एक्ट्रेसेस संग झगड़ों पर बोलीं आयशा जुल्का, दिव्या भारती के बारे में किया दिल छू लेने वाला खुलासा

103
एक्ट्रेसेस संग झगड़ों पर बोलीं आयशा जुल्का, दिव्या भारती के बारे में किया दिल छू लेने वाला खुलासा

एक्ट्रेसेस संग झगड़ों पर बोलीं आयशा जुल्का, दिव्या भारती के बारे में किया दिल छू लेने वाला खुलासा

एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने 90 के दशक में बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था और अब वह करीब 12 साल बाद एक्टिंग में कमबैक कर रही हैं। आयशा जुल्का हालांकि 2018 में फिल्म ‘जीनियस’ में नजर आई थीं। अब वह बड़े पर्दे पर तो नहीं लेकिन ओटीटी की दुनिया से एक्टिंग में कमबैक कर रही हैं। ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘खिलाड़ी’ और ‘कुर्बान’ जैसी हिट फिल्में देने वालीं आयशा जुल्का ने 90s में लोगों के दिलों में हलचल मचा दी थी। उन्होंने सलमान खान से लेकर गोविंदा, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के साथ कई फिल्में कीं। फिल्ममेकर्स तक आयशा जुल्का के साथ काम करना चाहते थे। पर कई फिल्मों से आयशा जुल्का को रिप्लेस कर दिया गया, जिससे उनका दिल टूट गया था। और तो और आयशा जुल्का की कई एक्ट्रेसेस के साथ झगड़ों की खबरें भी आने लगीं।

लेकिन Ayesha Jhulka का कहना है कि उस समय झगड़े जैसी कोई चीज नहीं होती थी। लेकिन हीरोइनों को डायरेक्टर या प्रोड्यूसर से कुछ शिकायतें जरूर होती थीं। आयशा जुल्का के मुताबिक, झगड़ों को लेकर हमेशा ही तिल का ताड़ बनाया गया। आयशा जुल्का ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की। आयशा जुल्का ने यह भी बताया कि दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती किस तरह आगे बढ़कर हमेशा उनकी मदद करती थीं।

आयशा जुल्का और दिव्या भारती, फोटो: Twitter & Pinterest

‘कैट फाइट जैसी चीजों पर तिल का ताड़ बनाया गया’
आयशा जुल्का ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कैटफाइट (झगड़ों) जैसी चीजों को हद से ज्यादा हाइप किया गया। हो सकता है कि हम लोग उस समय बचकाने रहे हों। कभी-कभी बहुत छोटी चीजें हो जाती थीं। उस समय कैटफाइट नहीं होती थीं। लेकिन हां, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर से शिकायतें बहुत की जाती थीं। मुझे लगता है कि कैटफाइट जैसी चीजों पर तिल का ताड़ बनाया गया।’

पढ़ें: दिव्या भारती कहती रहती थीं- जिंदगी बहुत छोटी है…आयशा जुल्का बोलीं- कुछ तो ऐसा था जो वह जानती थीं

दिव्या भारती ने आयशा जुल्का की बहुत मदद, थीं बेस्ट फ्रेंड


आयशा जुल्का ने आगे एक्ट्रेस दिव्या भारती का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह वह उनकी फिल्मों के सेट पर आकर उनकी मदद करती थीं। आयशा जुल्का और दिव्या भारती बेस्ट फ्रेंड थीं। आयशा जुल्का ने दिव्या के साथ बिताए वक्त को याद करते हुए कहा, ‘मुझे दिव्या भारती बहुत पसंद थीं। वह मुझसे कहती थीं कि मुझे तुमसे प्यार है। हम पड़ोसी थे और अकसर मिलते रहते थे। हमने साथ में एक फिल्म की थी, जिसमें हमने बहनों का रोल प्ले किया था। इसका नाम ‘रंग’ था। भले ही हम अकसर नहीं मिलते थे, पर बहुत करीब थे। हमारे बीच एक कनेक्शन था। मैंने साजिद नाडियाडवाला के साथ ‘वक्त हमारा है’ फिल्म की थी। तब दिव्या भी सेट पर आती थीं और कहती थीं कि आयशा को यह फिल्म करनी ही होगी।’

ayesha jhulka divya bharti

फिल्म रंग के एक सीन में दिव्या भारती और आयशा जुल्का, फोटो: Twitter and YouTube

आयशा जुल्का की बढ़-चढ़कर मदद करती थीं दिव्या भारती
आयशा जुल्का ने आगे बताया, ‘ममता कुलकर्णी भी उसी फिल्म में थीं। लोग दिव्या भारती के बारे में क्यों नहीं बात करते कि किस तरह उन्होंने मेरी मदद की ताकि मैं ‘वक्त हमारा है’ कर सकूं? वह महाबलेश्वर में फिल्म के सेट पर आती थीं। मुझे अपनी बिंदी लगाने को देतीं। वह जैसे जूते अपने लिए खरीदती थीं, बिल्कुल वैसे ही जूते मेरे लिए भी खरीदकर लाती थीं। ये ऐसी चीजें हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते और ये बहुत ही खूबसूरत दोस्ती है। ‘रंग’ की शूटिंग के दौरान हमारी बहुत अच्छी केमिस्ट्री थी।’


दिव्या भारती की मौत की खबर से टूट गई थीं आयशा जुल्का

आयशा जुल्का को उस समय शॉक लगा था जब दिव्या भारती की मौत की खबर उन्हें मिली। आयशा जुल्का खुद को संभाल नहीं पाईं और रोती रहीं। उस दुखभरे वक्त को याद करते हुए आयशा जुल्का ने बताया, ‘मैं उन लोगों में शामिल थी, जिन्हें सबसे पहले दिव्या भारती की मौत की दुखदायी खबर मिली थी। मैं सुन्न पड़ गई थी। दिमाग कुछ काम ही नहीं कर रहा था। जब मैं लंबे अरसे बाद ‘रंग’ के लिए डब कर रही थी तो मैं डबिंग ही नहीं कर पाई। मैं बस रोए जा रही थी। इसलिए डबिंग कैंसल कर दी गई। फिल्म की डबिंग तीन बार कैंसल हुई क्योंकि मैं डब करने की हालत में ही नहीं थी। जैसे ही मैं स्क्रीन पर खुद को दिव्या के साथ देखती थी सारी पुरानी यादें ताजा हो जाती थीं। लोग इंडस्ट्री की अच्छाइयों के बारे में बात नहीं करते। मैं और दिव्या पहले कभी नहीं मिले थे, लेकिन जब मिले तो एकदम से कनेक्ट हो गए। मुझे नहीं लगता कि कैटफाइट इतना महत्व रखती थीं जितना कि प्यार।’

divya bharti ayesha jhulka

आयशा जुल्का और दिव्या भारती, फोटो: Twitter

दिव्या की मौत के 3 महीने बाद रिलीज हुई थी ‘रंग’
दिव्या भारती की 5 अप्रैल 1993 को मौत हो गई थी। बताया जाता है कि वह मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट की बालकनी से नीचे गिर गई थीं। दिव्या भारती की कई फिल्में उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थीं। इनमें से फिल्म ‘लाडला’ में उन्हें श्रीदेवी ने रिप्लेस किया था। फिल्म ‘रंग’, जिसमें दिव्या भारती और आयशा जुल्का ने साथ काम किया था, वह भी उनकी मौत के 3 महीने बाद रिलीज हुई थी।