हिस्ट्रीशीटर और रोहित गोदारा के बीच फिरौती की बातचीत: पैनड्राइव में मिली कुचामन के व्यापारियों को धमकी देने की पूरी प्लानिंग, पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट – Kuchaman City News h3>
कुचामन में पांच व्यापारियों से करोड़ों रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस की ओर से कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट सामने आई है। ये चार्जशीट व्यापारियों ने कोर्ट से हासिल की है।
.
इस चार्जशीट में सामने आया है- पुलिस ने जांच के दौरान लॉरेंस गैंग के गुर्गे सफीक और रोहित गोदारा के बीच हुई डील ऑडियो रिकॉर्डिंग है जो कि एक पैन ड्राइव में है। इस ऑडियो में फिरौती की योजना, व्यापारियों की जानकारी और धमकी देने की साजिश की पूरी प्लानिंग की रिकॉर्डिंग है। इसमें रोहित गोदारा और सफीक लोकल बोली में बातचीत कर रहे हैं।
पढ़िए, सफीक और रोहित गोदारा के बातचीत-
सफीक खान- एक को नाम है रामचंद्रका, हेल्लो, रोहित- रुपया कितना मांगना है आपण, सफीक खान- आपण डिमांड तो 5 की करनी है 2 तक आपा न दे देसी बो बन्दो, रोहित- ठीक है काम धंधो के है।
सफीक खान- खान पर बैठया कर भूखंड, दुनिया भर का बाहर का अठ मजा ही मिली है, पूरी प्रोपर्टियां का, नगरपालिका की सेटिंग का र सारा।
रोहित- ईया है टेंशन मत लो, आपणा राज में कोई मजा कोनी ले सक, मजा वे ही लेसी जका आपणा सु मिलार चालसी, नहीं तो टेंशन मत लो रोड पर ला देवा बिन, और बता देवा लाथे,
सफीक खान- वी टाईम, बि टाईम तो माख काई (आवाज साफ नहीं) बि टाईम तो, लेकिन भो खाता में आया पछ यो सारो उल्टो हुगों, लेकिन ईकन फोन जासी न
रोहित- हां, आपण लिये तो, हां आपण लिये तो घनु छोटो सो क है बठा भाई हां,
सफीक खान- फोन जासी न एक फोन जासी न जणा सगला हंगबा लाग जाई।
रोहित- हां, हां.
सफीक खान- काम आपा न ईयान को करनु है जको सांप भी मर जाय और लाठी भी न टूटे। आदमी न पहले ही टेकल करणु है जको शांति बनी रह जाय, रोहित- सुणो मारी बात, एक तो भो करणु है दुसरो कुन है।
सफीक: दूसरो ओ थाक दुश्मन थोड़ी है चेयरमैन।
रोहित- क्या, क्या हुआ,
सफीक खान- चेयरमैन दुश्मन थोडी है आसिफ,
रोहित- ना, ना, टच में कोनी, कुचामन क मान कोई कोनी, एक टच म है, लेकिन चेयरमैन कोनी
सफीक खान- चेयरमैन है जको नगरपालिका के पास कम से कम 10-20, ज्यादा नहीं तो कम से कम 2-3 नगरपालिका.. (आवाज साफ नही) जमीन दाबी है फर्जी, अच्छया पिसा है,
रोहित- ठीक है,
सफीक खान- ऐ सब पिसा देई, इसके अलावा 5, 2-4 जणा और है म छोरा न लगाय रखया हूं जो ए काम कर न (आवाज साफ नहीं),
रोहित- एक काम करो थे जाणो जणा तो भेजो, मेरी बात सुणो, आपण कुचामन म तो है बे जका ईया मानो सबसु ज्यादा रिपया वालो घाईज, सबसु ज्यादा,
सफीक खान- हां, हां, बताय रयो हूं न मतलब,
रोहित- कुचामन तो चालों म आज ही ध्यान दियो कुचामन पहली बार ही फोन करयो, आइन्दा. ध्यान ही कोनी दियो, ईतो टाईम ही कोनी मिल्यो, कुचामन वाला पेली करा, और कोई डिटेल है तो
सफीक खान- टच म रेवो आप, टच म रेवो न, काम आपा वो के न….. (आवाज साफ नहीं) आनंदपाल जी क साथ काम करयो म तो, बो केय न सांप भी मर जातो और लाठी भी कोनी टुटती, कोई चिज भी उजागर कोनी हुती, धमकी सु बेठ बाली,
रोहित- बिल्कुल, आपा साग हा, कोई दिक्कत कोनी, थे हन एक तो डिटेल थे थार हिसाब चु कबाड लिज्यो, कल शाम तक फोन करू तो और डिटेल ले लियो, हाथो हाथ दो ही दिन म करू काम।
सफीक खान- बिल्कुल, बिल्कुल म भेजु और आंकी सारी कमजोरी थाकन म भेजु, थान काई नस दबाणी है, थान तो फोन को काम करणु है बाकि आ को सारो काम मत ही हूं ज्यासी,
रोहित- सुणो, सुणो मेरी बात, थे म्हान है न पेली सेंड कर दिज्यो सारी चिज,
सफीक खान- बिल्कुल, बिल्कुल काल करू में थान,
रोहित- हर एक है न और भी डिटेल आपण है न कही की, चाहे जयपुर, राजस्थान चाहे बाहर की कही की हो ना
सफीक खान- बिल्कुल ल्यो, बिल्कुल ल्यो थे, और भी मिली, एक बार आपा एक-दो को गुम म्हारी बात सुणो आपा एक-दो काम करा न तो बिक बाद म डिटेल देवा, थे तो खुद ही घाप जावों आ म्हारी गांरटी है,
रोहित- ठीक है चलो।
——-
जानिए, क्या है पूरा मामला नवंबर 2024 में राजस्थान के कुचामन के पांच व्यापारियों को विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी गई थी। इन कॉल्स में गैंगस्टर रोहित गोदारा ने व्यापारियों से दो से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और चार आरोपियों को सूरत के एक टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया।
गैंग को जानकारी पहुंचाता था हिस्ट्रीशीटर सफीक
जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपियों ने ही रोहित गोदारा को कुचामन के व्यापारियों की जानकारी दी थी। इस मामले में मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सफीक खान के जिम टाउन स्थित ऑफिस से एक पेन ड्राइव बरामद हुई, जिसमें सफीक और रोहित गोदारा के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड थी। इस ऑडियो में फिरौती की पूरी साजिश का खुलासा हुआ।
चार आरोपी गिरफ्तार, तीन को जमानत पुलिस ने सफीक, सरफराज, शोएब और फहीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि, सफीक खान को छोड़कर बाकी तीनों आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके हैं।
फरवरी 2025 में फिर मिली धमकी इस मामले के बाद भी फरवरी 2025 में दो व्यापारियों को फिर से रोहित गोदारा के नाम से धमकी मिली, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस इस नए मामले की भी जांच कर रही है और गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है।