उद्धव जी अभी भी वक्त है एक बार फिर सोच लीजिए, क्या फिर साथ आएंगे BJP और ठाकरे? महाराष्ट्र में छिड़ी चर्चा

4
उद्धव जी अभी भी वक्त है एक बार फिर सोच लीजिए, क्या फिर साथ आएंगे BJP और ठाकरे? महाराष्ट्र में छिड़ी चर्चा

उद्धव जी अभी भी वक्त है एक बार फिर सोच लीजिए, क्या फिर साथ आएंगे BJP और ठाकरे? महाराष्ट्र में छिड़ी चर्चा


मुंबई: महाराष्ट्र सियासत में उद्धव ठाकरे गुट और शिंदे-बीजेपी गठबंधन के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। दोनों तरफ के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर छींटाकशी भी अक्सर होती रहती है। बावजूद इसके रोज एकदूसरे पर आग उगलते वाले नेता आज विधानसभा में एक साथ नजर आए। आपने सही पहचाना हम बात कर रहे हैं उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की। अरसे बाद आज दोनों नेता एकसाथ विधानसभा में नजर आए। इस दौरान दोनों नेता एक-दूसरे से हंसकर बातचीत करते हुए भी नजर आए। इस मामले के बाद राज्य की सियासत में फिर इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे दोबारा हाथ मिलाएंगे? इसके पीछे भी वजह है।

दरअसल कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुंगटीवार ने उद्धव ठाकरे को विधानसभा में ही खुला ऑफर दे दिया है। मुनगंटीवार ने कहा, ‘उद्धव जी अभी भी वक्त है एक बार फिर सोच लीजिए’। इस बयान के बाद अटकलों और कयासों का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि, यह बात अब उतनी आसान भी नहीं है। बावजूद इसके राजनीति के बारे में कहा जाता है कि यहां न तो कोई परमानेंट दुश्मन होता है और न ही दोस्त। यहां कभी भी, कुछ भी संभव है।

सुधीर मुनगंटीवार ने क्या कहा?
उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के एक साथ विधानसभा में आने के बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई। तब बीजेपी नेता सुधीर मुंगटीवार तत्कालीन शिवसेना-बीजेपी सरकार में शुरू की गई वृक्ष संवर्धन योजना के बारे में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि साल 2016 में जब यह योजना बनी थी तब खुद उद्धव ठाकरे और शरद पवार समेत राज्य के सभी बड़े नेता खुद पेड़ लगाने के लिए आये थे। जिसपर उद्धव ठाकरे ने मजाकिया लहजे में कहा कि आपने जो पेड़ लगाए थे उन पर फल तो आये ही नहीं। इसपर जवाब देते हुए सुधीर मुंगटीवार ने कहा कि हम आपसे मिलकर बार-बार यही कह रहे थे कि पेड़ों में फल जरूर आएंगे। लेकिन आपने तो उन पेड़ों से हो रिश्ता तोड़ लिया। मैं खुद आपसे आकर आपसे मिला था। यह भी बताया था कि किस पेड़ को कौन सी खाद देनी है। लेकिन आपने पेड़ों को गलत खाद दी। फिर पेड़ में फल फल कैसे आएगा।

इस बात पर फिर उद्धव ठाकरे ने मजाकिया लहजे में कहा कि आप मुझे खाद के बारे में बता रहे थे या फिर निरमा पाउडर के बारे में। इसपर तपाक से जवाब देते हुए मुनगंटीवार ने कहा कि मैं आपको खाद के बारे में भी बता रहा था। निरमा पाउडर तो जेब में था। जिसपर दूसरा नाम था। आपको शायद कुछ गलतफहमी हुई है। इसके बाद मुनगंटीवार ने कहा, ‘उद्धव जी अभी भी कुछ बिगड़ा नहीं है एकबार आप दोबारा ठंडे दिमाग से सोचिए। मुनगंटीवार के इस बयान के बाद यह कहा जा रहा है कि उन्होंने दोबारा उद्धव ठाकरे के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। हालांकि, मीडिया से बातचीत के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि फडणवीस के साथ मुलाकात और बातचीत महज एक संयोग था।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News