अगस्त क्रांति दिवस पर राजस्थान में जल क्रांति, ERCP के मुद्दे पर सांसद किरोड़ी लाल आज दौसा से जयपुर करेंगे कूच, घेरेंगे CM आवास

61
अगस्त क्रांति दिवस पर राजस्थान में जल क्रांति, ERCP के मुद्दे पर सांसद किरोड़ी लाल आज दौसा से जयपुर करेंगे कूच, घेरेंगे CM आवास

अगस्त क्रांति दिवस पर राजस्थान में जल क्रांति, ERCP के मुद्दे पर सांसद किरोड़ी लाल आज दौसा से जयपुर करेंगे कूच, घेरेंगे CM आवास

दौसा: पूर्वी राजस्थान में ईआरसीपी के मुद्दे पर राजनीतिक जंग जारी है। इसी क्रम में दौसा में 9 अगस्त को ईआरसीपी प्रोजेक्ट की मांग के लिए जलक्रांति कार्यक्रम जाना तय है। आज अगस्त क्रांति दिवस पर जल क्रांति रैली की शुरुआत दोपहर 2 बजे बाद होगी, जिसका नेतृत्व बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा करेंगे। दौसा के नांगल प्यारी वास में ईआरसीपी को लेकर जल क्रांति कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। आज कार्यक्रम में पहले सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद हजारों लोगों सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ जयपुर कूद कर सीएम निवास का घेराव करेंगे।

ये है प्रमुख मांगे
सांसद किरोडी लाल मीणा की ओर से इ जलक्रांति कार्यक्रम के माध्यम से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा तकनीकी खामियों को दूर करने की मांग की जा रही है। अब सांसद किरोड़ी मीणा का कहना है कि राज्य सरकार इस परियोजना के लिए मध्यप्रदेश सरकार से एनओसी लाए। साथ ही 75% जल निर्भरता का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार के पास भेजें। इसके अलावा दौसा सहित विभिन्न जिलों के छूटे हुए बांधों को भी इसमें जोड़ा जाए। इन सभी बिंदुओं को पूरा करके प्रस्ताव केंद्र सरकार तक भिजवाया जाए, ताकि इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित कार्रवाई जा सके।

आज शुरू होने वाली इस सभा से पहले बीते दिन सोमवार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा जिला प्रशासन ने समझाइश की। इस दौरान कलेक्ट्रेट में 4 घंटे वार्ता का दौर चला। जयपुर रेंज के आईजी उमेश चंद्र दत्ता, संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले, कलेक्टर कमर चौधरी और पुलिस अधीक्षक संजीव नैन की मौजूदगी में समझाइश की गई, लेकिन जल क्रांति को खत्म ना करने की बात पर सांसद मीणा अटे रहे। उन्होंने इस दौरान कहा कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाना प्रमुख मांग है। राज्य सरकार के माध्यम से ईआरसीपी में जो तकनीकी खामियां हैं उन्हें दूर करवाना की डिमांड है। लिहाजा दौसा से जयपुर जनसमूह के साथ कूच किया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह जानकारी दी है किपहले दौसा शहर में होकर कूच का रूट था, लेकिन मोहर्रम होने के चलते इस रूट को परिवर्तित किया गया है और अब दौसा बाईपास होते हुए जयपुर कूच किया जाएगा।

क्या है अगस्त क्रांति
बता दें कि 9 अगस्त 1946 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी। 9 अगस्त को ही अगस्त क्रांति की शुरुआत करके गांधी ने करो या मरो का नारा दिया था। इसी अगस्त क्रांति के चलते अंग्रेज भारत छोड़ने को मजबूर हुए थे। लिहाजा इसी तर्ज पर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा से जयपुर तक पहुंचने वाले जल क्रांति कार्यक्रम का ऐलान किया है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News