ओलिंपिक में खराब खेलने वालों की खैर नहीं, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ देगा सजा

321


ओलिंपिक में खराब खेलने वालों की खैर नहीं, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ देगा सजा

नई दिल्ली
ओलिंपिक में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की नजरें लंबी कूद के खिलाड़ी एम श्रीशंकर और 20 किमी पैदल-चाल के एथलीट केटी इरफान की फॉर्म पर है। दोनों के खेल में गिरावट के बावजूद उन्हें ओलिंपिक दल से बाहर नहीं किया गया था।

एएफआई की चयन समिति ने एक आपात बैठक में दो एथलीटों को 26 सदस्यीय टीम से बाहर नहीं करने का ‘सर्वसम्मति से निर्णय’ लिया। बेंगलुरु में हाल ही में आयोजित ट्रायल में खराब प्रदर्शन के बाद कुछ सदस्यों का मत था कि इन दोनों खिलाड़ियों टीम से बाहर किया जाए, लेकिन समिति ने कहा कि महासंघ ने ट्रायल का आयोजन फिटनेस का आकलन करने के लिए किया था फॉर्म (लय) के लिए नहीं।

Team India In Olympics: मेरी कॉम और मनप्रीत सिंह ने तोक्यो में थामा तिरंगा, खेल मंत्री ने भारत से बढ़ाया हौसला, वीडियो में देखें टीम इंडिया का स्वैग
एएफआई के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा कि दोनों एथलीटों के कोचों से ट्रायल में उनकी खराब फॉर्म के बारे में बात की गई थी। उन्होंने कहा, ‘कोचों ने वादा किया है कि उनके संबंधित एथलीट तोक्यो में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। श्रीशंकर के पिता और कोच ने उनके अच्छे प्रदर्शन का आश्वासन दिया है।’

बुधवार को बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में आयोजित एक फिटनेस ट्रायल के दौरान, श्रीशंकर की सर्वश्रेष्ठ छलांग महज 7.48 मीटर थी। उन्होंने मार्च में फेडरेशन कप के दौरान 8.26 मीटर की छलांग लगाकर तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। श्रीशंकर ने राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप (25-29 जून) एनआईएस (राष्ट्रीय खेल संस्थान) पटियाला में मैदान पर वार्मअप (तैयारी) करने के बाद प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था।

पीएम मोदी ने भारतीय दल के स्वागत में खड़े होकर बजाई ताली

कोच के तौर पर श्रीशंकर के साथ तोक्यो जा रहे उनके पिता एस मुरली ने कहा कि वह ओलिंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। श्रीशंकर की लय में गिरावट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘वह (श्रीशंकर) अच्छा करेंगा। कोई बड़ी समस्या नहीं है।’

इरफान का फिटनेस ट्रायल नौ जुलाई को हुआ था। वह मार्च 2019 में जापान के नोमी में एशियाई पैदल चाल चैंपियनशिप के दौरान ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट थे, उनकी आखिरी प्रतियोगिता मार्च में रांची में राष्ट्रीय पैदल चाल थी, जहां उन्होंने रेस पूरी नहीं की थी। वह मई में कोविड-19 के चपेट में आ गए थे लेकिन बीमारी से उबर गए है।

navbharat times -PM Modi Cheer Indian Athletes: हाथ में तिरंगा और भारतीय दल का मार्च, स्वागत में पीएम मोदी ने खड़े होकर बजाई ताली
भारत के 25 एथलीट सहित 44 सदस्यीय दल शुक्रवार शाम को तोक्यो के लिए रवाना होगा। एथलेटिक्स में भारत को सबसे ज्यादा उम्मीदें भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से है। वह अपने कोच और फिजियो के साथ 26 जुलाई को स्वीडन स्थित अभ्यास स्थल से तोक्यो पहुंचेंगे। ओलिंपिक में एथलेटिक्स स्पर्धाओं का आयोजन 30 जुलाई से शुरू होकर आठ अगस्त तक चलेगा।



Source link