आगरा हॉस्पिटल अग्निकांड: डेप्युटी सीएम के आदेश के बाद अस्पतालों के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई, 5 किए सील

127
आगरा हॉस्पिटल अग्निकांड:  डेप्युटी सीएम के आदेश के बाद अस्पतालों के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई, 5 किए सील

आगरा हॉस्पिटल अग्निकांड: डेप्युटी सीएम के आदेश के बाद अस्पतालों के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई, 5 किए सील

आगरा: राज मधुराज हॉस्पिटल में हुए भीषण अग्निकांड के बाद स्वास्थ विभाग हरकत में आया है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने 21 हॉस्पिटल्स का निरीक्षण किया। जिसमें पांच अस्पताल सील किए गए, सात को फायर सेफ्टी के इंतजाम पूरे करने के लिए निर्देश दिए और सात अन्य अस्पताल जिनके बेसमेंट में हॉस्पिटल चल रहे थे उन्हें दो दिन में सभी कार्य बंद करने की हिदायत दी हैं। इसके अलावा एक अस्पताल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। सीएमओ डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि कार्रवाई निरंतर जारी रहेंगी। जिन अस्पतालों में मानक पूरे नहीं हैं उन्हें बंद करवा दिया जायेगा।

शाहगंज क्षेत्र के नरीपुरा में आर मधुराज हॉस्पिटल में बुधवार सुबह तड़के आग लग गई। इस अग्निकांड में अस्पताल संचालक राजन सिंह उसकी बेटी शालू और बेटे ऋषि की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से प्रदेश भर में हड़कंप मच गया। डेप्युटी सीएम ब्रजेश पाठक ने आगरा मंडलायुक्त अमित गुप्ता को उन अस्पतालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जो कि बिना मानकों पर चल रहे हैं। इसी क्रम में सीएमओ ने आठ टीमें बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीएमओ ने बताया कि यमुना पार के पांच अस्पतालों को सील किया गया है।

अग्नि शमन विभाग ने सीएमओ को भेजी थी अस्पतालों की सूची
पिछले साल अपर मुख्य सचिव और संयुक्त निदेशक फायर सर्विस ने फायर सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों की सूची भेजी थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा का कहना है कि हॉस्पिटल की सूची भेजी थी। जिन्हें फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस दिया गया था, लेकिन सीएमओ से अपने स्तर से हास्पिटलों को व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश देने या संबंधित के लाइसेंस निरस्त करने को कहा था। स्वास्थ्य विभाग ने दो माह में हास्पिटलों के खिलाफ कोई कार्रवाई ही नहीं की। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा ने बताया कि हास्पिटलों का फायर सेफ्टी आडिट कर अग्निशमन उपायों की कमियां दूर करने के निर्देश दिए गए थे।

इन 52 हास्पिटलाें को दिए गए थे नोटिस
रवि हास्पिटल, दिल्ली गेट, ब्लोसम सुपर स्पेशलिटी स्पर्श मल्होत्रा हास्पिटल खंदारी, श्रीकृष्णा हास्पिटल, ट्रांस यमुना कालोनी, रश्मि मेडिकेयर सेंटर, कमला नगर मुगल रोड, गोयल सिटी हास्पिटल, ट्रांस यमुना कालोनी, पुरुषाेत्तम दास सावित्री देवी कैंसर हास्पिटल, एनएच टू सिकंदरा, एसआर हास्पिटल, नामनेर रोड, यशवंत हास्पिटल, न्यू आगरा, साकेत हास्पिटल, साकेत कालोनी, रामतेज हास्पिटल, विभव नगर ताजगंज,सफायर हास्पिटल,अजमेर रोड प्रतापपुरा चौराहा, जीवन ज्योति हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर।

सेक्टर एक आवास विकास कालोनी सिकंदरा, एपेक्स मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल, गल्ला मंडी के पास फिरोजाबाद, लोटस हास्पिटल, विनायक माल दीवानी चौराहा एमजी रोड, खुशी हास्पिटल, 100 फुटा रोड कालिंदी विहार, मंगलम हास्पिटल, मंजू नगर अनाज मंडी, सर्वोदय हास्पिटल, जी-11 कमला नगर, पर्ल्स हास्पिटल, जवाहर नगर लोहामंडी, चाहर हास्पिटल, अर्जुन नगर मेन रोड खेरिया मोड़, प्राइम नर्सिंग होम, गणेशपुरम ट्रांस यमुना कालोनी फेज-टू, चौहान हॉस्पिटल कालिंदी विहार,नेशनल हास्पिटल ट्रामा सेंटर, जेआर सिल्वर एस्टेट के पास सिकंदरा, कमला रावत हास्पिटल, एनएच-टू रुनकता, आयुष्मान हास्पिटल, बल्केश्वर नगर सिकंदरा-बोदला रोड, जावित्री देवी मेमोरियल हास्पिटल, अर्जुन नगर, शेखर हास्पिटल, सिरौली मोड़ धनौली जगनेर रोड, आगरा मेडिकल एंड कार्डियक रिसर्च सेेंटर प्रतापपुरा, जीजी मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, संजय प्लेस को भी नोटिस दिया गया था।

हेरिटेज हास्पिटल, तुलसी सिनेमा के पास बाइपास रोड, न्यू मां भगवती हास्पिटल, तुलसी सिनेमा के पास बाइपास रोड, देव आर्थाे स्पाइन एंड ट्रामा सेंटर तिरपाल कालोनी भगवान टाकीज, पंखुरी हास्पिटल यूनिट-टू, हेमा पेट्रोल पंप के सामने ईंट मंडी बोदला, सर्जरी ब्लाक एंड एलाइड स्पेशलिटी भवन, एसएन हास्पिटल, सचखंड हास्पिटल, निकट होली पब्लिक स्कूल, सिकंदरा, स्पंदन हेल्थ केयर हास्पिटल, नीरव निकुंज फेज-वन सिकंदरा, सद्भावना हास्पिटल, फ्रेंड्स पुरम एक्सटेंशन सिकंदरा, शिवदेवी हास्पिटल, एनएच-टू रुनकता सिकंदरा, जीवन ज्योति नर्सिंग होम, पश्चिमपुरी सिकंदरा, एचआर हास्पिटल, पदम कुंज बोदला-सिकंदरा रोड, सिकंदरा हास्पिटल, लक्ष्मी नगर सिकंदरा, आगरा मेडिसिटी हास्पिटल, आवास विकास कालोनी सिकंदरा, नीलकंठ हास्पिटल, बांके मौजा सिकंदरा, नेमिनाथ हास्पिटल, सुग्रीव कालोनी सिकंदरा, आरोग्य हास्पिटल, शशि नगर सिकंदरा, न्यू दिव्यांशी हास्पिटल, पदम कुंज सिकंदरा, सम्राट हास्पिटल, आनंद इंजीनियरिंग कालेज के सामने एनएच-टू रुनकता सिकंदरा, नवदीप हास्पिटल, शाहगंज, श्रीराम हास्पिटल, मानस नगर शाहगंज, गोयल हास्पिटल, मानस नगर शाहगंज, दीपक हास्पिटल, मानस नगर शाहगंज, अरुण चाइल्ड हास्पिटल हनुमान नगर शाहगंज भी शामिल थे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News