होम्योपैथिक डॉक्टरों की उपेक्षा का आरोप: समस्तीपुर में शिखर सम्मेलन, मांग और अधिकार के लिए संगठित होने का आह्वान – Samastipur News

0
होम्योपैथिक डॉक्टरों की उपेक्षा का आरोप:  समस्तीपुर में शिखर सम्मेलन, मांग और अधिकार के लिए संगठित होने का आह्वान – Samastipur News
Advertising
Advertising

होम्योपैथिक डॉक्टरों की उपेक्षा का आरोप: समस्तीपुर में शिखर सम्मेलन, मांग और अधिकार के लिए संगठित होने का आह्वान – Samastipur News

बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किए गए होम्योपैथिक डॉक्टर

Advertising

समस्तीपुर में होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले रविवार को जिले के होम्योपैथिक डॉक्टरों का शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन के जरिए जुटे डॉक्टरों ने सरकार पर होम्योपैथिक डॉक्टरों की उपेक्षा का आरोप लगाया।

.

Advertising

शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. एके गुप्ता ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष डॉ. एके गुप्ता के अलावा कोषाध्यक्ष डॉक्टर एके झा, सचिव डॉक्टर बीके सिंह उपाध्यक्ष डॉ. प्रमोद गिरी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की।

डॉक्टर एके गुप्ता ने कहा कि सरकार ने होम्योपैथिक डॉक्टरों की बहाली की है, लेकिन उसका उपयोग अंग्रेजी डॉक्टरों के रूप में किया जा रहा है। सरकार आज तक होम्योपैथिक दवाओं का सही से आपूर्ति नहीं कर पाई है, जिसे होम्योपैथिक डॉक्टर अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर लोगों ने होम्योपैथिक डॉक्टर को संगठित होने का आह्वान किया, ताकि अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष कर आंदोलन शुरू किया जा सके।

शिखर सम्मेलन के दौरान अतिथि।

Advertising

होम्योपैथिक डॉक्टरों की कम वैकेंसी निकलती है

उपाध्यक्ष डॉ. प्रमोद गिरी ने कहा कि सरकार लगातार होम्योपैथिक डॉक्टरों की उपेक्षा कर रही है। 10 अप्रैल को हैनीमेन जयंती सरकार मनाती थी। जिस कारण संगठन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था। शिखर सम्मेलन से आज जिले भर के होम्योपैथिक डॉक्टर का जुटान हुआ है और लोगों से अपनी मांग और अधिकार के लिए संगठित होने का आह्वान किया गया है। ‌

उन्होंने कहा की होम्योपैथिक डॉक्टरों की कम वैकेंसी निकलती है अगर वैकेंसी निकलती भी है तो उसे रद्द कर दिया जाता है। कुछ हॉस्पिटलों में होम्योपैथिक डॉक्टरों की बहाली की गई है लेकिन उसका उपयोग अंग्रेजी के डॉक्टर के रूप में किया जा रहा है।

Advertising

कार्यक्रम में शामिल होम्योपैथिक डॉक्टर।

बेहतर सेवा देने वाले डॉक्टर को किया गया सम्मानित

मौके पर संगठन की ओर से जिले में बेहतर काम करने वाले होम्योपैथिक डॉक्टर को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मान पाने वालों में डॉ मुन्नी, डॉक्टर नीति प्रभा, डॉ. प्रीति प्रसाद, डॉ. बीके चौहान, डॉ. एमके श्रीवास्तव, डॉक्टर शैलेश कुमार आदि शामिल है। ‌

कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद ज्ञापन संगठन के सचिव डॉ बीके सिंह ने किया। जबकि मौके पर डॉक्टर नील कमल, डॉ. मीरा कुमारी, डॉक्टर सीमा कुमारी, डॉक्टर अविनाश कुमार, डॉ. सुनील कुमार भारती, डॉक्टर अशर्फी सिंह, डॉक्टर शैलेश कुमार, डॉ. बीके चौहान, डॉ. सरवन शाह, डॉक्टर शिव रत्न, डॉ. राजकुमार आदि बड़ी संख्या जिले भर के होम्योपैथिक डॉक्टर ने इस सम्मेलन में भाग लिया और एकता का प्रदर्शन किया।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising