अब स्पोट्र्स एक्टिविटी को बढ़ावा देगी डेल्फिक कौंसिल | Now the delphic council will promote sports activities | Patrika News

83
अब स्पोट्र्स एक्टिविटी को बढ़ावा देगी डेल्फिक कौंसिल | Now the delphic council will promote sports activities | Patrika News

अब स्पोट्र्स एक्टिविटी को बढ़ावा देगी डेल्फिक कौंसिल | Now the delphic council will promote sports activities | Patrika News

। इंडियन डेल्फिक काउंसिल एंड इंटरनेशनल डेल्फिक काउंसिल के चेप्टर डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान का एक वर्ष पूरा होने पर इंटरनेशनल वेबिनार का शनिवार को आयोजन किया गया। काउंसिल के सचिव आईएएस शांतनु अग्रहारी ने बताया कि वर्ष 2023 में डेल्फिक नेशनल गेम्स का आयोजन किया जाएगा

जयपुर

Published: July 09, 2022 08:59:45 pm

डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान का एक साल पूरा
किया वेबिनार का आयोजन
अगले साल होगा डेल्फिक नेशनल गेम्स का आयोजन
डेल्फिक के स्टेट गेम्स की होगी शुरुआत
जयपुर, 9 जुलाई। इंडियन डेल्फिक काउंसिल एंड इंटरनेशनल डेल्फिक काउंसिल के चेप्टर डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान का एक वर्ष पूरा होने पर इंटरनेशनल वेबिनार का शनिवार को आयोजन किया गया। काउंसिल के सचिव आईएएस शांतनु अग्रहारी ने बताया कि वर्ष 2023 में डेल्फिक नेशनल गेम्स का आयोजन किया जाएगा और अगले साल जनवरी से डेल्फिक के स्टेट गेम्स की शुरुआत होगी। वेबिनार में वक्ताओं ने डेल्फिक की गतिविधियों को बढ़ाने पर चर्चा की।
डेल्फिक कौंसिल ऑफ राजस्थान की अध्यक्ष आईएएस श्रेया गुहा ने बताया कि कौंसिल द्वारा डेल्फिक डायलॉग की सीरीज डीसीआर -1-द रोड अहेड के तहत ऑनलाइन इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया। इंटरनेशनल डेल्फिक कौंसिल के अध्यक्ष जे. क्रिस्चियन बी क्रिश्च ने टेक्नोलॉजी और रिसर्च के जरिए डेल्फिक मूवमेंट को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए राजस्थान डेल्फिक काउंसिल की ओर से पिछले एक वर्ष में की गई गतिविधियों के लिए श्रेया गुहा,रमेश प्रसन्ना,जितेंद्र कुमार सोनी सहित राजस्थान टीम को साधुवाद दिया।
इससे पूर्व राजस्थान डेल्फिक काउंसिल की अध्यक्ष श्रेया गुहा ने अब तक की यात्रा का जिक्र किया जबकि महासचिव जितेंद्र कुमार ने अपने-अपने विचार रखते हुए डेल्फिक मूवमेंट की दिशा पर विस्तृत चर्चा की। महासचिव रमेश प्रसन्ना ने विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से युवाओं को मूवमेंट से जोडऩे पर जोर दिया। विधि सहायक रोबर्टा विलियम्स ने डेल्फिक मूवमेंट- बिल्डिंग एट न्यू होम पर उद्बोधन दिया जबकि इंडियन डेल्फिक कौंसिल के अध्यक्ष एनएन पांडेय, महासचिव शांतनु अग्रहरी ने भी अपने विचार रखे।
डेल्फिक कौंसिल ऑफ राजस्थान कि क्षिप्रा शर्मा ने अतिथियों का परिचय दिया जबकि कार्यकारी सदस्य फुरकान खान ने ओपन हाउस डिस्कशन का संचालन किया। गौरतलब है कि डेल्फिक कौंसिल ऑफ राजस्थान कला को प्रोत्साहित व संरक्षण करने में एक प्लेटफॉर्म की तरह कार्य कर रहा है जिससे न केवल विलुप्त होती कलाओं को आधार मिलेगा बल्कि नई पीढ़ी के लिए कला आधार सेतु भी बनेगा।

अब स्पोट्र्स एक्टिविटी को बढ़ावा देगी डेल्फिक कौंसिल

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News