हैवी VFX के चलते आगे बढ़ी थी ‘आदिपुरुष’, ‘जवान’ और ‘एनिमल’ की रिलीज टलने से बिगड़ा रिलीज कैलेंडर
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की रिलीज डेट पहले 12 जनवरी 2024 घोषित की गई थी। लेकिन हाल ही में लॉन्च किए गए फिल्म के टीजर में निर्माताओं ने इस फिल्म को साल 2024 में रिलीज करने की बात कही है, लेकिन इसकी रिलीज डेट घोषित नहीं की है। ऐसे में, यही माना जा रहा है कि यह फिल्म अब अगले साल 12 जनवरी की बजाय किसी और रिलीज डेट पर आएगी। इससे पहले इस फिल्म के इसी साल अक्टूबर में आने की भी चर्चा थी। फिल्म दुनिया के जानकारों की मानें, तो हॉलीवुड की देखादेखी आजकल बॉलिवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक की फिल्मों में हैवी वीएफएक्स का इस्तेमाल हो रहा है। ज्यादातर निर्माता फिल्म की घोषणा करते वक्त उसकी रिलीज डेट घोषित कर देते हैं, लेकिन अमूमन वीएफएक्स में उन्हें उम्मीद से ज्यादा वक्त लग जाता है, जिसके चलते फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ जाती है। पिछले दिनों ‘आदिपुरुष’, ‘एनिमल’, ‘जवान’, ‘टाइगर 3’ व ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी बड़े बजट की फिल्मों की रिलीज डेट निर्माताओं को वीएफएक्स का काम पूरा नहीं हो पाने की वजह से आगे बढ़ाना पड़ा।
‘जवान’ के चलते मची खलबली
प्रभास की पिछले महीने रिलीज हुई महत्वाकांक्षी फिल्म आदिपुरुष को हालांकि बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट बदलने से कई फिल्मों को नुकसान उठाना पड़ा। पहले यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसे जून में पोस्टपोन किया गया। इसके चलते अजय देवगन की मैदान और आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 जैसी फिल्मों को पोस्टपोन होना पड़ा। इसी तरह शाहरुख खान की जवान को पहले 2 जून को रिलीज होना था, लेकिन आखिरी वक्त पर इसे 7 सितंबर के लिए पोस्टपोन कर दिया गया। जवान के चलते जून के महीने में कोई दूसरी बड़ी बड़ी बॉलिवुड फिल्म रिलीज नहीं हुई। दरअसल, किंग खान ने रिलीज से कुछ ही हफ्तों पहले जवान को पोस्टपोन किया, तो कोई दूसरा निर्माता इस डेट पर अपनी बड़े बजट की फिल्म रिलीज नहीं कर पाया। वहीं जवान के सितंबर में जाने से पहले से वहां मौजूद फुकरे 3 और योद्धा जैसी फिल्मों के निर्माताओं को अपनी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी। फिल्मी दुनिया के जानकार कहते हैं कि अमूमन मीडियम बजट फिल्मों के निर्माता किसी बड़ी फिल्म के एक हफ्ते पहले और दो-तीन हफ्ते बाद तक अपनी फिल्म रिलीज करने से बचते हैं। ऐसे में, अगर बड़ी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ती है, तो फिर से रिलीज डेट तय करने में उन्हें काफी परेशानी आती है।
‘एनिमल’ ने बिगाड़ा शेड्यूल
रणबीर कपूर की एनिमल पहले इस साल 11 अगस्त को रिलीज होनी थी। लेकिन अब यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी, जिसके चलते फुकरे 3 के निर्माताओं को एक बार फिर अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलनी होगी। बता दें कि फुकरे 3 पहले ही जवान के चलते पोस्टपोन हो चुकी है। वहीं फिल्म बवाल के निर्माताओं ने इसे दो बाद पोस्टपोन करके सीधे ओटीटी पर ही रिलीज कर दिया। इससे पहले सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 पहले इस साल ईद पर रिलीज होनी थी। लेकिन फिर इसका वीएफएक्स का पूरा नहीं होने चलते निर्माताओं ने इसे दिवाली के लिए पोस्टपोन कर दिया। लेकिन इसके चलते रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट जुलाई के लिए पोस्टपोन हो गई। वहीं सलमान ने ईद पर अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को रिलीज किया। फिल्म दुनिया के जानकारों की अगर मानें, तो बड़े बजट की फिल्मों के वीएफएक्स का काम लेट होने के चलते मीडियम बजट की फिल्मों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मीडियम फिल्मों के निर्माता पहले से ही बड़ी फिल्मों से बचाकर अपनी फिल्मों की रिलीज डेट घोषित करते हैं, लेकिन जब कोई बड़ी फिल्म पोस्टपोन होती है, तो मीडियम फिल्मों के निर्माताओं को फिर से अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदलनी पड़ती है। इस तरह बड़ी फिल्मों के बार बार पोस्टपोन होने के चलते फिल्मों का रिलीज कैलेंडर काफी प्रभावित हो रहा है।
ये फिल्में VFX के चलते हुईं लेट
आदिपुरुष
रिलीज डेट : 16 जून
पहले : 12 जनवरी
जवान
रिलीज डेट : 7 सितंबर
पहले : 2 जून
टाइगर 3
रिलीज डेट : 10 नवंबर
पहले : 21 अप्रैल
एनिमल
रिलीज डेट : 1 दिसंबर
पहले : 11 अगस्त
कल्कि 2898 AD (प्रोजेक्ट K)
रिलीज डेट : ?
पहले : अक्टूबर 2023
बाद में : जनवरी 2024
इनका बिगड़ गया शेड्यूल
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
रिलीज डेट : 28 जुलाई
पहले : 11 फरवरी
बाद में : 28 अप्रैल
बवाल
रिलीज डेट : 21 जुलाई ओटीटी पर
पहले : 7 अप्रैल
बाद में : 6 अक्टूबर
ड्रीम गर्ल 2
रिलीज डेट : 25 अगस्त
पहले : 29 जून
बाद में : 23 जून
फिर : 7 जुलाई
फुकरे 3
रिलीज डेट : ?
पहले : 7 सितंबर
बाद में : 1 दिसंबर
योद्धा
रिलीज डेट : 15 दिसंबर
पहले : 7 जुलाई
बाद में : 15 सितंबर
‘जवान’ के चलते मची खलबली
प्रभास की पिछले महीने रिलीज हुई महत्वाकांक्षी फिल्म आदिपुरुष को हालांकि बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट बदलने से कई फिल्मों को नुकसान उठाना पड़ा। पहले यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसे जून में पोस्टपोन किया गया। इसके चलते अजय देवगन की मैदान और आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 जैसी फिल्मों को पोस्टपोन होना पड़ा। इसी तरह शाहरुख खान की जवान को पहले 2 जून को रिलीज होना था, लेकिन आखिरी वक्त पर इसे 7 सितंबर के लिए पोस्टपोन कर दिया गया। जवान के चलते जून के महीने में कोई दूसरी बड़ी बड़ी बॉलिवुड फिल्म रिलीज नहीं हुई। दरअसल, किंग खान ने रिलीज से कुछ ही हफ्तों पहले जवान को पोस्टपोन किया, तो कोई दूसरा निर्माता इस डेट पर अपनी बड़े बजट की फिल्म रिलीज नहीं कर पाया। वहीं जवान के सितंबर में जाने से पहले से वहां मौजूद फुकरे 3 और योद्धा जैसी फिल्मों के निर्माताओं को अपनी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी। फिल्मी दुनिया के जानकार कहते हैं कि अमूमन मीडियम बजट फिल्मों के निर्माता किसी बड़ी फिल्म के एक हफ्ते पहले और दो-तीन हफ्ते बाद तक अपनी फिल्म रिलीज करने से बचते हैं। ऐसे में, अगर बड़ी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ती है, तो फिर से रिलीज डेट तय करने में उन्हें काफी परेशानी आती है।
‘एनिमल’ ने बिगाड़ा शेड्यूल
रणबीर कपूर की एनिमल पहले इस साल 11 अगस्त को रिलीज होनी थी। लेकिन अब यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी, जिसके चलते फुकरे 3 के निर्माताओं को एक बार फिर अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलनी होगी। बता दें कि फुकरे 3 पहले ही जवान के चलते पोस्टपोन हो चुकी है। वहीं फिल्म बवाल के निर्माताओं ने इसे दो बाद पोस्टपोन करके सीधे ओटीटी पर ही रिलीज कर दिया। इससे पहले सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 पहले इस साल ईद पर रिलीज होनी थी। लेकिन फिर इसका वीएफएक्स का पूरा नहीं होने चलते निर्माताओं ने इसे दिवाली के लिए पोस्टपोन कर दिया। लेकिन इसके चलते रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट जुलाई के लिए पोस्टपोन हो गई। वहीं सलमान ने ईद पर अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को रिलीज किया। फिल्म दुनिया के जानकारों की अगर मानें, तो बड़े बजट की फिल्मों के वीएफएक्स का काम लेट होने के चलते मीडियम बजट की फिल्मों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मीडियम फिल्मों के निर्माता पहले से ही बड़ी फिल्मों से बचाकर अपनी फिल्मों की रिलीज डेट घोषित करते हैं, लेकिन जब कोई बड़ी फिल्म पोस्टपोन होती है, तो मीडियम फिल्मों के निर्माताओं को फिर से अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदलनी पड़ती है। इस तरह बड़ी फिल्मों के बार बार पोस्टपोन होने के चलते फिल्मों का रिलीज कैलेंडर काफी प्रभावित हो रहा है।
ये फिल्में VFX के चलते हुईं लेट
आदिपुरुष
रिलीज डेट : 16 जून
पहले : 12 जनवरी
जवान
रिलीज डेट : 7 सितंबर
पहले : 2 जून
टाइगर 3
रिलीज डेट : 10 नवंबर
पहले : 21 अप्रैल
एनिमल
रिलीज डेट : 1 दिसंबर
पहले : 11 अगस्त
कल्कि 2898 AD (प्रोजेक्ट K)
रिलीज डेट : ?
पहले : अक्टूबर 2023
बाद में : जनवरी 2024
इनका बिगड़ गया शेड्यूल
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
रिलीज डेट : 28 जुलाई
पहले : 11 फरवरी
बाद में : 28 अप्रैल
बवाल
रिलीज डेट : 21 जुलाई ओटीटी पर
पहले : 7 अप्रैल
बाद में : 6 अक्टूबर
ड्रीम गर्ल 2
रिलीज डेट : 25 अगस्त
पहले : 29 जून
बाद में : 23 जून
फिर : 7 जुलाई
फुकरे 3
रिलीज डेट : ?
पहले : 7 सितंबर
बाद में : 1 दिसंबर
योद्धा
रिलीज डेट : 15 दिसंबर
पहले : 7 जुलाई
बाद में : 15 सितंबर