ऑक्‍सीजन सिलिंडर घोटाले पर कार्रवाई नहीं हुई तो AAP कराएगी एफआइआर : संजय सिंह

93

ऑक्‍सीजन सिलिंडर घोटाले पर कार्रवाई नहीं हुई तो AAP कराएगी एफआइआर : संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि यह योगी आदित्‍यनाथ की ईमानदारी की अग्निपरीक्षा की घड़ी है

NEWS 4 SOCIAL
लखनऊ. ‘भदोही में हुए ऑक्‍सीजन सिलिंडर खरीद घोटाले में नया तथ्‍य सामने आया है। वहां की सीएमओ डॉ. लक्ष्‍मी सिंह के बयान देती हैं कि पहली लहर में आए शासनादेश के अनुरूप सिलिंडर खरीद की गई। ऐसे में यह बहुत बड़ा घोटाला है। क्‍योंकि तब ऑक्‍सीजन की महामारी भी नहीं थी और एक सिलिंडर महज छह हजार रुपये में मिल रहा था। अगर योगी सरकार ने मामले में सख्‍त कार्रवाई नहीं की तो आम आदमी पार्टी इस घोटाले के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराएगी।’ ये बातें आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को गोमतीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं।

संजय सिंह ने कहा कि जब प्रदेश में लोग कोरोना महामारी के कारण दम तोड़ रहे थे तब योगी आदित्‍यनाथ की सरकार के अधिकारी घोटाले करने में व्‍यस्‍त रहे। पहली लहर के दौरान ऑक्‍सीमीटर और पीपीई घोटाला सामने आया तब योगी आदित्‍यनाथ ने जांच के लिए एसआईटी बनाई, लेकिन इसकी क्‍या रिपोर्ट आई, कोई नहीं जानता। अब यह ऑक्‍सीजन सिलिंडर घोटाला सामने आया है। योगी जी की टीम 11 कहां सो रही थी। यह योगी आदित्‍यनाथ की ईमानदारी की अग्निपरीक्षा की घड़ी है। जिन्‍होंने अपने परिजनों को खोया है, वो लोग उनसे इन घोटालेबाज अधिकारियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की उम्‍मीद कर रहे हैं।

…तो आम आदमी पार्टी दर्ज कराएगी एफआईआर
मिर्ज़ापुर के सीएमओ जो ऑक्‍सीजन सिलिंडर 12500रु में ख़रीदते हैं, वही सिलिंडर कुछ किलोमीटर दूर भदोही की सीएमओ 54000रु में ख़रीदती हैं। वो भी ऑक्सीजन की जगह नाइट्रोजन सिलिंडर होते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। इस तरह से योगी राज में यूपी में जनता की जान से खिलवाड़ हो रहा है। इस पूरे मामले की उच्‍च स्‍तरीय जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्‍हें जेल भेजा जाना चाहिए। योगी आदित्‍यनाथ की ईमानदारी पर यह घटना एक बड़ा सवाल है। ऐसे में उन्‍हें इस मामले में सख्‍त कार्रवाई करके अपनों को खोने वाले लोगों की उम्‍मीदों को पूरा करना चाहिए। अगर सरकार इस दिशा में सख्‍त कदम नहीं उठाती तो आम आदमी पार्टी घोटालेबाज अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी। एक प्रश्‍न का जवाब देते हुए संजय सिंह ने अलीगढ़ में नकली शराब से हुई मौतों को सरकार द्वारा प्रायोजित हत्‍या बताया। कहा कि सरकारी देसी शराब के ठेके में जहरीली शराब की बिक्री, ऐसा ही बताती है।

यह भी पढ़ें : बेसिक शिक्षा मंत्री के प्रभाव में हुआ फर्जीवाड़ा, मुख्यमंत्री तत्काल करें बर्खास्त : संजय सिंह













उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News