एसीबी ने आईएएस और आरएएस अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया

4
एसीबी ने आईएएस और आरएएस अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया

एसीबी ने आईएएस और आरएएस अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया

Rajasthan News: राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत के एक मामले में दो अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आईएएस कुंजीलाल मीणा और आरएएस मनीष गोयल पर इस मामले में अब गिरफ्तार की तलवार लटकने लगी है। यह दोनों अधिकारी यूडीएच विभाग से जुड़े हैं और इस विभाग का संबंध मंत्री शांति धारीवाल से है।

 

हाइलाइट्स

  • आईएएस और आरएएस अफसर पर एसीबी की तलवार लटकी
  • उदयपुर में पकड़े गए एक दलाल से हुई पूछताछ के बाद एसीबी का एक्शन
  • आईएएस कुंजीलाल मीणा और आरएएस मनीष गोयल के खिलाफ केस दर्ज
जयपुर: राजस्थान सरकार के एक आईएएस और एक आरएएस अफसर पर एसीबी की तलवार लटक गई है। दो दिन पहले उदयपुर में पकड़े गए एक दलाल से हुई पूछताछ के बाद आईएएस कुंजीलाल मीणा और आरएएस मनीष गोयल के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज किया गया है। इस एफआईआर में यूडीएच विभाग के अनुभाग अधिकारी और दलाल लोकेश जैन का नाम भी शामिल किया गया है। आईएएस कुंजीलाल मीणा नगरीय विकास विभाग में प्रमुख शासन सचिव हैं जबकि आरएएस मनीष गोयल संयुक्त सचिव है। एसीबी के अधिकारी अब इन अफसरों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करेगी।

12 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ था दलाल लोकेश

दो दिन पहले जयपुर एसीबी की स्पेशल टीम ने उदयपुर में कार्रवाई करते हुए दलाल लोकेश जैन को गिरफ्तार किया था। लोकेश ने परिवादी से 12 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। परिवादी की जमीन का भू उपयोग चेंज करने की एवज में रिश्वत की राशि मांगी गई थी। लैंड यूज चेंज के लिए परिवादी ने तीन साल पहले फाइल लगाई लेकिन यूडीएच के अफसरों ने फाइल को अटकाए रखा। बाद में दलाल लोकेश जैन बिचोलिया बना और भू रूपांतरण कराने के लिए रिश्वत मांगी। परिवाद ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई तो दलाल लोकेश जैन रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया।
राजस्थान: Vasundhara Raje का अशोक गहलोत पर बड़ा हमला, कहा मुख्यमंत्री हार से भयभीत, उनकी नहीं सुन रहा है गांधी परिवार

दलाल के मोबाइल ने खोला रिश्वत का खेल

एसीबी ने जब दलाल लोकेश जैन को पकड़ा तो उसका मोबाइल भी जब्त किया गया। आरोपी की मोबाइल की चेटिंग में आईएएस कुंजीलाल मीणा और आरएएस मनीष गोयल से जुड़ी चेटिंग मिली। दलाल और परिवादी के बीच हुई चेटिंग में विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा और संयुक्त सचिव मनीष गोयल का बार बार जिक्र किया गया। दलाल ने कहा कि उसकी बात कुंजीलाल मीणा और मनीष गोयल से हो चुकी है। प्रति बीघा 5 लाख रुपए कि रिश्वत मांगी गई और बाद में 25 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। एसीबी ने दलाल लोकेश के घर से जमीन से जुड़ी 150 फाइलें भी मिली है। रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़
navbharat times -राजस्थान: Paper Leak मामले में अब ED की एंट्री, RPSC के खिलाफ केस दर्ज, चेयरमैन और सदस्यों को नोटिस जारी

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News