आयुध निर्माणी खमरिया में बारूद से भड़की आग, 6 कर्मचारी झुलसे, कराया जाएगा एअरलिफ्ट- watch video | Fire in gunpowder in Ordnance Factory Khamaria, 6 employees scorched | Patrika News

89
आयुध निर्माणी खमरिया में बारूद से भड़की आग, 6 कर्मचारी झुलसे, कराया जाएगा एअरलिफ्ट- watch video | Fire in gunpowder in Ordnance Factory Khamaria, 6 employees scorched | Patrika News

आयुध निर्माणी खमरिया में बारूद से भड़की आग, 6 कर्मचारी झुलसे, कराया जाएगा एअरलिफ्ट- watch video | Fire in gunpowder in Ordnance Factory Khamaria, 6 employees scorched | Patrika News

आयुध निर्माणी खमरिया में बारूद की आग में झुलसे कर्मचारी नंदकिशोर सोनी को शुक्रवार सुबह एअरलिफ्ट कर मुंबई एम्स भेजा जाएगा इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है निर्माणी के महाप्रबंधक अशोक कुमार अस्पताल पहुंचकर नंदकिशोर की हालात की जानकारी ली उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों से बातचीत की और उनसे कहा कि कर्मचारी के इलाज के लिए और क्या बेहतर हो सकता है इस पर तय किया गया कि उसे मुंबई स्थित एम्स भेजा जाए

बताया गया है कि इस सेक्शन में वायुसेना के लिए 450 किलोग्राम के एरियल बम तैयार होते हैं। जिसके लिए बड़े पैमाने पर बारूद रखा हुआ था। उसी की फिलिंग के लिए बारूद को पिघलाने का काम चल रहा था। दोपहर ढाई बजे मेल्टिंग के पात्र में आग लग गई। बारूद के आग पकड़ लेने से तेज धमाका हुआ, जिससे फैक्ट्री में दहशत फैल गई। पिघला हुआ बारूद कर्मचारियों के शरीर पर उछल गया। वर्कर नंद किशोर सोनी पास थे, जिससे गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं, कर्मचारी करण आर्य, श्याम देव, विजय भलावी, अंकित तिवारी भी आग की चपेट में आ गए। कर्मचारी कालूराम आग से बचने के लिए सेक्शन से बाहर भागा तो गिरने से वह भी घायल हो गया।

45 प्रतिशत जला शरीर

पांच कर्मचारियों के बारूद की आग की चपेट में देखकर दूसरे कर्मचारियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। फायर सिस्टम चालू किया गया, लेकिन बारूद की आग आसानी से नही बुझी। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान नंदकिशोर को हुआ। उसकी पीठ, सिर के बाल, हाथ और शरीर के दूसरे हिस्से आग में बुरी तरह झुलस गए। चिकित्सकों का कहना है कि उसे 45 प्रतिशत बर्न इंज्युरी हुई है। उन्हें आज मुंबई एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा।

अस्पताल में भर्ती

आग मेे झुलसे कर्मचारियों को आयुध निर्माणी खमरिया अस्पताल में प्राथमिक इलाज के उपरांत निजी अस्पताल भेज दिया गया। तीन कर्मचारी महाकोशल अस्पताल और दो कर्मचारी मार्बल सिटी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। फैक्ट्री के संयुक्त महाप्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि आग की घटना में पांच कर्मचारियों को बर्न इंज्युरी हुई है। उनका इलाज निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है। एक कर्मचारी गिरने से घायल हुआ है, उसे ज्यादा गंभीर चोट नहीं है।

लगा पूरा सेक्शन जल जाएगा

आग से झुलसे कर्मचारी करन आर्या ने बताया कि दोपहर में साथियों के साथ काम कर रहा था। कुछ साथी बिल्डिंग के भीतर थे। अचानक भीतर से धुआं निकलते देखा। जब तक कुछ समझ पाता, आग भड़क गई। उस समय ऐसा लग रहा था जैसे पूरा सेक्शन आग के हवाले हो गया हो।

कर्मचारियों के मुताबिक फैक्ट्री के जिस फिलिंग-6 सेक्शन में आग लगी थी, उस सेक्शन में मेल्टर मशीन से बारूद को मिक्स करने के बाद पिघलाने का काम किया जाता है। पिघले हुए बारूद को ट्रे में रखते समय बारूद में आग लगी और हादसा हो गया।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News