिए छात्राओं का अब नये सिरे से इसी पोर्टल पर आवेदन लिया जायेगा। इसके बाद उन्हें कन्या उत्थान योजना का लाभ मिलेगा। बता दें कि वर्तमान पोर्टल पर यह योजना थोड़ी जटिल है। इस कारण छात्राओं को लाभ मिलने में काफी समय लग जा रहा था। वहीं सैकड़ों छात्राओं को विवि स्तर के ढुलमुल रवैये की वजह से इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। शिक्षा विभाग की ओर से इसे आसान बनाने के लिए नया पोर्टल बनाया जा रहा है। विवि के नोडल पदाधिकारी प्रो वकारूत जमा ने बताया कि सरकार की ओर से इस पर कार्य चल रहा है। जैसे ही नया पोर्टल लांच होगा, स्नातक के सत्र 2017-20 में पास करनी वाली छात्राओं को इसी पर आवेदन करना होगा। अब 50 हजार रुपये देने के लिए अलग पोर्टल तैयार किया जा रहा है। यही कारण है कि पूर्व में स्नातक सत्र 2017-20 की छात्राओं का आवेदन रदद् कर दिया गया।

विवि स्तर पर आवेदन रहता था लंबित

कन्या उत्थान योजना के लिए शुरू में जिस पोर्टल पर छात्राएं आवेदन करती थीं, उसमें उनका आवेदन विवि स्तर पर लंबित रहता था। छात्राओं का आधार और बैंक एकाउंट तो समय पर सत्यापित हो जाता था, लेकिन रिजल्ट के सत्यापन में समय लगता था। रिजल्ट सत्यापित होने में दो से तीन महीने का समय लग जाता था। इसके बाद विवि कन्या उत्थान योजना विभाग का चेकर उसे सत्यापित करता था। हालांकि अब वह समय नहीं लगेगा। छात्राओं की ओर से पोर्टल पर आवेदन करने के बाद आधार कार्ड की मदद से ऑटोमेटिक ही कुछ घंटों में सत्यापित हो जायेगा। बता दें कि नई प्रक्रिया की ट्रेनिंग के लिए सभी विवि के नोडल पदाधिकारी को बुलाया गया है। इसमें वीर कुंवर सिंह विवि से प्रो वकारुत जमा भाग लेंगे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News