होली पर यात्रियों की बढ़ी परेशानी: ट्रेनों-बसों में भीड़; रोडवेज यात्री बोलें- परिवहन मंत्री के क्षेत्र के लिए ही बस नहीं मिल रही – Jaipur News h3>
ट्रेनों में जनरल डिब्बे खचाखच भरे नजर आए।
14 मार्च को देशभर में हर्षोल्लास से होली मनाई जाएगी। ऐसे में जो लोग अपने घर से दूर बाहर दूसरे शहरों में नौकरी कर रहे हैं, उनमें से अधिकांश लोग इस त्योहार पर अपने घर जाना चाहते हैं। ऐसे में रेलवे और बस स्टैंड पर भीड़ उमड़ पड़ी है। घर जाने वाले यात्रियों
.
होली के अवसर पर रेलवे और रोडवेज में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। मुजफ्फरनगर रूट पर कई ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा। कई ट्रेनों में विलंब से यात्री परेशान रहे। त्योहार के कारण यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। छुट्टियों के कारण लोग अपने गृह नगर की यात्रा कर रहे हैं। जिससे जयपुर के सिंधीकैंप पर भी होली के चलते भारी भीड़ नजर आई। टिकट विंडो पर लम्बी कतारे नजर आई।
सिंधीकैंप पर यात्रियों की लंबी कतारे नजर आई।
यात्री बोलें- परिवहन मंत्री के इलाकों में बस यात्रियों को परेशानी हो रही है
रोडवेज बसों में भी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए फेरे बढ़ाए गए। सिंधी कैंप पर मौजूद बस यात्री विशाल स्वामी ने बताया- सिंधी कैंप पर मालपुरा केकड़ी वाले रूट पर यात्री भार ज्यादा है। उन्होंने बताया कि यहां साढ़े पांच, पौने 6 और 6 बजे वाली बस त्योहार के समय भी नहीं है। जबकि यह इलाका परिवहन मंत्री का है और परिवहन मंत्री के इलाकों में बस यात्रियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया- वह मालपुरा के रहने वाले है। त्योहार पर सभी यात्रियों को जो रोडवेज पर निर्भर है उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रोडवेज से यात्रा करने सिंधीकैंप पहुंचे अमन ने बताया- त्योहार पर हालात ऐसे है कि एक घंटे से कतार में खड़े है, कोई बस नहीं आ रही है। लेकिन यहां कोई अधिकारी बताने वाला नहीं है। मैं रोज रोडवेज से ही यात्रा करता हूं। हमेशा रोडवेज के यही हालात होते है। त्योहार पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था होनी चाहिए थी, लोकन रूटीन बसों में भी कटौती की गई है।
वहीं निवाई जाने वाले यात्री् अंकित ने कहां कि आधे घंटे से यहां कोई बस नहीं मिली है। जहां देखो सवारियां नजर आएगी। लेकिन सवारियों को जिस रूट पर जाना है उस पर बस नहीं है।
यात्री भार के चलते जनरल डिब्बे में यात्री नीचे बैठे नजर आए। जनरल डिब्बे भरे नजर आए।
बसों-ट्रनों की संख्या बढ़ाई गई होली पर परिवहन निगम ने चालक, परिचालक के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की है। हर रूट पर बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। परिवहन निगम के प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि होली पर यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। आगरा क्षेत्र की 672 बसों को सड़कों पर उतारा गया है। सबसे अधिक बसें आगरा-दिल्ली रूट पर लगाई गई हैं। सामान्यतौर पर इस रूट पर प्रतिदिन 50 से 60 बसों का आवागमन होता है लेकिन होली पर इनकी संख्या लगभग दोगुनी कर दी गई है। होली तक लंबे रूट जयपुर, लखनऊ, कानपुर पर भी बसें बढ़ाई गई हैं। वहीं, होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों के साथ ही कुछ ट्रेनों का विस्तार भी किया गया है। नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर तक बढ़ाया गया है। इटावा-आगरा कैंट मेमू व आगरा कैंट-झांसी पैसेंजर को मथुरा तक बढ़ाया गया है। नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 से 17 मार्च तक ग्वालियर तक संचालित होगी।
लंबी दूरी वाली ट्रेनों में मारामारी
500 किमी तक की दूरी वाले यात्री एक दिन पहले निकल रहे हैं, जिससे ट्रेनों में 11 मार्च से सीटों की भारी मांग बढ़ गई है। रेलवे सूत्रों के अनुसार 11 से 17 मार्च तक ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। एपी एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा, सचखंड, उत्कल, पातालकोट, तेलंगाना, हीराकुंड, पंजाब मेल, छत्तीसगढ़, मुंबई राजधानी, बंगलूरू राजधानी जैसी अधिकांश ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिल रही हैं।
तत्काल टिकट का भी टोटा होली पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ने से जिन यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिली, वे तत्काल कोटे के सहारे हैं। यह कोटा यात्रा तिथि से एक दिन पहले खुलता है। हर साल की तरह इस बार भी यात्री होली स्पेशल ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।