हेड कॉन्स्टेबल के घर से 5 लाख के गहने चोरी: रतलाम में खिड़की तोड़कर घुसे चोर; ड्यूटी से लौटने पर अंदर से बंद मिला दरवाजा – Ratlam News

3
हेड कॉन्स्टेबल के घर से 5 लाख के गहने चोरी:  रतलाम में खिड़की तोड़कर घुसे चोर; ड्यूटी से लौटने पर अंदर से बंद मिला दरवाजा – Ratlam News
Advertising
Advertising

हेड कॉन्स्टेबल के घर से 5 लाख के गहने चोरी: रतलाम में खिड़की तोड़कर घुसे चोर; ड्यूटी से लौटने पर अंदर से बंद मिला दरवाजा – Ratlam News

रतलाम में हेड कॉन्स्टेबल के घर से 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण समेत 50 हजार रुपए की चोरी हो गई। हेड कॉन्स्टेबल नाइट में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। पत्नी व बच्चे इंदौर छुट्‌टी मनाने गए हुए थे। जिस बिल्डिंग में चोरी हुई है उस परिसर में 8 से 10 बिल्ड

Advertising

.

शहर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। चोर पुलिस से एक कदम आगे चल रहे है।

Advertising

इस बार चोरी की घटना कनेरी रोड स्थित पुलिस लाइन में बनी H बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले हेड कॉन्स्टेबल नीलेश पाठक के घर में हुई। नीलेश शहर के स्टेशन रोड थाने की सालाखेड़ी चौकी में पदस्थ है। चोर शुक्रवार रात घर के पीछे खिड़की की ग्रिल तोड़ घुसे। घर के अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया।

घर के कमरे की खिड़की की लोहे की ग्रिल तोड़ बदमाश घुसे।

अंदर से दरवाजा था बंद हेड कॉन्स्टेबल शुक्रवार रात 10.30 बजे घर से फोरलेन पर पेट्रोलिंग की ड्यूटी पर गए थे। घर पर कोई नहीं था। पत्नी इंदौर गई थी। शनिवार सुबह करीब 8 बजे वह लौटे। ताला खोला, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था। शंका होने पर उन्होंने अपार्टमेंट के पीछे जाकर देखा। घर के पीछे की खिड़की ग्रिल टूटी दिखी। पड़ोसी की बॉलकनी से अपने घर में पहुंचकर दरवाजा अंदर से खोला। चोरी की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।

Advertising

ग्रिल तोड़ अंदर घुसे बदमाश ग्रिल तोड़कर घर में घुसे और मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर अलमारी में रखे नकदी 50 हजार रुपए समेत सहित करीब 5 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। सूचना मिलने पर दीनदयाल नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर सहित साइबर सेल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के अलावा डॉग स्क्वॉड मौके पर जांच करने पहुंचा।

पुलिस क्वार्टर की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने हेड कॉन्सेटबल के घर में हाथ किया साफ।

इंदौर से लौटी पत्नी हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी व बच्चे इंदौर में छुट्‌टी मनाने गए थे। चोरी की सूचना पर वह भी दोपहर में रतलाम पहुंची। पत्नी के आने के बाद पता चला कि अलमारी में रखे नगदी करीब 50 हजार रुपए समेत सोने के तीन मंगलसूत्र, सोने की एक चेन, सोने की एक अंगूठी, चांदी की ज्वेलरी, चांदी के बर्तन, चांदी के तीन ब्रेसलेट, चांदी की तीन चेन, 15 जोड़ी चांदी की बिछियां समेत अन्य आभूषण चुराकर ले गए हैं।

Advertising

चोरी गए सोने-चांदी के आभूषणों की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक की बताई है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising