एक भी नाम वापस नहीं, मिले उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न

68
एक भी नाम वापस नहीं, मिले उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न

एक भी नाम वापस नहीं, मिले उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न

कुशेश्वरस्थान पूर्वी। प्रखंड में मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के विभिन्न पदों के लिए 19…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 13 Jul 2022 12:50 AM

कुशेश्वरस्थान पूर्वी। प्रखंड में मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के विभिन्न पदों के लिए 19 जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन मंगलवार को एक भी नामांकन वापस नहीं हुआ। वहीं निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न पदों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया। चुनाव में अध्यक्ष एवं मंत्री पद के लिए दो – दो तथा सदस्य पद के लिए 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। इन सभी उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। चिन्ह मिलते ही अभ्यर्थी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ किशोर कुमार ने बताया कि मतदान 19 जुलाई को होगा। बेनीपुर : मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनाव प्रक्रिया में नाम वापसी के दौरान मंगलवार को अध्यक्ष, मंत्री व सचिव एवं सदस्य पद पर 12 लोगों ने नाम वापस लिया। बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी अमोल मिश्र ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 7 में से पांच लोगों ने नाम वापस लिया है, जबकि मंत्री व सचिव पद पर 5 में से 3 लोगों ने नाम वापस लिया है। वही सदस्य पद पर 27 में से 4 लोगों ने नाम वापस लिया है। आमने-सामने की टक्कर होगी। अध्यक्ष पद पर मनोज सहनी एवं मैनेजर सहनी चुनाव मैदान में जोर आजमाइश करेंगे। वही 27 सदस्य से अब सिर्फ 23 सदस्य ही बचे हुए हैं। बताया जाता है कि अध्यक्ष एवं मंत्री व सचिव पद पर दो दो उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है। सभी उम्मीदवार मत्स्य जीवी सहयोग समिति के वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। मकर क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है। गौड़ाबौराम : गौड़ाबौराम प्रखंड मत्स्यजीवी चुनाव में उतरे प्रत्याशियों के बीच मंगलवार को चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया गया।प्रखंड निर्वाचन अधिकारी यूएन सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जामुन मुखिया को मोतियों का माला, पवन सहनी को ब्लैकबोर्ड, परमेश्वर मुखिया को किताब, बाबूनारायण मुखिया को ईंट, महेश सहनी को पुल,रेखा देवी को बैगन, सचिव पद के उम्मीदवार घुरनी देवी को पतंग, पवन सहनी को लेडी पर्स,फुलो सहनी को ताला चाभी, बबीता देवी को मक्का, रेखा देवी को रेल का इंजन तथा रेणु देवी को चुनाव चिन्ह कैंची छाप दिया गया है। हनुमाननगर : प्रखंड में मत्स्यजीवी सहयोग समिति प्रबंधकारिणी समिति के लिए अध्यक्ष पद के 3, मंत्री पद के 5 और सदस्य पद के 29 उम्मीदवारों के बीच 19 जुलाई को अलग अलग मतदान होगा। मतदान के बाद उसी दिन मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। मनीगाछी : आगामी 19 जुलाई को मत्स्यजीवी सहयोग समिति के होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ अनुपम कुमार के अनुसार चुनाव में मंत्री एवं अध्यक्ष पद के लिए चार चार तथा सदस्य पदों के लिए कुल 40 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जाले : जाले प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के विभिन्न पदों के चुनाव के लिए मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में अध्यक्ष पद के एक और मंत्री पद के तीन अभ्यार्थियों ने अपना अपना नामांकन वापस लिया।

epaper

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News