अमरीका में जनरल बाजवा का राजनाथ सिंह जैसा भव्य स्वागत, भारत के लिए है कितनी चिंता की बात? | grand welcome to General Bajwa in America, Worry to India | Patrika News

124
अमरीका में जनरल बाजवा का राजनाथ सिंह जैसा भव्य स्वागत, भारत के लिए है कितनी चिंता की बात? | grand welcome to General Bajwa in America, Worry to India | Patrika News

अमरीका में जनरल बाजवा का राजनाथ सिंह जैसा भव्य स्वागत, भारत के लिए है कितनी चिंता की बात? | grand welcome to General Bajwa in America, Worry to India | Patrika News

फिर शुरू हो गया दशकों पुराना खेल अमरीका दशकों से भारत और रूस की दोस्‍ती के जवाब में पाकिस्‍तान के साथ रिश्‍ते मजबूत करने का खेल खेलता रहा है। बाइडन प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी अमेरिका अब भारत के दुश्‍मन को पालने में जुट गया है। अमेरिका ने केवल पाकिस्‍तान के लिए अपना खजाना खोल दिया है, बल्कि उसकी सेना को भी मजबूत कर रहा है। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के आमंत्रण पर पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा अमेरिका पहुंच गए हैं और आज पेंटागन में उनका भव्‍य स्‍वागत होगा।

राजनाथ सिंह की तरह से जनरल बाजवा का भव्‍य स्‍वागत
अमेरिकी रक्षामंत्री ऑस्टिन पेंटागन में जनरल बाजवा का ठीक उसी तरह से स्‍वागत करेंगे जैसे अप्रैल महीने में उन्‍होंने भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्‍वागत किया था और हाल में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का किया गया था। इसे Enhanced Honour Cordon कहा जाता है। इस तरह का स्‍वागत अमेरिका में केवल अमेरिकी राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति, अमेरिकी सेना के जनरल या फ्लैग ऑफिसर, अमेरिकी अधिकारियों के पोस्‍ट वाले विदेशी मेहमान और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यक्रमों में किया जाता है। इस दौरान पेंटागन की सीढ़ियों पर ही मेहमान का स्‍वागत किया जाता है।

बाइडन प्रशासन का भारत को बड़ा संदेश अमेरिकी रक्षामंत्री का भारत के रक्षामंत्री और पाकिस्‍तान में सबसे शक्तिशाली कहे जाने वाले सेना प्रमुख जनरल बाजवा दोनों के एक समान स्‍वागत को बाइडन प्रशासन के बड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक जनरल बाजवा अमेर‍िकी रक्षा मंत्री के अलावा नैशनल इंटेलिजेंस डायरेक्‍टर और खुफिया एजेंसी सीआईए के चीफ विल‍ियम बर्न्‍स से मुलाकात करेंगे। जनरल बाजवा के अमेरिकी विदेश मंत्री से भी अकेले में मुलाकात की चर्चा है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। जनरल बाजवा के साथ आईएसआई चीफ, चीफ ऑफ जनरल स्‍टॉफ और डीजी मिल‍िट्री ऑपरेशन भी साथ गए हैं।

भारत के खिलाफ ‘प्‍लान बी’ पर काम कर रहा है अमरीका साल 2019 के बाद यह पहली बार है कि कोई पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख अमेरिका के दौरे पर गया है। यह पूरा दौरा एक हफ्ते का बताया जा रहा है। जनरल बाजवा ने अमेरिकी प्रशासन के कई अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की है। विश्‍लेषकों का मानना है कि बाइडन प्रशासन के शुरुआती दिनों की तल्‍खी के बाद अब अमेरिका पाकिस्‍तान के साथ रिश्‍तों को फिर से मजबूत करने में जुट गया है। अमेरिका प्रमुख फोकस रक्षा और सुरक्षा संबंध है। विश्‍लेषकों का कहना है कि अमेरिका भारत और चीन को ध्‍यान में रखकर पाकिस्‍तान के साथ रिश्‍ते मजबूत कर रहा है।

भारत और रूस की बढ़ती दोस्‍ती को पसंद नहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अमरीका यूक्रेन युद्ध के बीच भारत और रूस की बढ़ती दोस्‍ती को पसंद नहीं कर रहा है। अमेरिका खुलेआम भारत को धमका भी चुका है। अमेरिकी दबाव के बाद भी भारत संयुक्‍त राष्‍ट्र में रूस के खिलाफ वोट नहीं कर रहा है। यही नहीं भारत लगातार रूस से तेल और हथियार खरीद रहा है। भारत-रूस की दोस्‍ती के बरकरार रहने के बाद अब चालबाज अमेरिका अपनी पुरानी फितरत पर उतर आया है और प्‍लान बी पर काम कर रहा है। अमेरिका अब भारत के शत्रु पाकिस्‍तान की मदद कर रहा है ताकि नई दिल्‍ली की दुखती रग पर हाथ रखा जा सके।

अमरीका की चाल भारत के लिए खतरे की घंटी अमेरिका पाकिस्‍तान के उस एफ-16 फाइटर जेट को आधुनिक बना रहा है जिसका इस्‍तेमाल उसने भारत के खिलाफ किया था। यही नहीं अमेरिका यह भी चाहता है कि पाकिस्‍तान पूरी तरह से चीन के खेमे में चला जाए। यही वजह है कि अब तक खुलकर भारत का साथ देने वाला अमरीका पाकिस्‍तान के साथ रिश्‍ते संतुलित करने में जुट गया है। अमरीका की यह चाल भारत के लिए खतरे की घंटी है, खासकर तब जब चीन के खिलाफ दोनों के बीच क्‍वॉड जैसे मंचों पर दोस्‍ती बहुत बढ़ती हुई दिख रही थी।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News