एलिवेटेड रोड के उद्घाटन पर वसुंधरा-खाचरियावास के बीच ट्विटर वॉर, एक-दूसरे ने उठाए सवाल | Twitter war between Vasundhara Raje and prtap singh Khachariyawas | Patrika News

175
एलिवेटेड रोड के उद्घाटन पर वसुंधरा-खाचरियावास के बीच ट्विटर वॉर, एक-दूसरे ने उठाए सवाल | Twitter war between Vasundhara Raje and prtap singh Khachariyawas | Patrika News

एलिवेटेड रोड के उद्घाटन पर वसुंधरा-खाचरियावास के बीच ट्विटर वॉर, एक-दूसरे ने उठाए सवाल | Twitter war between Vasundhara Raje and prtap singh Khachariyawas | Patrika News

जिस पर मुख्यमंत्री गहलोत के करीबी माने जाने वाले कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ट्वीट करके वसुंधरा राजे पर को निशाने पर लिया, दोनों के बीच हुए ट्विटर वॉर को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं चल पड़ी हैं।

वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा “खैर देर आए दुरुस्त आए”
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “खैर देर आए दुरुस्त आए” मैं जयपुर वासियों को इस एलिवेटेड निर्माण की बधाई देती हूं, खुशी है कि अंबेडकर सर्किल से 22 गोदाम हवा सड़क होते हुए सोडाला सब्जी सब्जी मंडी पहुंचने में पहले जहां 25 मिनट का समय लगता था वो सफर अब 10 मिनट का रह गया है।

वसुंधरा राजे ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि जयपुर में हवा सड़क -सोडाला एलिवेटेड रोड का काम हमारी भाजपा सरकार ने साल 2016 में शुरू किया था, जिसे 2019 में पूरा होना था लेकिन कांग्रेस सरकार की शिथिल कार्यशैली के कारण काम पूरा होने में विलंब हुआ।

खाचरियावास ने ट्वीट करके दिया जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से गहलोत सरकार पर एलिवेटेड रोड के काम में देरी करने को लेकर उठाए गए सवालों का मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया। खाचरियावास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपकी सरकार ने जिस कंपनी को एलिवेटेड रोड बनाने का ठेका दिया था वो कंपनी बैंक करप्ट निकली।

बड़ी मुश्किल से उनसे पीछा छुड़ाकर गहलोत सरकार ने एलिवेटेड रोड का काम पूरा किया। आप की सरकार ने वहां पर 5 फ़ीसदी काम किया था, हमने 95 फ़ीसदी काम किया। हमारा एलिवेटेड मॉडल आपसे कहीं गुना बेहतर है। खाचरियावास ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि आपका पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते जनता को भ्रमित करने की बजाए गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करनी चाहिए।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6 अक्टूबर को अंबेडकर सर्किल से सोडाला जंक्शन तक एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया था और उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के साथ एलिवेटेड रोड का अवलोकन भी किया था।

वीडियो देखेंः- भाजपा के झूठ के आगे नहीं झुकेंगे : प्रताप सिंह खाचरियावास



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News