आपको गलतफहमी हैं कि मैं सरकार हूं, मैं तो उड़ते हेलीकॉप्टर पर लटक गया: संयम लोढ़ा | MLA Sanyam lodha statement | Patrika News

103
आपको गलतफहमी हैं कि मैं सरकार हूं, मैं तो उड़ते हेलीकॉप्टर पर लटक गया: संयम लोढ़ा | MLA Sanyam lodha statement | Patrika News

आपको गलतफहमी हैं कि मैं सरकार हूं, मैं तो उड़ते हेलीकॉप्टर पर लटक गया: संयम लोढ़ा | MLA Sanyam lodha statement | Patrika News

कम वेतन पर ज्यादा लोग :
विधायक लोढ़ा ने कहा कि सरकारें ऐसा इसलिए करती है कि कम वेतन पर अधिक लोग उसे कार्य के लिए मिल जाते है। उन्होंने कहा कि जब लोककल्याण का दावा करने वाली सरकारें इस तरह का काम करने लग जाती है तो वह समाज के लिए खतरनाक एवं घातक साबित हो जाता है। विधायक ने कहा कि आज अनपढ़ बेरोजगार नहीं बल्कि पढा लिखा नौजवान बेरोजगार है। अब समय आ गया है कि इस प्रकार की परिपाटी को नए सिरे से समझने की आवश्यकता है। विधायक लोढ़ा ने संविदा कर्मियों से आह्वान किया कि जहां आपकों गलत दिखें उस पर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे उसका विरोध करें। मैं भी लोगों के हक के लिए कार्य करता हूं और जहां भी मुझे गलत दिखाई देता है उसका विरोध अवश्य करता हूं। विधायक लोढा ने कहा कि संविदा कर्मियों के नियमितिकरण की मांग तथा इस लडाई को लडऩे के लिए भी प्रतिबद्ध हूं। हम मिलकर सरकार पर दबाव बनाएंगे कि आपने चुनाव में वायदा किया है उसे पूरा करो। हम कोई भीख नहीं मांग रहे है,जिन वायदों पर आपने चुनाव लड़ा है और जो आपके घोषणा पत्र में है उस पर सवाल जवाब अवश्य करेंगे। साथ ही विधायक ने कहा कि आप सवाल उनसे भी करों जिन्होंने देश में २ करोड़ नौकरी देने, महंगाई को कम करने, डीजल और खाद्य के दाम करने का दावा कर सत्ता हासिल की थी।

संविदा कर्मियों के नियमितिकरण की बात स्पष्ट नहीं
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जसरापुर ने कहा कि वर्तमान में जो सरकार 1 लाख 10 हजार संविदा कर्मियों के लिए संविदा रूल्स 2022 लेकर आई है। यह रूल्स संविदा से संविदा में ही लेने के लिए सरकार ने बनाए। सरकार ने चुनाव में वादा नियमितीकरण का किया था। लेकिन इन संविदा सेवा नियमों में कहीं भी नियमितीकरण की बात का स्पष्टीकरण नहीं हो रहा है। उल्टा इन संविदा कार्मिकों का जो 15 साल से सरकार की सेवा अल्प मानदेय में कर रहे थे, इनका पुराना अनुभव भी इन नियमों के तहत शुन्य कर दिया गया है। सरकार को चाहिए तो यह था कि सरकार इनका मानदेय की जगह पे ग्रेड निर्धारित करती और इनको नियमित प्रक्रिया में डाल ती लेकिन सरकार ने पुन: संविदा से संविदा में ही डाल कर इनके साथ धोखा किया है। अब संविदा कर्मी है समझ नहीं पा रहे हैं कि वह इससे खुश हो या दुखी हो। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर दास वैष्णव धर्मजीत सिंह, जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ चुनाराम , जिला उपाध्यक्ष सिरोही शंकर सिंह राजपुरोहित, ब्लॉक अध्यक्ष आबूरोड लीला राम मेघवाल, प्रदेश सचिव ब्लॉक संयोजक शिवगंज के इंदर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत सिंहधए और प्रदेश मीडिया प्रभारी पूर्ण सिंह का बावजी सहित करीब 400 ग्राम पंचायत सहायकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News