अब चहक रहा हर चौराहा, शॉपिंग मॉल में भी रात एक बजे तक जारी है चहलकदमी | the shopping mall continues till one o’clock in the night. | Patrika News

113
अब चहक रहा हर चौराहा, शॉपिंग मॉल में भी रात एक बजे तक जारी है चहलकदमी | the shopping mall continues till one o’clock in the night. | Patrika News

अब चहक रहा हर चौराहा, शॉपिंग मॉल में भी रात एक बजे तक जारी है चहलकदमी | the shopping mall continues till one o’clock in the night. | Patrika News

नाइट इकोनॉमी के बूस्टर डोज देते हुए प्रशासन ने बीआरटीएस की दोनों ओर 100 मीटर के हिस्से को 24 घंटे चालू रखने का आदेश दिया है। धीरे-धीरे नाइट कल्चर आगे भी बढऩे लगा है। पत्रिका टीम ने शनिवार रात बीआरटीएस का स्कैन किया तो एक अलग ही रौनक नजर आई। बीआरटीएस का पूर्वी इलाका खासकर ज्यादा चहक रहा है। चूंकि इसी इलाके में मॉल, आइटी कंपनियांं संचालित होती है तो यहां अलग ही माहौल नजर आता है। शनिवार व रविवार रात तो उत्साह का माहौल रहता है, प्रमुख चौराहों पर पुलिस जवान भी गश्त करते हुए नजर आते है।

सबसे ज्यादा रोशन एमआइजी चौराहे है, यहां फूड जोन के कारण काफी भीड़ रहती है, इसमें अधिकांश युवा है। शनिवार-रविवार की रौनक अलग ही नजर आती है। चौराहे के दोनों और कैफे-नाश्ता पाइंट और बीआरटीएस के साइड की अधूरी सर्विस रोड इन लोगों का ठिकाना है। यहां पुलिसकर्मी भी तैनात रहते है। शुक्रवार तक रात 12.30 बजे दुकानें बंद हो रही थी लेकिन शनिवार से देर रात तक चालू रही। गीताभवन चौराहे का आसपास भी कैफे चालू रहे।

मॉल वाले हिस्से में ज्यादा भीड़
एमआइजी से विजयनगर चौराहे के बीच मॉल व शापिंग सेंटर का हिस्सा भी शनिवार देर रात तक रोशन रहा। यहां रात एक बजे एक मॉल भी आबाद था और अंदर काफी लोग नजर आ रहे थे। उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए ऑटो रिक्शा की भी लाइन लगी थी। पिछले हिस्से के पब-बार पुलिस ने बंद करवा दिए थे लेकिन युवा बीआरटीएस की सर्विस रोड पर चहलकदमी करते हुए नजर आ रहे थे।

भंवरकुआं के आसपास युवाओं की चहलकदमी
कॉलेज व होस्टल के दबाव वाले भंवरकुआं इलाके में रात 2 बजे तक युवा नजर आते है। यहांं उनके लिए कैफे-रेस्टोरेंट भी खुले रहे। होलकर कॉलेज के आसपास सर्विस रोड पर हरियाली के बीच काफी युुवा बैठकर आपस में बात करते रहे, हरियाली के बीच रात में चहलकदमी भी चल रही थी। आमतौर पर कुछ ही दुकानें रात तक चलती है कल रात 2 बजे तक यहां अच्छी खासी भीड़ थी और नाइट कल्चर की रौनक नजर आ रही थी।

रात में तैनात है निगमकर्मी, कोई समस्या है तो यहां बताए
बीआरटीएस पर अनूप नगर में नगर निगम ने कंट्रोल रूम खोल रखा है। रातभर यहां कर्मचारी तैनात रहते है, किसी को समस्या हो तो यहां संपर्क कर सकता है। कर्मचारी राजेंद्रसिंह भाटी के मुताबिक, व्यापारी दुकान का रजिस्ट्रेशन यहां करवा सकते है। वैसे यहां 4 रजिस्ट्रेशन ही हुए है, अधिकांश लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे है।

5 आइबस व 6 सिटी बसों की सुविधा, हर दिन 500 यात्री
नाइट कल्चर को बढ़ावा देेने प्रशासन सुरक्षित लोक परिवहन भी उपलब्ध करा रहा है। एआइसीटीएसएल ने बीआरटीएस पर रात 11 से सुबह 6 के बीच 5 आइबस 16 सितंबर से शुरू की है। मुख्य रूट से आने वाले लोगों के लिए 6 सिटी बस भी चला रहे है। 10 दिन में 3 हजार लोगों ने बसों का उपयोग किया। 23-24 सितंबर को हर दिन 500 यात्री बस में सवार हुए।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News