इन 7 गावों में अवैध रेत खनन फसलें चौपाट, किसानों ने कलेक्टर से कहा- अधिकारी नहीं करते कार्रवाई

98
इन 7 गावों में अवैध रेत खनन फसलें चौपाट, किसानों ने कलेक्टर से कहा- अधिकारी नहीं करते कार्रवाई


इन 7 गावों में अवैध रेत खनन फसलें चौपाट, किसानों ने कलेक्टर से कहा- अधिकारी नहीं करते कार्रवाई

छतरपुर: राज्य के छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों किसान मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। किसानों का आरोप है कि उनकी फसलों को रेत माफिया नुकसान पहुंचा रहे हैं जिस कारण से वो लोग परेशान हैं। किसानों का कहना है कि रेत माफियाओं ने अभी तक गांव की सैकड़ों एकड़ फसल को कुचल दिया है। परेई, बरुआ, पहरा, दौलतपुर के अलावा लहरा जैसे सात गांवों के किसान रेत माफियाओं से परेशान हैं। किसानों का कहना है कि इन सभी गांवों में रेत का अवैध खनन हो रहा है। रेत को लेने के लिए हैवी वाहन आते हैं जो किसानों की फसल को रौंदकर जाते हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि पूरे दिन अवैध खनन से गांव में धूल उड़ती रहती है।

ग्रामीणों ने कहा कि धूल के कारण गांव की कई लोग बीमार हो रहे हैं। फसलें भी धूल के कारण उग नहीं पा रही हैं। किसानों ने बताया कि इस मामले की शिकायत कई बार स्थानीय अधिकारियों से की गई लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें-
प्राइवेट जमीन के पट्टों की आड़ में चल रहा बालू का अवैध खनन, समझिए माफिया कैसे झोंक रहे प्रशासन की आंख में धूल

जान से मारने की धमकी देते हैं माफिया
ग्रामीणों ने बताया कि रेत माफिया फसलों को रौंदने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। ऐसे में परेशान सैकड़ों किसान छतरपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे और छतरपुर कलेक्टर को एक शिकायती आवेदन दिया। किसानों का कहना है कि प्रशासन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहा है जिस कारण से गांव की हालात खराब होते जा रही है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में लोगों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो जाएंगी।



Source link