इंदौर-311 एप्प से भी नगर निगम का बांड खरीद सकेंगे आम लोग | Common people will be able to buy corporation bonds from Indore-311 ap | Patrika News

2
इंदौर-311 एप्प से भी नगर निगम का बांड खरीद सकेंगे आम लोग | Common people will be able to buy corporation bonds from Indore-311 ap | Patrika News

इंदौर-311 एप्प से भी नगर निगम का बांड खरीद सकेंगे आम लोग | Common people will be able to buy corporation bonds from Indore-311 ap | Patrika News


इंदौरPublished: Feb 08, 2023 10:33:54 pm

– नगर निगम के बांड को लेकर निवेशकों से मिले महापौर, दिलाया विश्वास सुरक्षित रहेगा निवेशकों का पैसा, समय पर मिलेगा रिर्टन

निगम बांड को लेकर निवेशकों से चर्चा करते हुए महापौर

निगम बांड को लेकर निवेशकों से चर्चा करते हुए महापौर

इंदौर. नगर निगम द्वारा जारी किया जा रहा ग्रीन बांड 10 से 14 फरवरी तक आम व्यक्ति खरीद सकेगा। वहीं आम आदमी इसे आसानी से खरीद सके इसके लिए भी नगर निगम ने और भी आसानी कर दी है। इसकी खरीदी के लिए निगम ने इंदौर-311 एप्प पर भी सुविधा मुहैया करवाई है। जहां से सीधे इस बांड को खरीदा जा सकेगा। बांड को लेकर बुधवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर के निवेशकों से भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने निवेशकों को उनके पैसों के सुरक्षित होने और रिटर्न समय पर मिलने का आश्वासन भी दिलाया।
महापौर भार्गव ने बांड की खरीदी की व्यवस्था को लेकर बताया कि निगम ने स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड की टीम के साथ मिलकर आम निवेशकों को आईएमसी ग्रीन बांड में निवेश के लिए इंदौर-311 एप्प पर भी सुविधा दी है। एप्प में आईएमसी ग्रीन बॉण्ड का ऑप्शन है। जिस पर जाकर आम जनता बांड खरीदी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। निवेशक को यहां पर अपने पैन नंबर, डीमेट खाते और यूपीआई की डिटेल देनी होगी। ये जानकारी देने के साथ ही सीधे आईपीओ के लिए अप्लाय हो जाएगा। वहीं जिस दिन आवेदन किया जाएगा, उसके कुछ घंटों बाद निवेशक को मोबाइल पर यूपीआई मैंडेट को स्वीकार करने का संदेश आएगा, जिसे स्वीकार करने के बाद निवेशक के बैंक में अस्बा के माध्यम से इश्यू हेतु राशि ब्लॉक हो जाएगी। यदि निवेशक का डीमेट अकाउंट नहीं है तो यहां से वो ऑनलाइन डीमेट अकाउंट भी खुलवा सकेगा। नगर निगम जलूद से इंदौर तक पानी लाने के लिए लगने वाली बिजली के खर्चे को कम करने के लिए खरगोन जिले के सामराज और आशुखेड़ी में 60 मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट लगाने जा रहा है। लगभग 300 करोड़ से ज्यादा के इस प्रोजेक्ट की 244 करोड़ की धनराशि नगर निगम ग्रीन बांड के जरिए जुटाने के लिए ये ग्रीन बांड जारी कर रहा है। सोलर प्लांट की बिजली का उपयोग जलूद स्थित नर्मदा जल परियोजना के पम्पों को संचालित करने में किया जाएगा ताकि कम खर्च में नर्मदा का पानी इंदौर तक पहुंच सके। सोलर प्लांट से बिजली मिलने के बाद नर्मदा जल परियोजना के पम्पों का बिजली बिल में लगभग साढ़े 4 करोड़ प्रतिमाह की कमी होगी।
मिलेगा बैंक डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज
महापौर भार्गव ने निवेेशकों से चर्चा के दौरान बताया कि ग्रीन बॉण्ड में निवेशकों को 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर की जा रही है। यह दर बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक है।
जनभागीदारी का संदेश पूरे देश में जाएगा
महापौर ने इस दौरान निवेशकों को बताया कि ग्रीन बांड से केवल धनराशि जुटाना ही उद्देश्य नहीं है क्योंकि इतनी राशि तो कोई भी बैंक लोन के रूप में दे सकता है। हमारा उद्देश्य जनभागीदारी को बढ़ावा देना है। इंदौर की जनभागीदारी का यह संदेश पूरे देश में जाएगा। जो कि अन्य नगर निगम के लिए भी एक बड़ा संदेश होगा।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News