इस ‘क्वीन’ के आगे ‘किंग’ विराट कोहली कुछ भी नहीं, ये हैं यो-यो टेस्ट के 10 बेस्ट स्कोरर

157
इस ‘क्वीन’ के आगे ‘किंग’ विराट कोहली कुछ भी नहीं, ये हैं यो-यो टेस्ट के 10 बेस्ट स्कोरर


इस ‘क्वीन’ के आगे ‘किंग’ विराट कोहली कुछ भी नहीं, ये हैं यो-यो टेस्ट के 10 बेस्ट स्कोरर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए यो-यो टेस्ट के अलावा डेक्सा टेस्ट भी मापदंड रखा है। दोनों टेस्ट में खरा उतरने के बाद ही किसी खिलाड़ी को टीम इंडिया में खेलने दिया जाएगा। यो-यो और डेक्सा टेस्ट क्या होता है, इस बारे में हमने आपको डिटेल में बताया था। अब आइए जानते हैं कि यो-यो टेस्ट में 10 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर कौन-कौन से हैं…

​हार्दिक पंड्या

भारतीय टीम के ऑलराउंडर और भावी कप्तान माने जाने हार्दिक पंड्या चोटिल भले रहते हैं, लेकिन फील्डिंग के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं है। स्प्रिंट के मामले में वह धोनी के साथ पंजा भी लड़ा चुके हैं। उनका इस टेस्ट में स्कोर 19 है।

रविंद्र जडेजा

96760246 -

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जबरदस्त फिल्डर माने जाते हैं। गेंद अगर उनकी ओर जाती है तो कोई भी बल्लेबाज बहुत संभलकर रन लेता है। उनका यो-यो टेस्ट में स्कोर 19 है।

​विराट कोहली

96760283 -

विराट कोहली भी हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की तरह 19 का स्कोर करते हैं। हालांकि, फील्डिंग के मामले में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हैं। कई हैरतअंगेज कैच भी उनके नाम हैं।

​मनीष पांडे

96760388 -

अंडर-19 विश्व कप टीम में विराट कोहली के साथी रहे मनीष पांडे का स्कोर 19.2 है। उन्हें भारत का सबसे सर्वश्रेष्ठ फील्डर भी कहा जाता है।

​बेथ लैंगस्टन

96760520 -

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर ने उस वक्त हर किसी को हैरान कर दिया था जब उन्होंने 19.2 स्कोर किया। उन्होंने 2018 में यह रिकॉर्ड कायम किया था। यह महिला क्रिकेटरों से ही नहीं, बल्कि विराट कोहली से भी अधिक स्कोर है।

​जॉनी बेयरस्टो

96760556 -

इंग्लैंड के ओपनर और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनका स्कोर 21.8 है। यह किसी भी इंग्लैंड क्रिकेटर से कहीं अधिक है।

मयंक डागर

96760545 -

मयंक डागर भारतीय क्रिकेटरों में सर्वश्रेष्ठ हैं। उनका स्कोर 19.3 है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के इस स्टार को अभी तक कोई पीछे नहीं कर सका है।

​कागिसो रबाडा

96760482 -

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा भी रिजवान और मनीष पांडे के बराबर 19.2 स्कोर करते हैं। उन्हें मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शाकिल किया जाता है।

मोहम्मद रिजवान

96760424 -

पकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का स्कोर भी मनीष पांडे के बराबर 19.2 है। रिजवान विकेट के पीछे मुस्तैद तो रहते ही हैं साथ ही ओपनिंग भी करते हैं।

​शान मसूद

96760618 -

पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद इस मामले में सबसे बेहतर हैं। उनका स्कोर 22.1 है, जो अब तक कोई भी क्रिकेटर नहीं छू सका है।



Source link