अचानक ब्रेक लगाने से तेज रफ्तार बाइक फिसली, दामाद की हुई मौत, तीन घायल | Speeding bike slipped due to sudden braking son-in-law died | Patrika News

53
अचानक ब्रेक लगाने से तेज रफ्तार बाइक फिसली, दामाद की हुई मौत, तीन घायल | Speeding bike slipped due to sudden braking son-in-law died | Patrika News


अचानक ब्रेक लगाने से तेज रफ्तार बाइक फिसली, दामाद की हुई मौत, तीन घायल | Speeding bike slipped due to sudden braking son-in-law died | Patrika News

झाड़ फूँक के इलाज के लिए ले जा रहे थे समीपवर्ती मध्य प्रदेश के जनपद सागर के अंतर्गत थाना बांदरी के ग्राम नेतना निवासी 25 वर्षीय वीरेंद्र यादव की पत्नी निधि को सांप ने काट लिया था। जिसका झाड़ फूंक से इलाज कराने टीकमगढ़ अंतर्गत बगाज माता मंदिर पर ले जाना था। जिसके लिए उसने अपनी ससुराल मध्य प्रदेश के समसापुर निवासी अपने चचेरे साले हेमराज यादव और सास सुशीला रानी को बुलाया था। जब वह रविवार को अपने घर से दो बाइकें लेकर निकला था। एक बाइक पर चचेरा भाई हेमराज अपनी बहन निधि को लेकर आगे निकल गया और वीरेंद्र यादव अपनी मोटरसाइकिल पर अपनी सास और अपने 6 वर्षीय मासूम बच्चे को लेकर पीछे से जा रहा था। अभी वह जनपद के थाना मदनपुर के पहाड़ी कला के कठा नाले के पास पहुंचा ही था, कि वहां पर सड़क पर ही आवारा छुट्टा जानवर घूम रहे थे, जिसे देखकर उसने मोटरसाइकिल पर से अपना नियंत्रण खो दिया और मोटरसाइकिल सीधा जाकर आवारा जानवरों से टकरा गई। जिस कारण बाइक सड़क पर गिर गई और घिसटते हुई चली गई।

यह भी पढ़ें – योगी सरकार की प्रत्येक परिवार को नौकरी देने की योजना सराहनीय: सांसद मेनका गांधी गंभीर रूप से घायल इस दुर्घटना में उसकी सास उसका बच्चा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में स्थानीय राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडावरा भेजा गया। जहां पर डॉक्टरी परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने वीरेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया दोनों ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया है। बताया गया है कि उधर उसकी पत्नी भी जिंदगी और मौत के बीच में झूल रही है एवं पति की मौत हो चुकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया और जांच में जुट गई है।





Source link