एक्शन में सरकार : 24 घंटे में 10 अफसर सस्पेंड, अगला कौन ? | CM Shivraj Singh in action mood suspended 10 officers in 24 hours | Patrika News

136
एक्शन में सरकार : 24 घंटे में 10 अफसर सस्पेंड, अगला कौन ? | CM Shivraj Singh in action mood suspended 10 officers in 24 hours | Patrika News

एक्शन में सरकार : 24 घंटे में 10 अफसर सस्पेंड, अगला कौन ? | CM Shivraj Singh in action mood suspended 10 officers in 24 hours | Patrika News

सीएम ने 24 घंटे में 10 अफसर किए सस्पेंड
सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते दो दिनों में जहां भी पहुंचे और उन्हें जिस भी अधिकारी की शिकायत मिली सीएम ने तत्काल उसे सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए। शनिवार दोपहर को जब सीएम शिवराज सिंह अचानक पहले डिंडौरी और फिर मंडला पहुंचे तो लापरवाही बरतने पर उन्होंने एक के बाद एक 6 अफसरों को सस्पेंड कर दिया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के करीब पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, देखें PHOTOS

बांध का निरीक्षण किया- शनिवार दोपहर को सीएम शिवराज सिंह चौहान अचानक डिंडौरी जिले के शाहपुर पहुंचे जहां बिलगढ़ा बांध का निरीक्षण किया। बांध में हो रहे सीपेज को देखकर सीएम ने भोपाल से टीम भेजने के निर्देश दिए और लापरवाही बरतने पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री वीजीएस सांडया, सब इंजीनियर एस के चौधरी और डब्ल्यूआरडी के एसडीओ एमके रोहतास को लापरवाही पर निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता का निधन, राहुल गांधी देंगे श्रद्धांजलि

shivraj_singh_chouhan_1.jpg

आश्रम पहुंचे तो आश्रम संचालक सस्पेंड- बांध का निरीक्षण करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान डिडौरी जिले के ही बड़झर पिपरिया में स्थित आश्रम शाला का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां सीएम ने बच्चों से बिस्तर, कंबल, स्वेटर व भोजन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और आश्रम शाला में लापरवाही व अनुपस्थिति के कारण आश्रम के अधीक्षक कमलेश गोलिया को सस्पेंड कर दिया।

खाद बीज की शिकायत मिली तो कृषि अधिकारी सस्पेंड- ग्राम पंचायत अमठेरा के पोषक ग्राम बड़झर पिपरिया में किसानों द्वारा बीज वितरण संबंधी शिकायत सीएम शिवराज से की तो उन्होंने तत्काल उपसंचालक कृषि विभाग अश्वनी झारिया को निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें

सामान उठाकर शादी के मंडप से भागे बाराती, दूल्हा भी हुआ गायब, जानिए पूरा मामला

shivraj_singh_chouhan3.jpg

मंडला में औषधि कक्ष बंद मिला, सिविल सर्जन सस्पेंड- शाम करीब 4 बजे मुख्यमंत्री मंडला जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डायलिसिस कक्ष का निरीक्षण किया। पैथोलॉजी लैब में किए जा रहे टेस्ट की जानकारी ली इसके बाद सीधे औषधि कक्ष पहुंचे, जहां दरवाजे पर ताला लटका मिला। औषधि कक्ष के बाहर सीएम दो से तीन मिनट तक खड़े रहे जब सिविल सर्जन ताले की चाबी नहीं ढूंढ पाए तो उन्होंने तत्काल सिविल सर्जन को सस्पेंड करने के आदेश दिए।

बैतूल में मंच से चार अफसरों को किया था सस्पेंड
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल दौरे के दौरान मंच से ही शिकायतें मिलने पर चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया था। सीएम शिवराज ने मंच से बैतूल जिले के माइनिंग अधिकारी, सीएमएचओ और एमबीईबी के जेई और जेई सांईखेड़ा को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे। तब सीएम शिवराज सिंह ने मंच से साफ साफ शब्दों में कहा था कि जनता को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए और अगर जनता को कोई दिक्कत हुई तो मामा दिक्कत देने वाले को छोड़ेगा नहीं।

यह भी पढ़ें

भगवान के सामने माथा टेकने झुका युवक फिर नहीं उठा, पुजारी ने हिलाया तो निकल चुके थे प्राण



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News