अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की हुई मौत, मनरेगा कार्य कर रहे चार मजदूर घायल | Two died and four injured due to Thunderstorm Lightening in Lalitpur | Patrika News

45


अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की हुई मौत, मनरेगा कार्य कर रहे चार मजदूर घायल | Two died and four injured due to Thunderstorm Lightening in Lalitpur | Patrika News

काल के गाल में समा गए ग्रामीण इन दिनों बरसात के मौसम के चलते आए दिन जनपद में आकाशीय बिजली की चमक के साथ बारिश हो रही है जिसके चलते आकाशीय बिजली तेज गड़गड़ाहट के साथ जनपद के कई स्थानों पर गिर चुकी है और जिसकी चपेट में आकर अब तक जनपद में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण काल के गाल में समा चुके हैं। हाल ही में मंगलवार को दोपहर से आसमान में काले घने बादल घिर आए और शाम तक तेज चमक के साथ बादलों में गड़गड़ाहट होती रही। इसी तेज गड़गड़ाहट के चलते थाना जखौरा के ग्राम लागौन और थाना गिरार के ग्राम धोर्री सागर में काम करते समय दो ग्रामीणों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से झुलस गए आनन-फानन में दोनों को ही स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां तैनात डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें – चीनी मिल घोटाला: सीबीआई की रडार पर Yogi सरकार के बड़े अफसर, मांगी जांच की अनुमति आर्थिक मदद की गुहार ग्राम लागौन निवासी राकेश पुत्र खुबसिंह लोधी मंगलवार को शाम करीब 5बजे उस समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जब वह अपने खेत पर कृषि संबंधी कार्य निपटा कर अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में अचानक बारिश होने लगी और वह नीम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया और उसी समय आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी और उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही मंगलवार को ही शाम करीब 3 बजे जब ग्राम धोर्री सागर के पास क़ुर्र्ट गांव में वन विभाग द्वारा मनरेगा के तहत बृक्षा रोपड़ कार्य के लिए मजदूरों से कार्य कराया जा रहा था। तभी गड्ढा खोदते समय अचानक पास में आकाशीय विजली आ गिरी। जिसकी चपेट में आने से मजदूरी के काम में लगे 23 बर्षीय दौलत पुत्र मुन्नालाल, 36 वर्षीय नंदलाल पुत्र सूखे रैकवार, 30 वर्षीय हरीराम पुत्र बारेलाल, 25 वर्षीय रघुवर पुत्र सूखे रैकवार तथा 25 वर्षीय गोलू पुत्र लाडले रैकवार झुलस गए। सभी मजदूरों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडावरा लाया गया जहां पर डॉक्टरी परीक्षण के बाद दौलत रैकवार को मृत घोषित कर दिया और सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है। इस मामले में अन्य ग्रामीणों और जिम्मेदार लोगों ने संबंधित राजस्व विभाग के लेखपाल एवं संबंधित थाना को सूचना देकर मामले से अवगत कराया। आकाशीय बिजली गिरने से काल के गाल में समाए दोनों ही परिवारों ने शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।





Source link