इस मंच पर सेलिब्रिटीज ही नहीं, आपका भी स्वागत है, तो जरूर जाएं यहां, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर | Bhojpal Mahotsav in Bhopal from 28th of November 2022, Bhopal events | Patrika News

113
इस मंच पर सेलिब्रिटीज ही नहीं, आपका भी स्वागत है, तो जरूर जाएं यहां, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर | Bhojpal Mahotsav in Bhopal from 28th of November 2022, Bhopal events | Patrika News

इस मंच पर सेलिब्रिटीज ही नहीं, आपका भी स्वागत है, तो जरूर जाएं यहां, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर | Bhojpal Mahotsav in Bhopal from 28th of November 2022, Bhopal events | Patrika News

प्रतिभा को अवसर देना मेले का उद्देश्य
मेला आयोजन समिति अध्यक्ष सुनील यादव के मुताबिक मेले के आयोजन का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बनाए रखना है। इसके साथ ही समाज की उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना है। महिला उद्यमियों, व्यवसाइयों को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। पारिवारिक महोत्सव होने के कारण इस मेले में मनोरंजन के साथ ही स्वादिष्ट पकवान भी मिलेंगे।

इस बार सर्कस का लुत्फ भी
इस बार मेले में बहुत कुद अलग देखने को मिलेगा। इसमें ट्रेडिशनल भूत बंगला लोगों में रोमांच भरेगा, तो चलता फिरता डायनासोर, अफ्रीकन कलाकारों के साथ ग्रेट जैमिनी सर्कस के कलाकार राजधानीवासियों का मनोरंजन करेंगे। अलग-अलग 10 बड़े शहरों के बैंड की प्रस्तुति के साथ ही बीएसएफ द्वारा मेले में विभिन्न तरह के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कोरोना काल में नीरस हो चुके लोगों के जीवन में उमंग और उत्साह वापस लाने का खास ध्यान रखते हुए इस बार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला समिति द्वारा ऐसे छोटे-छोटे व्यापारी, दुकानदार जिनके रोजगार के अवसर ही समाप्त हो गए थे, उन्हें इस मेले के माध्यम से उपयुक्त प्लेटफॉर्म दिया जा रहा है। साथ ही लोक कलाकार, उदयमान कलाकार और नवांकुर कलाकारों को सांस्कृतिक मंच प्रदान किया जाएगा, ताकि वे अपनी कला को निखार सकें।

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे से बवाल, सीएम ने दिए जांच के आदेश ये भी पढ़ें: प्रवासी पक्षियों का यह स्वर्ग है बेहद खूबसूरत, इस सीजन में जरूर जाएं यहां

लोक गायकों से लेकर बॉलीवुड की सेलिब्रिटी तक
मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों के साथ ही यह मेला यहां आने वाले लोक गीत गायकों और बॉलीवुड सिंगर आर्टिस्ट के लिए भी जाना जाता है। अब तक यहां नूरानी सिस्टर्स, रूपाली जग्गा जैसी आर्टिस्ट इस मेले की शोभा बढ़ा चुकी हैं। इस बार भी ऐसे कार्यक्रम विजिटर्स का मन लुभाएंगे। दस राज्यों के कलाकार अपने-अपने राज्यों की कला और संस्कृतियों से लोगों को रूबरू कराएंगे, तो कवि सम्मेलन में देशभर के मशहूर कलाकार यहां शिरकत करेंगे। इस बार यहां सूफी नाइट का आयोजन भी किया जा रहा है।

इस मंच पर आपका भी होता है स्वागत
भोजपाल महोत्सव में सांस्कृतिक मंच पर बाहर से आने वाले या मशहूर सेलिब्रिटीज का ही नहीं बल्कि हर सामान्य व्यक्ति का भी स्वागत किया जाता है। वह चाहे जैसे अपनी प्रतिभा को मंच पर दिखा सकते हैं। ऐसे में अगर आप में भी कोई प्रतिभा छिपी है, तो यह मेला आपकी प्रतिभा के लिए बेहतरीन अवसर है, इसे जरूर भुनाइए।

ये भी पढ़ें: बार-बार बदल रहा मौसम का मिजाज, अब इन जिलों में दिखेगा शीतलहर का कहर ये भी पढ़ें: एमपी के इस शहर की आबो-हवा हुई जहरीली, यहां सांस लेना हो रहा दूभर

शॉपिंग के लिए 400 से जयादा दुकानें
शॉपिंग के लिए मेले में 400 से ज्यादा दुकानें होंगी। प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, टेलीकॉम, फर्नीचर, हेन्डीक्राफ्ट, हैन्डलूम, महासेल सहित विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, आर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, क्रॉकरी, कपड़े, आकर्षक एवं मनोरंजक झूले, खेलकूद के स्टॉल आदि इस भोजपाल महोत्सव मेले का आकर्षण होंगे।

विभिन्न प्रदेशों के झूले होंगे मुख्य आकर्षण
मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों और बड़ों के लिए अत्याधुनिक रोमांचक झूले होंगे। मेले में देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, ब्रेक डांस, एरोप्लेन, मिनी ट्रेन, पिग्गी ट्रेन, कटर पिलर, फ्रीज व्हील, बड़ी नाव, ड्रेगन, टोरा-टोरा, चाँद-तारा, बाउंसी, चाईना बाउंसी, वॉटर वोट, जम्पिंग, चकरी आकर्षक झूला स्विंग ईट, मौत का कुंआ, स्टाइकिंग कार, घोस्ट हाउस और रंग-विरंगे कई झूले जो बच्चों को लुभाएंगे। स्पीड की दुनिया में सबसे तेज भागता झूला ट्वीस्टर व्हील सहित कई प्रकार के झूले मेले में आकर्षक का केंद्र रहेंगे।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News