उत्तर-पश्चिम भारत के सबसे सर्द इलाके चूरू में बूंदाबांदी, राजस्थान में सर्द हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, घना कोहरा ढहा रहा सितम

56
उत्तर-पश्चिम भारत के सबसे सर्द इलाके चूरू में बूंदाबांदी, राजस्थान में सर्द हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, घना कोहरा ढहा रहा सितम

उत्तर-पश्चिम भारत के सबसे सर्द इलाके चूरू में बूंदाबांदी, राजस्थान में सर्द हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, घना कोहरा ढहा रहा सितम

Rajasthn Weather: राजस्थान में सर्दी का कहर जारी है। चूरू समेत शेखावाटी के अधिकांश इलाक पिछले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिमी भारत की सबसे सर्द रिकॉर्ड किए गए हैं। हालांकि चूरू में आज सुबह से हल्की बूंदबादी से न्यूनतम तापमान में एक साथ 6 डिग्री से ज्यादा उछाल आया है लेकिन कोहरा अब भी सितम ढहा रहा है।

 

हाइलाइट्स

  • पिछले दो दिनाें से सबसे सर्द बने रहे चूरू में आज सुबह से हल्की बूंदाबादी
  • न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस था। इसमें 6 डिग्री से ज्यादा का उछाल
  • चूरू में आज न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज किया गया
  • प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सर्दी का रुख तेज ही रहने के आसारं
चूरू / जयपुर: नए साल के पहले उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में पिछले दो दिनाें से सबसे सर्द बने चूरू में आज सुबह से हल्की बूंदाबादी हो रही है। एक दिन पहले यहां न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस था। इसमें 6 डिग्री से ज्यादा का उछाल आया है। गुरुवार सुबह तक यहां न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज किया गया है। बादलों की आवाजाही ने जहां ठंड से थोड़ी राहत दी है लेकिन घना कोहरा अब भी सितम ढहा रहा है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार नए साल तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सर्दी का रुख तेज ही रहने के आसार है।

जयपुर और जोधपुर में भी सर्दी से जन जीवन प्रभावित

बुधवार की रात को न्यूनतम तापमान में पिछले दो दिनों से कुछ उछाल आया है। लेकिन राजधानी जयपुर समेत जोधपुर, बीकानेर, करौली और अलवर-भरतपुर के इलाकों में ठंड से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। एक दिन पहले की बात करें तो चूरू के बाद सबसे सर्द शहर फतेहपुर (सीकर) रहा। वहां न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

31 दिसंबर से घने कोहरे और शीत लहर का प्रकोप बढ़ेगा

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन बाद प्रदेश में घने कोहरे और शीत लहर का प्रकोप बढ़ने वाला है। इसकी जद में शेखावाटी के अलावा, जयपुर समेत अन्य जिले भी आ सकते हैं। यह भी पूर्वानुमान है कि अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है और इसके बाद इसें 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

राजस्थान बना ‘बर्फ़ीस्तान’, माउंट आबू में पारा पहुंचा माइंस 1

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News