अमिताभ बच्चन का गालियों और ट्रोलर्स पर छलका दर्द, बोलें- ऐसी चीजें बोलते हैं जो बता नहीं सकता

49
अमिताभ बच्चन का गालियों और ट्रोलर्स पर छलका दर्द, बोलें- ऐसी चीजें बोलते हैं जो बता नहीं सकता


अमिताभ बच्चन का गालियों और ट्रोलर्स पर छलका दर्द, बोलें- ऐसी चीजें बोलते हैं जो बता नहीं सकता

अमिताभ बच्चन जब भी सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करते हैं या तस्वीर भी शेयर करते हैं तो कई बार वह ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं। कभी यूजर्स ने उन्हें गालियां दे देते हैं तो कभी बेहूदा बातें तक बोल जाते हैं। अमिताभ बच्चन को आज तक यह बात समझ नहीं आई कि आखिर ऐसा क्यों है? सोशल मीडिया को तो ऐसा प्लेटफॉर्म माना जाता है, जहां कोई भी अपने विचार स्वतंत्र रूप से रख सकता है। जो मन में आए लिख सकता है। लेकिन जब अमिताभ ऐसा करते हैं तो उन्हें खरी-खोटी सुनने को मिल जाती है। गालियां पड़ जाती हैं। इसी वजह से अमिताभ सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने से पहले कई बार सोचते हैं।

Amitabh Bachchan इस समय Kaun Banega Crorepati 14 होस्ट कर रहे हैं। शो के प्रीमियर एपिसोड में Aamir Khan मेहमान बनकर पहुंचे थे। इसी वजह से अमिताभ के साथ-साथ यूजर्स ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को भी लताड़ना शुरू कर दिया और बायकॉट की मांग करने लगे। सोशल मीडिया ने भले ही कुछ लोगों की किस्मत रातोंरात चमकाई हो, लेकिन अमिताभ बच्चन को तो भद्दी बातें और ताने ही सुनने को मिले हैं। उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के लेटेस्ट एपिसोड में इस बारे में बताया।

अमिताभ बच्चन ने बताया सोशल मीडिया पर कैसे हुई शुरुआत?

8 अगस्त को आए ‘केबीसी 14’ के एपिसोड में हॉट सीट पर जब मुंबई के कंटेस्टेंट समित शर्मा बैठे, तो अमिताभ ने उनसे पूछ लिया कि क्या वह सोशल मीडिया पर हैं? समित शर्मा, जोकि एक एड एजेंसी में कॉपी राइटर हैं, उन्होंने हां में इसका जवाब दिया। समित ने कहा कि जब भी उन्हें कोई नया आइडिया आता है तो वह सोशल मीडिया पर ब्लॉग के जरिए अपनी बात लिखते हैं। तब अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह भी ब्लॉग लिखते हैं। साथ ही बताया कि उनकी सोशल मीडिया पर कैसे शुरुआत हुई और लोग किस तरह उन्हें गालियां देते हैं।


KBC 14 New Rule: केबीसी में नया नियम, विनर्स को मोटी रकम के साथ मिलेगी चमचमाती कार, हटाई गई यह लाइफलाइन
अमिताभ बोले- लोगों ने गालियां दीं, भद्दे कमेंट किए
अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘कुछ साल पहले मैंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में सुना था। लोगों से पूछा कि यह क्या है? तो मुझे बताया कि आप जो लिखते हैं वो छप जाता है। मुझे ब्लॉगिंग के बारे में बताया गया तो हमने लिखना शुरू कर दिया। ब्लॉग बनाया और धीरे-धीरे लिखना शुरू किया तो जनता हमसे जुड़ने लगी। मुझे ये चीजें बिल्कुल भी समझ नहीं आतीं। फिर मैंने कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर दीं और अपने मन की बात लिखी, जिन पर ट्रोल हो गया। लोगों को वो बातें पसंद नहीं आईं। वो गालियां देने लगे और भद्दे कमेंट करने लगे। मैंने वो कमेंट पढ़े तो बहुत खराब महसूस हुआ। मुझे मालूम नहीं था कि ये लोग उन तस्वीरों पर भी कमेंट करते हैं, जो आप पोस्ट करते हैं। वो लिखते हैं, ‘क्या समझता है अपनेआप को।’ ये लोग और भी बहुत सी चीजें बोलते हैं, जो मैं बता भी नहीं सकता। कुछ भी पोस्ट करने से पहले मुझे बहुत सोचना पड़ता है।’


navbharat times -KBC 14 Highlights: अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट का पुराना कनेक्शन, टेलीकॉम से जुड़े इस सवाल पर फंसे दुलीचंद
समय मिलते ही ब्लॉग लिखते हैं अमिताभ
कंटेस्टेंट समित शर्मा ने जब अमिताभ बच्चन से Ef टर्म का मतलब पूछा तो मेगास्टर ने कहा कि इसका मतलब उनकी Extended family से है। उन्होंने अपने ब्लॉग में कुछ लोग जोड़े हैं जो नियमित रूप से उनका ब्लॉग पढ़ते हैं। इन्हें ही अमिताभ ने Ef का नाम दिया है। अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें जब भी वक्त मिलता है, ब्लॉग लिखते हैं। अब ‘केबीसी’ से छुट्टी मिलेगी तो वह घर जाकर ब्लॉग लिखेंगे और पढ़ेंगे।

इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन की फिल्मों की बात करें तो वह ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1’, ‘ऊंचाई’, ‘गुडबाय’, ‘गनपत’, ‘घूमर’, ‘प्रोजेक्ट के’ और ‘ब्टरफ्लाई’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।





Source link