अराजकता: शराबियों का अड्डा बना सम्राट चौक, सडक़ पर ही छलकाते हैं जाम | Chaos: Samrat Chowk became a den of alcoholics, jam spills on the road | Patrika News

175
अराजकता: शराबियों का अड्डा बना सम्राट चौक, सडक़ पर ही छलकाते हैं जाम | Chaos: Samrat Chowk became a den of alcoholics, jam spills on the road | Patrika News


अराजकता: शराबियों का अड्डा बना सम्राट चौक, सडक़ पर ही छलकाते हैं जाम | Chaos: Samrat Chowk became a den of alcoholics, jam spills on the road | Patrika News

सतनाPublished: Dec 05, 2022 09:02:40 pm

दिन ढलते ही लग जाता है शराबियों का जमघट
-शॉपिंग काम्प्लेक्स के बरामदे, हाथ ठेलों व सडक़ पर बैठकर पीने लगते हैं शराब
-आम लोगों का निकलना हो रहा मुश्किल, आये दिन बन रही विवाद की स्थिति

Chaos: Samrat Chowk became a den of alcoholics, jam spills on the road

Chaos: Samrat Chowk became a den of alcoholics, jam spills on the road

सीधी। शहर का सम्राट चौक शराबियों की धमाचौकड़ी से बदहाल है। यहां संचालित शासकीय देशी व विदेशी शराब की दुकान से शराब खरीदने के बाद लोग परिसर व सडक़, हाथ ठेले व शॉपिंग कांपलेक्स के बरामदों में ही जाम छलकाने लगते हैं, जिससे सामाजिक वातावरण दूषित हो रहा है। इसके साथ ही अक्सर शराबियों द्वारा यहां उत्पात शुरू कर दिया जाता है, जिससे विवाद की स्थिति भी निर्मित होने लगती है। शराबियों की धमाचौकड़ी से आम लोगों के साथ ही यहां के व्यापारी भी परेशान हैं। शहर का मुख्य चौराहा होने के कारण यहां सामान्य लोगों का भी जमघट रहता है, पास ही सब्जी मार्केट, टैक्सी स्टैंड व सिंगरौली तथा पटपरा मार्ग का चौक होने से यात्रियों की भी भीड़ देर शाम तक रहती है, जो शराबियों के धमाचौकड़ी व उत्पात से परेशान रहते हैं। कई बार शराबी ज्यादा शराब पीकर सडक़ में भी लुढक़ जाते हैं, जिससे वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। पुलिस द्वारा बीच-बीच में धमाचौकड़ी मचाने वाले शराबियों पर कार्रवाई तो होती है, लेकिन नियमित रूप से कार्रवाई न होने के कारण शराबियों के हौंसले बुलंद हैं, और उनकी धमाचौकड़ी पर विराम नहीं लग पा रहा है।
———–
सोनांचल बस स्टैंड में भी शराबियों की धमाचौकड़ी-
शराबियों की धमाचौकड़ी केवल सम्राट चौक में ही नहीं, बल्कि शहर के सोनांचल बस स्टैंड में भी मुसीबत का सवब बनी हुई है। यहां भी शासकीय देशी व विदेशी शराब की दुकान संचालन हो रहा है, रात्रि 8 बजे के बाद यहां लोग शराब क्रय करने के बाद परिसर में ही इधर-उधर जाम छलकाने लगते हैं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शराबी हाथ ठेलों, बस स्टैंड की कुर्सियों सहित अन्य स्थलों में शराबी खुले आम जाम छलकाते रहते हैं। वैसे तो सोनांचल बस स्टैंड में पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं, लेकिन इन शराबियों से पुलिस का कुछ खास मतलब नहीं रहता।
———–
की जाती है कार्रवाई-
सम्राट चौक व सोनांचल बस स्टैंड में शराबियों की धमा चौकड़ी पर बीच-बीच में कार्रवाई की जाती है, वहां पर पुलिस बल भी तैनात किया जाता है, दुकान के कारण यह स्थिति बन रही है, कार्रवाई नियमित की जाएगी, प्रयाश होगा की लोग यहां पर शराब न पिएं।
योगेश मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली
00000000000000000000



Source link