हैपीनेस इंडेक्‍स में भारत का 136वां स्‍थान, राहुल गांधी ने कसा तंज- नफरत के सूचकांक में जल्‍द टॉप पर होंगे

165
हैपीनेस इंडेक्‍स में भारत का 136वां स्‍थान, राहुल गांधी ने कसा तंज- नफरत के सूचकांक में जल्‍द टॉप पर होंगे
Advertising
Advertising

हैपीनेस इंडेक्‍स में भारत का 136वां स्‍थान, राहुल गांधी ने कसा तंज- नफरत के सूचकांक में जल्‍द टॉप पर होंगे

World Happiness Report 2022: संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट में लगातार पांचवें साल फिनलैंड दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की रैंकिंग में सबसे ऊपर है। बेशक भारत की रैकिंग में सुधार हुआ है। लेकिन, वह अब भी बहुत नीचे है। वर्ल्ड हैपीनेस इंडेक्स (World Happiness Index) में शामिल कुल 146 देशों में वह 136वें पायदान पर है। पिछले साल के मुकाबले भारत की रैकिंग (Happiness Ranking) में तीन पायदान का सुधार हुआ है। हमसे नीचे जिम्‍बाब्‍वे, रवांडा और अफगानिस्‍तान जैसे देश हैं। इस सूचकांक में पाकिस्‍तान भी हमसे ऊपर 121वें स्‍थान पर है। रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तंज कसा। उन्‍होंने कहा कि ‘नफरत और गुस्‍से’ के चार्ट में जल्‍द हम टॉप पर हो सकते हैं। कांग्रेस नेता ने हंगर रैंक (Hunger Rank) और फ्रीडम रैंक (Freedom Rank) का भी जिक्र किया।

द कश्‍मीर फाइल्‍स: ठाठ से पीएम आवास आया, मुस्‍कुराते हुए फोटो खिंचाई… हत्‍यारे यासीन मलिक की पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ वो मुलाकात

वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट के 10वें एडिशन के अनुसार, इस साल के इंडेक्स में कुल 146 देशों को स्थान दिया गया था। यह रिपोर्ट 18 मार्च को जारी हुई थी। यूनाइटेड नेशन्‍स सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्‍यूशंस नेटवर्क ( United Nations Sustainable Development Solutions Network) इस रिपोर्ट को प्रकाशित करता है। इसमें खुशी के एहसास, जीडीपी के लेवल, जीवन प्रत्याशा, जीवन विकल्प चुनने की आजादी, उदारता और भ्रष्टाचार की धारणा जैसे कारकों पर रैंक दी जाती है।

report
Advertising

इस साल की हैपीनेस रैंकिंग में भारत 3 पायदान ऊपर चढ़ा है। पिछली बार की रिपोर्ट में वह 139वें पायदान पर था। खुशहाल देशों की लिस्‍ट में फिनलैंड टॉप पर है। इसके बाद डेनमार्क, आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और नीदरलैंड्स का नंबर है। सबसे निचले पायदान पर अफगानिस्‍तान है। फिर लेबनान, रवांडा बोत्‍सवाना और लेसोथो हैं।

Advertising

इस रिपोर्ट ने विपक्ष को सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया। रिपोर्ट आने के बाद राहुल गांधी ने ट्विट किया। उन्‍होंने रिपोर्ट का जिक्र करते हुए लिखा, ‘हंगर रैंक 101, फ्रीडम रैंक 119, हैपीनेस रैंक 136… जल्‍द हेट और एंगर (नफरत और गुस्‍से) के चार्टों में हम टॉप पर हो सकते हैं।’ उन्‍होंने अपने ट्विट के साथ वर्ल्‍ड हैपीनेस रिपोर्ट 2022 का चार्ट भी शेयर किया।

Happiness Index and Rahul Gandhi



Source link

Advertising