एक सप्ताह में कमियों को दूर करे विभाग : प्रोवीसी

5
एक सप्ताह में कमियों को दूर करे विभाग : प्रोवीसी

एक सप्ताह में कमियों को दूर करे विभाग : प्रोवीसी

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रस्तावित नैक निरीक्षण की तैयारियां जोर-शोर से चल…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 31 May 2023 09:31 PM

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रस्तावित नैक निरीक्षण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। नैक निरीक्षण को लेकर विवि स्तर पर प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा की अध्यक्षता में गठित टीम ने बुधवार को पीजी बॉटनी विभाग का जायजा लिया। इसके साथ ही मॉक टीम के सदस्यों की ओर से विवि के पीजी विभागों में पहले चरण के निरीक्षण का दौर पूरा कर लिया है। मॉक टीम ने सभी विभागाध्यक्षों को एक सप्ताह में चिन्हित कमियों को दूर करने का निर्देश दिया है। अगले चरण में यह टीम पुन: एक सप्ताह बाद विभागों का निरीक्षण करेगी। प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा ने बताया कि पहले चरण के तहत अब तक विभागों की ओर से की गई तैयारियों का लेखा-जोखा निर्धारित प्रारूप में जांच की गई। मॉक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य नैक की पीयर टीम के आगमन से पूर्व विश्वविद्यालय के सभी विभाग अपनी तमाम कमियों को दूर करने के साथ ही इसको और बेहतर कर सकें। नैक की ओर से जो सूचनाएं मांगी गई हैं, वे प्रमाणिकता के साथ प्रस्तुत कर सके, जिससे लनामि विवि को बेहतर नैक ग्रेड इस बार मिल सके। मॉक टीम के सदस्य प्रो. बीबीएल दास ने बताया कि प्रस्तुतीकरण का अवलोकन करने के बाद एक्सटेंशन एक्टिविटी के तहत विवि परिसर से बाहर समाज में किए गए कार्यों का डेटा शामिल करने का सुझाव दिया गया है। शिक्षकों से अपने विभाग के उन्नयन के लिए शॉर्ट टर्म, मिडिल टर्म एवं लॉंग टर्म योजनाएं बनाई गई है, उनकी विस्तृत जानकारी पीपीटी में प्रस्तुत करने को कहा गया है। डॉ. दिवाकर झा ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि पीयर टीम विवि के ढांचागत विकास से लेकर यहां उपलब्ध मानव संसाधनों का भी ऑडिट करेगी। इसके लिए अपने-अपने विभाग का लेखा-जोखा जरूर पीपीटी में तैयार कर लें। आईक्यूएसी निदेशक डॉ. मो. ज्या हैदर ने बताया कि पहले चरण के तहत सभी विभागों की तैयारियों का भी अवलोकन किया गया है। अवलोकन के बाद डेटा में कैसे बेहतरी हो इसके लिए उपाय बताए गए हैं। उन्होंने कहा कि मॉक टीम ने विवि मुख्यालय सहित पीजी के 21 विभागों, पुस्तकालयों, बहुद्देश्यीय भवन, परीक्षा भवन आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मॉक टीम के सदस्य सहित वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News