हैदरी दल का सदस्य छात्र से करता था कुकर्म: मदरसे में कर रहा है हाफिज की पढ़ाई, नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म की मिली 40 वीडियो – Bareilly News

1
हैदरी दल का सदस्य छात्र से करता था कुकर्म:  मदरसे में कर रहा है हाफिज की पढ़ाई, नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म की मिली 40 वीडियो – Bareilly News
Advertising
Advertising

हैदरी दल का सदस्य छात्र से करता था कुकर्म: मदरसे में कर रहा है हाफिज की पढ़ाई, नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म की मिली 40 वीडियो – Bareilly News

पुलिस की गिरफ्त में खड़ा आरोपी नबी हसन

Advertising

बरेली में हैदरी दल के रोज नए नए खुलासे हो रहे है। ताजा मामला फरीदपुर का है जहां हैदरी दल के सदस्य ने अपने ही साथी को धोखा दिया। उसने अपने साथी के मोबाइल नंबर से हैदरी दल 25 के नाम से इंस्ट्रा अकाउंट बनाया। जब इस बात की जानकारी उसके साथी को हुई तो उसन

.

Advertising

इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर पोस्ट की जाती है भड़काऊ वीडियो

बरेली के थाना फरीदपुर में रहकर दीनी तालीम हासिल कर रहे युवक ने अपने साथी पर उसके मोबाइल नंबर का धोखे से प्रयोग करके हैदरी दल 25 बरेली नाम का इंस्ट्राग्राम अकाउंट बना दिया। जिसके बाद उस अकाउंट के जरिए धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट व कमेंट लोगों को भेज गए। इस अकाउंट के जरिए जिहाद फैलाने और मुस्लिम युवतियों के निकाह के लिए चंदा इक्कठा करने के लिए प्रचार प्रसार किया गया।

13 साल के छात्र के साथ करता था कुकर्म

Advertising

20 साल का आरोपी नबी हसन मदरसे में रहकर हाफिज की पढ़ाई कर रहा है। उसी मदरसे में 13 साल का एक छात्र भी पढ़ाई कर रहा है। नबी हसन करीब डेढ़ साल से उस छात्र को हवस का शिकार बना रहा था। पुलिस ने उसके मोबाइल से छात्र की 40 अश्लील वीडियो बरामद की है। पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस गैंग से जुड़े और लोगों की भी तलाश कर रही है।

मोहम्मद जीशान की ओर से दर्ज हुआ मुकदमा

फरीदपुर में रहकर दीनी तालीम हासिल कर रहे मोहम्मद जीशान पुत्र नन्हा निवासी ककराही थाना लहरपुर जिला सीतापुर ने फरीदपुर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि पीपलथरा थाना फरीदपुर निवासी नबी हसन पुत्र शकील अहमद काफी दिनों से उसके साथ रहकर दीनी तालीम हासिल कर रहा है। इसी दौरान नबी हसन ने धोखे से मोहम्मद जीशान का मोबाइल लेकर उसके फोन नंबर से अपने फोन में एक इंस्टाग्राम आईडी ओटीपी लेकर बना ली जिसे वह हैदरी दल 25 बरेली नाम से संचालित करता आ रहा है। नबी हसन धोखे से बनाये गये सोशल मीडिया अकाउंट से समाज में धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट और कमेंट भेज कर लोगों में गलत प्रचार कर रहा है। शिकायत के बाद फरीदपुर पुलिस तुरंत एक्शन में आई। प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।

Advertising

गांधी उद्यान में युवतियों से अभद्रता के बाद सुर्खियों में आया था हैदरी दल

दरअसल हैदरी दल उस वक्त सुर्खियों में आया था जब गांधी उद्यान में हैदरी दल के कुछ लोगों ने मुस्लिम युवतियों के साथ अभद्रता की थी और उनके वीडियो बनाकर इंट्राग्राम पर अपलोड कर दिए थे। जिसके बाद वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई थी। पुलिस इस मामले में अब तक 4 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। जबकि आज एक और युवक को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी साउथ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हैदरी दल के सदस्य नबी हसन को गिरफ्तार करने में फरीदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नबी हसन ने हैदरी दल 25 के नाम से जो इंस्ट्राग्राम अकाउंट बनाया है उसमें वो भड़काऊ वीडियो शेयर करता था। उसने मदरसे के एक छात्र से कुकर्म भी किया है। उसके मोबाइल से बच्चे के साथ कुकर्म के 40 वीडियो मिले है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising