कचरे से गैस बनाने के प्लांट को देखा, पेड भी लगाए | Saw the plant to make gas from waste, also planted trees | Patrika News

69
कचरे से गैस बनाने के प्लांट को देखा, पेड भी लगाए | Saw the plant to make gas from waste, also planted trees | Patrika News

कचरे से गैस बनाने के प्लांट को देखा, पेड भी लगाए | Saw the plant to make gas from waste, also planted trees | Patrika News



इंदौर. कचरा निपटान के लिए पूरी दुनिया को अलग मॉडल देने वाले इंदौर की सफाई व्यवस्था को देखने में विदेशी भी काफी उत्साही नजर आ रहे हैं। सोमवार को इंदौर की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए गयाना के मंत्रियों का दल ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचा। इस दौरान उन्होंने इंदौर के कचरा निपटान पद्धती को समझा।

गयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली के साथ भारत के दौरे पर आए गयाना के स्थानीय सरकार और क्षेत्रीय विकास मंत्रालय के मंत्री आनंद प्रसाद और उनके साथ आए क्रिकेटर स्टीवन जेकब्स और गयाना की विभिन्न कंपनियों से जुड़े कोमल सिंह, कलेश पुरन और किशन पुरन शाम ४.45 बजे के लगभग ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचे। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने यहां मौजूद बायोमेथेनाइजेशन प्लांट पहुंचे। बायोमेथेनाइजेशन प्लांट में उन्होंने किस तरह का कचरा यहां लाया जाता है और कचरे सेे सीएनजी गैस बनाने की पूरी प्रक्रिया को पहले देखा और उसके बाद प्रेजेंटेशन के जरिए पूरी व्यवस्था को समझा। गयाना के मंत्री ने इस दौरान कचरे की प्रक्रिया से जुड़े कई सवाल भी किए। उन्होंने अफसरों से पूछा कि कितना कचरा प्लांट के लिए जरूरी है। और किस किस तरह का कचरा इसमें इस्तेमाल किया जाता है। प्लांट को लगाने के लिए किस तरह की तकनीक की जरूरत पड़ती है। इस तरह के प्लांट भारत की कौन-कौन सी कंपनियां लगाने में सक्षम है। यहां पर लगभग एक घंटे तक व्यवस्थाओं को समझने के बाद ये दल ट्रेचिंग ग्राउंड स्थित सूखे कचरे के प्लांट पर गया। यहां पर कचरा प्रोसेसिंग की पूरी व्यवस्था को उन्होने देखा। इस दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन ने उन्हें बताया कि यहां से जो कचरा निकलता है उसे किस तरह से मशीनों और कर्मचारियों की मदद से अलग किया जाता है और उन्हें दोबारा उपयोग के लिए किस तरह के उद्योगों को भेज दिया जाता है।

कचरे से बने सामान देख हो गए आश्चर्यचकित

वहीं ट्रेचिंग ग्राउंड में ही मौजूद सिटी फारेस्ट में भी दल पहुंचा था। इस दौरान अपर आयुक्त जैन ने उन्हें यहां की पुरानी स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस जगह पर हमने कचरे पर ही हरियाली खड़ी की है। वहीं यहां पर कचरे से निकलने वाली सामग्री का ही उपयोग कर बनाई गई झोपड़ी, लकड़ी की रेल और टेबल कुर्सी देखकर वे काफी खुश हुए। गयाना के मंत्री प्रसाद तो इस दौरान यहां कचरे के सामान से बनाई गई टेबल पर ही काफी देर तक बैठे रहे।

लगाया रूद्राक्ष का पेड

वहीं इस दौरान दल के सदस्यों ने यहां पर पौधारोपण भी किया। गयाना के मंत्री प्रसाद ने रुद्राक्ष का पेड लगाया, जबकि क्रिकेटर जैकब्स ने पीपल का वहीं उनके साथ आए अन्य लोगों ने भी इस दौरान पीपल और बड़ का पेड़ लगाए। पेड़ लगाने के दौरान उन्होंने फावडा चलाकर पेड के गड्ढे में मिट्टी भी खुद भरी और पानी भी दिया। इस दौरान इंदौर के स्वच्छता की प्रतिक स्वच्छता परी को भी पूरा दल देखता रहा। वहीं यहां से रवाना होने के पहले उन्होंने इंदौर नगर निगम के काम को एक्सीलेंट बताया।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News