अवैध खनन के विरुद्ध विशेष अभियानः 397 एफआईआर दर्ज, 330 गिरफ्तार | Special drive against illegal mining: 397 FIRs registered, 330 arreste | Patrika News

8
अवैध खनन के विरुद्ध विशेष अभियानः 397 एफआईआर दर्ज, 330 गिरफ्तार | Special drive against illegal mining: 397 FIRs registered, 330 arreste | Patrika News

अवैध खनन के विरुद्ध विशेष अभियानः 397 एफआईआर दर्ज, 330 गिरफ्तार | Special drive against illegal mining: 397 FIRs registered, 330 arreste | News 4 Social


जयपुरPublished: Mar 29, 2023 03:04:09 pm

राजस्थान पुलिस की ओर से अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रदेशभर में अवैध खनन, अवैध निर्गमन और अवैध भंडारण के विरुद्ध चलाया जा रहे विशेष अभियान तहत 813 प्रकरण दर्ज किए गए है। इनमें 397 प्राथमिकी दर्ज कर 330 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

photo1680007183.jpg

जयपुर। राजस्थान पुलिस की ओर से अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रदेशभर में अवैध खनन, अवैध निर्गमन और अवैध भंडारण के विरुद्ध चलाया जा रहे विशेष अभियान तहत 813 प्रकरण दर्ज किए गए है। इनमें 397 प्राथमिकी दर्ज कर 330 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 633 ट्रैक्टर ट्रॉली, 273 डंपर टोला व ट्रक, 15 एचईएमएम मशीन एवं 33 अन्य मशीनों सहित अवैध भंडारण की गई 7472 टन खनिज की मात्रा भी जब्त की गई है।
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि जोधपुर रेंज में जोधपुर ग्रामीण, पाली, बाड़मेर, जालौर, सिरोही व जैसलमेर जिले में अवैध खनन के 10 व अवैध निर्गमन के 5 प्रकरण सहित 15 प्रकरण प्रकरण दर्ज किए गए। इन प्रकरणों में 8 एफआईआर दर्ज की गई और 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जोधपुर रेंज में 34 ट्रैक्टर ट्रॉली,18 डंपर ट्रोला व ट्रक 5 एचईएमएम मशीन व 1 अन्य मशीन जब्त की गई। साथ ही अवैध भंडारण में 434 टन खनिज की मात्रा भी जब्त की गई है।
जोधपुर आयुक्तालय में जा रहे डंपर ट्रक तथा 20 टन पत्थर किए गए। इसी प्रकार भरतपुर रेंज के भरतपुर, धौलपुर, करौली व सवाईमाधोपुर जिलों में अवैध खनन के 31 व अवैध निर्गमन के 136 प्रकरणों सहित 167 प्रकरणों में कार्रवाई की गई। इन प्रकरणों में 75 एफआईआर दर्ज कर 53 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। भरतपुर रेंज में 103 ट्रैक्टर ट्रॉली, 49 डंपर ट्रोला, ट्रक 3 एचईएमएम मशीन, 14 अन्य मशीनरी सहित अवैध भंडारण की गई 1965 खनिज की मात्रा जब्त की गई।
अजमेर रेंज के अजमेर, भीलवाड़ा व नागौर जिलों में अवैध खनन के 3, अवैध निर्गमन के 169 तथा अवैध भंडारण का एक प्रकरण सहित 173 प्रकरण दर्ज किए गए। इन प्रकरणों में 142 एफआईआर दर्ज की गई और 121 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। कोटा रेंज में अवैध निर्गमन के 75 व अवैध भंडारण के एक प्रकरण सहित 76 प्रकरण दर्ज किए गए । कोटा रेंज में 38 एफ आई आर दर्ज कर 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 80 ट्रैक्टर ट्रॉली, 18 डंपर ट्रोला व ट्रक सहित 663 टन खनिज जब्त किया गया। इसी प्रकार बीकानेर रेंज में अवैध खनन के 10 व अवैध निर्गमन के 137 प्रकरण सहित 147 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। बीकानेर रेंज में तीन एफ आई आर दर्ज कर 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 30 ट्रैक्टर ट्रॉली, 109 डंपर ट्रक, 3 एचईएमएम मशीन व 6 अन्य मशीनरी सहित कुल 148 वाहन व मशीन जब्त किए गए।।
उदयपुर रेंज में अवैध खनन के 5, अवैध निर्गमन के 65 व अवैध भंडारण के एक प्रकरण सहित 71 प्रकरण दर्ज किए गए। उदयपुर रेंज में 64 ट्रैक्टर ट्रॉली, 12 एफआईआर दर्ज कर 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 64 ट्रैक्टर ट्रॉली, 15 डंपर ट्रक, एक एचईएमएम मशीन व एक ट्रैक्टर मय कंप्रेशर मशीन सहित 81 वाहन व मशीन तथा 128 टन पत्थर,268 टन बजरी, 27 टन क्वार्ट्ज जब्त की गई।
जयपुर रेंज में अवैध खनन की रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई के तहत अवैध खनन के 13 व अवैध निर्गमन के 151 प्रकरण सहित कुल 164 प्रकरण दर्ज किए गए। जयपुर रेंज में 119 एफआईआर दर्ज कर 109 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 153 ट्रैक्टर ट्रॉली, 23 डंपर ट्रक एक एचईएमएम मशीन व तीन अन्य मशीनरी सहित कुल 180 वाहन व मशीन तथा 593 टन बजरी, 667 टन एवं 260 टन रोड़ी आदि जब्त किए गए।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News