कनेक्टिविटी के साथ पर्यटन का केंद्र बनेगा रीवा-सीधी के बीच मोहनिया सुरंग, नितिन गडकरी ने की निर्माण कार्य की तारीफ

129
कनेक्टिविटी के साथ पर्यटन का केंद्र बनेगा रीवा-सीधी के बीच मोहनिया सुरंग, नितिन गडकरी ने की निर्माण कार्य की तारीफ

कनेक्टिविटी के साथ पर्यटन का केंद्र बनेगा रीवा-सीधी के बीच मोहनिया सुरंग, नितिन गडकरी ने की निर्माण कार्य की तारीफ

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनएच-39 पर बन रहे मोहनिया टनल के निर्माण कार्य की तारीफ की है। यह मध्य प्रदेश में बन रही पहली बड़ी टनल है।

97 फीसदी काम पूरा

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में सीधी-रीवा सीमा पर मोहनिया टनल का निर्माण कार्य अगस्त महीने के पहले सप्ताह में करीब-करीब पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य के साथ ही फिनिशिंग का काम पूरा होने के बाद टनल के लोकार्पण तैयारियां तेज हो गई हैं। लोकार्पण के बाद लोगों को बड़ी टनल की सौगात मिल जाएगी। इस बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टनल के निर्माण कार्य की तारीफ की है।

टनल की लागत 1004 करोड़

-1004-

15 किलोमीटर लंबी इस परियोजना की कुल लागत 1004 करोड़ रुपये है। इसके शुरू होने के बाद रीवा से सीधी के बीच की दूरी सात किलोमीटर तक कम हो जाएगी। मोहनिया घाटी के कठिन मोड़ों और चढ़ाई से भी वाहनों को निजात मिलेगी। इतना ही नहीं, मोहनिया घाटी में दुर्घटनाएं भी कम हो जाएंगी।

कनेक्टिविटी के साथ पर्यटन भी

navbharat times -

यह टनल उद्योगों को महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी देगा। यह देश के प्रमुख एनर्जी सेंटर्स में शामिल सिंगरौली से एक महत्वपूर्ण कनेक्टिंग लिंक भी साबित होगी। मोहनिया टनल के शुरू होने के बाद यहां आने वाले पर्यटकों को गुढ़ का सौर ऊर्जा प्लांट काफी लुभाएगा। बड़ी संख्या में पर्यटक इस ओर आकर्षित होंगे। सीधी ओर रीवा की आम जनता के लिए यह बड़ी सौगात मानी जा रही है।

​गडकरी ने की निर्माण कार्य की तारीफ

navbharat times -

केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने सोशल मीडिया पर मोहनिया टनल के निर्माण कार्य प्रसंशा की है। गडकरी ने कहा कि भारत विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का केंद्र बनता जा रहा है। दूसरी ओर, पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने गडकरी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि गडकरी के प्रयासों से विंध्य क्षेत्र में सड़क, फ्लाईओवर, मोहनिया सुरंग आदि महत्वपूर्ण कार्यों की स्वीकृति मिली है जो आने वाले समय में इस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा टनल

navbharat times -

मोहनिया टनल मध्य प्रदेश की पहली बड़ी टनल है। इसको बहुउपयोगी बनाने के लिये सरकार की ओर से खास इंतजाम किए जा रहे हैं। टनल की कई विशेषताएं हैं। टनल के ऊपर से वाहनों के साथ ही नहर और रेल लाइन भी गुजरेगी। मोहनिया टनल के अंदर आकर्षक लाइटिंग समेत अन्य सुविधाएं मौजूद होंगी। टनल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के कार्य को प्राथमिकता में शामिल किया गया है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News