होली पर आर्गेनिक रंग और इलेक्ट्रिक पिचकारी की धूम: आगरा में सज गए होली के लिए बाजार, मुखौटों और गुब्बारों की भी डिमांड – Agra News

7
होली पर आर्गेनिक रंग और इलेक्ट्रिक पिचकारी की धूम:  आगरा में सज गए होली के लिए बाजार, मुखौटों और गुब्बारों की भी डिमांड – Agra News

होली पर आर्गेनिक रंग और इलेक्ट्रिक पिचकारी की धूम: आगरा में सज गए होली के लिए बाजार, मुखौटों और गुब्बारों की भी डिमांड – Agra News

हर्बल रंगों की सबसे ज्यादा मांग है

आगरा में होली का त्‍योहार नजदीक आते ही बाजार पूरी तरह सज गए हैं। बाजार में इस साल इलेक्ट्रिक पिचकारी और आर्गेनिक रंगों की सबसे ज्यादा डिमांड है। दुकानों पर गुलाल और पिचकारी के साथ होली के अन्य सामानों की खरीदारी के लिए भीड़ लगने लगी है। बच्चों के लिए

.

रावतपाड़ा, लुहार गली, जौहरी बाजार में पिचकारी और रंग की 30 से 40 दुकानें हैं। लुहार गली में रंग विक्रेता चंदन भाई ने बताया कि इस साल सिर्फ आर्गेनिक और हर्बल रंगों की डिमांड है। सामान्य तरह के रंग लोग बहुत कम खरीद रहे हैं। 100 रुपये के पैकेट से इनकी कीमत शुरू होती है। इसके साथ ही इस साल बाजार में रंग के टैंक आए हैं। जो प्रैशर से रंग छोड़ते हैं। इनकी कीमत इनके साइज के आधार पर है। छोटे टैंक की कीमत 750 रुपये तक है। तो वहीं बड़े टैंक 4-5 हजार रुपये की कीमत तक है।

बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर पिचकारी बच्चों के लिए मछली, गन, डोरेमोन, बेनटेन की पिचकारी भी हैं। वहीं, बड़े लोगों के लिए बाजार में एक लीटर से लेकर 20 लीटर के टैंक वाली भी पिचकारी उपलब्ध हैं। पिछले सालों की तरह इस साल भी बाजार में मेंढक, स्पाइडरमैन, गुड़िया, पावर रेंजर्स, मिक्की माउस पिचकारी लुभा रही हैं। इस बार पिछले साल की तुलना में पिचकारियों के दामों में लगभग 20 फीसद की बढ़ोत्तरी है।

इलेक्ट्रिक पिचकारी बच्चों को काफी पसंद आ रही है

15 मिनट की चार्जिंग पर चलती है पिचकारी बाजार में पिचकारी इस साल इलेक्ट्रिक पिचकारी की डिमांड सबसे ज्यादा है। पिचकारी विक्रेता शरद ने बताया कि पुरानी पिचकारियों के डिजाइन अब बच्चे नहीं मांगते। इनकी कीमत 300 से 1400 रुपये तक की है। गन की आवाज निकलती है। 15 मिनट चार्जिंग में एक से डेढ़ घंटे तक चलती है। लुहार गली में पिचकारी विक्रेता भोलू ने बताया कि इलेक्ट्रिक पिचकारी को बच्चे सबसे ज्यादा ले रहे हैं।

ये भी हैं बाजार में पिचकारी

  • गन पिचकारी 10 रुपये
  • एक लीटर प्रेशर गन 180 रुपये
  • 20 लीटर प्रेशन टैंक गन 500 रुपये
  • वोदका बोतल पिचकारी 50 रुपये
  • बीयर बोतल पिचकारी 50 रुपये
  • मछली पिचकारी छोटी 11 रुपये

मुखौटों की बहुत मांग है

मुखौटों की भी है मांग

लुहार गली में मुखौटा विक्रेता वंश ने बताया कि 30 रुपये दर्जन के हिसाब से थोक में मुखौटे मिल रहे हैं। बच्चे कार्टून करेक्टर और हनुमान जी के मुखौटे मांगते हैं। इसके अलावा नकली दाढ़ी मूंछ भी बिकते हैं। गुब्बारे थोक में 5 रुपये के पैकेट से शुरूआत होती है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News